Golbol App क्या है, Golbol App इस्तेमाल कैसे करें, Download

क्या आप भी Internet पर लिखने के लिए Background Editing Software ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम इस लेख की मदद से जानेंगे Golbol App Kya Hai और Golbol App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Golbol App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Golbol App में Account कैसे बनाए, Golbol App के फायदे, Golbol App Download कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Golbol App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Golbol App Kya Hai
Golbol App एक Background Editing App है जिसका इस्तेमाल करके आप यहाँ पर उपलब्ध Background Templets पर English/ Hindi में लिखी शायरियां Add कर सकते हैं. आप अपना Content लिखने के लिए यहाँ से कोई भी फोटो Select कर सकते हैं. इसके बाद आप उसपर Content लिखकर उसे किसी भी Social Media Platform पर Share कर सकते हैं.
आप इन Content को इस App में Share करके पैसे भी कमा सकते है. इस App को Indian FB के नाम से जाना जाता है. इसके अब तक 5+ लाख से ज्यादा Downloads हो चुके हैं. आप इस App में आपका Page बनाकर रोज़ उसपर नए नए Content Share कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहाँ पर नए दोस्त बनाकर उनसे बातें कर सकते हैं.
Golbol App Me Account Kaise Banaye
Golbol App में आपको Account बनाने के कोई जरुरत नहीं है. आप यहाँ बिना किसी Login/ SignUp के इसमें Enter करके Editng कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इस Platform का इस्तेमाल करके Popular होना चाहते हैं, तो आप यहाँ आपके Google/ Facebook ID की मदद से Login कर सकते हैं.
इसके अलावा आप यहाँ पर आपके Number से OTP Verification कराकर आपका Account बना सकते हैं. OTP Verify होते ही आप इस App के Home Page पर चले जाते हैं.
- ShareChat App क्या है, ShareChat से पैसे कैसे कमाए, Download
- YoYo App क्या है, योयो App कैसे चलाते हैं, Download
Golbol App Use Kaise Kare
Golbol App के Home Screen पर आपको कई सारे Free Frame इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं. इसके साथ ही आपको यहाँ पर बाकी लोगों के Posts भी देखने को मिल जाते हैं. इस App में बिना Login के Enter करने पर यहाँ पर आपका Guest Account बना दिया जाता है.
अगर आप यहाँ पर दिखाए जाने वाले Posts को Follow, Like, Comment उत्यादि करना चाहते हैं, तो आपको यहाँ Account बनाना अनिवार्य है. आप Golbol App में New Frame, Background, Contrast इत्यादि Add कर सकते हैं. Trending सेक्शन में आप अपने मन चाही Category के Posts, Shayri, Love, Joke Etc. देख सकते हैं.
आप इस App में आपके दोस्तों को Invite कर सकते हैं, कांटेक्ट Sync कर सकते हैं, Trending पोस्ट Search कर सकते हैं इत्यादि. आप इस App में Frames के साथ या बिना इस्तेमाल किए Posts बना सकते हैं.
- My Oppo App क्या है, My Oppo App इस्तेमाल कैसे करें, Rewards
- POP App क्या है, POP App इस्तेमाल कैसे करें, Download
Golbol App Ke Fayde
1. यह App कूल फोटो Frames का उपयोग करके अपनी तस्वीरों को कूल बनाने में हमारी मदद करता है.
2. इस App की मदद से आप आपकी Photo को Beautiful, फ़ैशन और Magic Filter से जोड़ सकते है.
3. आप आपके मित्रों को यहाँ जोड़ भी सकते है साथ ही उनके बनाये हुए Posts को Like तथा Follow भी कर सकते है.
4. इस App पर किसी भी तरह की नए Frames या Dost के जुड़ने पर आपको अलर्ट Notification भेजा जाता है.
5. इस App के इस्तेमाल से आप Editing Skills बढ़ा सकते है साथ ही इसका फायदा उठा के पैसे भी कम सकते है.
6. आप इस App के फोटो फ्रेम्स को आप WhatsApp Status, DP, FB इत्यादि पर पोस्ट कर सकते है.
7. आप इसमें Good Morning, Good Night के साथ ही Fastival Wish की पोस्ट बना सकते है.
8. आप इसमें आप Jokes, Whatsapp Status, Memes, News को Download कर सकते हैं.
9. इस App की एक में आप दैनिक राशिफल और सर्वश्रेष्ठ ज्योतिष फोटो फ्रेम का लाभ उठा सकते है.
10. इसमें आप ढेरों Hindi Shyari, Love Shayri, Romantic Shayri, Breakup Shayri इत्यादि Available हैं.
11. इस App में ब्यूटी टिप्स, होम मेकअप और फैशन ट्रिक्स के व्हाट्सएप स्टेटस भी उपलब्ध होते है.
- Helo App क्या है, हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download
- How To Create Wishing Website, Wishing Script से पैसे कैसे कमाए
Golbol App Download Kaise Kare
आप नीचे दिए Button पर Click करके Golbol App डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा आप निचे दिए Steps को Follow करके Golbol App Download कर सकते हैं.
- सबसे पहले Play Store ऐप ओपन कर लें.
- इसके बाद Search पर Click करके Golbol लिखें.
- अब आपके सामने Golbol App आ जाएगा. आप Install Button पर Click करके Download कर सकते हैं.
- यह App Download होने के बाद Automatically Install भी हो जाता है.
- Gaga App क्या है, Gaga App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Likee App क्या है, Likee App इस्तेमाल कैसे करें, Login, Download
App Name: | Golbol App |
App Size: | 45 MB |
Developer: | Golbol LLC |
Release Date: | Mar-2012 |
- NM App क्या है, NM App Use कैसे करें, Download
- Gaga Lite App क्या है, Gaga Lite Use कैसे करें, Download
- Damini App क्या है, दामिनी ऐप पहले से कैसे सावधान करता है
इस App से आप किसी भी तरह की Picture Editing बिना किसी ज्यादा एडिटिंग Skills के बना सकते है.
हाँ, हम Golbol पे बनाये हुए पोस्ट को किसी भी अन्य सोशल मीडिया पे पोस्ट कर सकते है.
एक App में आप Contact Sync कर के आपके सभी दोस्तों को Add तथा Follow कर सकते है.
Golbol App का उपयोग करके आप फोटो Editing, Shayri, Event Messages इत्यादि Share कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहाँ पर पैसे भी कमा सकते हैं.
आशा करते हैं आपको Golbol App Kya Hai और Golbol App Istemal Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.