Paytm For Business क्या है, पेटीएम बिज़नेस Account कैसे बनाए

Paytm Business Kya Hai और Paytm Business Account Kaise Banaye

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Paytm Business Kya Hai और Paytm Business Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Paytm Business से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Paytm Business से पैसे कैसे निकाले, Paytm Business Account की Limit, Paytm Business Account Delete कैसे करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Paytm Business क्या है पढ़ने से………

PayTm Business Kya Hai

Paytm For Business App एक प्रकार का Merchant Account है जिसका इस्तेमाल कर कोई भी दूकान वाले Online Gateway के माध्यम से Payment Accept कर सकते हैं. आसान भाषा में अगर आप एक दूकानदार हैं और आप Offline Payment के साथ साथ Online Payment Accept करने की सुविधा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप Paytm Business में आपका Bank Account Attach कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

आम तौर पर Normal Paytm User को एक दिन कम से कम ₹15,000 से ₹20,000 रूपए तक की धनराशि Transfer करने की Limit मिलती है. लेकिन अगर Paytm का Business Account इस्तेमाल करते हैं तो आप एक दिन ₹50,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक की धनराशि Transfer कर सकते हैं. इस App का इस्तेमाल कर आप किसी से भी आपका QR Code Scan करा कर Payment Accept कर सकते हैं.

Paytm Business App की सबसे ख़ास बात है की यह छोटे व्यापारियों से Settelment Charges भी नहीं लेता है. आप इसे Direct आपके Paytm Payments Bank या किसी भी Other Linked Bank Account में भेज सकते हैं. Paytm Business आपको QR Code के साथ साथ Sound Box, EID Machine इत्यादि जैसी सुविधाएँ भी देता है. आप इन Machines की मदद से User से Direct Card अथवा Tap to Pay सुविधा से Payment ले सकते हैं.

Paytm Business Download Kaise Kare

Paytm Business App हर तरह के Android अथवा IOS Devices के लिए उपलब्ध है. आप इस App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

Paytm Business Account Kaise Banaye

Paytm Business Account बनाने के लिए निचे दिए Steps को Follow करें:

Total Time: 4 minutes

Create New Account

इस App को Open करते ही आपसे Login अथवा Signup का पूछा जाता है.
आप यहाँ पर अपने Normal Paytm Account का Mobile Number अथवा Password Enter करके Login कर सकते हैं.
अगर आपका Paytm पर Account नहीं है तो आप Create New Paytm Account पर Click कर आगे बढ़ सकते हैं.

Add Details

इसके बाद आपको यहाँ पर आपका Name, Email ID, Mobile Number, Aadhaar Card अथवा PAN Card Details भरना होता है.

Enter Your Business Details

इसके बाद आपको यहाँ पर आपके Business से जुड़ी Details Enter करनी होती है. जैसे की: Business का Name, आपके Business का Display Name, आपके Business का Type, Category, PAN Number, Location इत्यादि.

Paytm for Business App Installation

Add Bank Details

इसके बाद आपको आपके Business से Paymnet लेने के लिए Bank Details की जानकारी भरनी होती है. जैसे की: Bank Account Number, IFSC Code इत्यादि इसके बाद Add Bank Button पर Click करना होता है.

Paytm Business Account Created Successfully!!

इसके बाद आपके सामने Merchant Account का QR Code Show होने लग जाता है. आप इसे Printout निकाल कर इस्तेमाल सकते हैं. अगर आपका Business एक Fixed Location से संचालित किया जाता है तो इस QR का Hard Pad आपके Location पर भेज दिया जाता है.Paytm business app installation

Paytm Business Se Paise Kaise Nikale

Paytm Business से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Login करें. आपको यहाँ पर Direct Payments अथवा Settelment का Option देखने को मिल जाता है. Settelment Section में जो भी Bank आपके Account से Attached होता है उसमें Instant Settelment हो जाती है. इसके बाद आप आपके Bank से पैसे निकाल सकते हैं.

Paytm Business Account Delete Kaise Kare

Paytm Business Account Delete करने के लिए सबसे पहले App Open करें. यहाँ पर Top में आपको Merchant Settings देखने को मिल जाता है. इसपर Click करते ही आपको Business Profile का Option देखने को मिल जाता है. यहाँ पर सबसे Last Option Deactivate My Business Profile पर Click कर आप आपका Account बंद कर सकते हैं.

Paytm Business Ka Customer Care Number

Paytm का Business Number: 01204440440 है.

Paytm Merchant Account Charges

जब तक आप प्रतिदिन का ₹50,000 या उससे ज़्यादा की धनराशि नहीं कमाने लगते हैं, Paytm Merchant Account इस्तेमाल करने के कोई भी Extra Charges नहीं हैं.

आशा करते हैं आपको Paytm Business Kya Hai और Paytm Business Account Kaise Banaye Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Fiverr Se Paise Kaise Kamaye और Fiverr Par Account Kaise Banaye

Fiverr से पैसे कैसे कमाए, Fiverr पर Account कैसे बनाए, तरीके

Make Money
cpm cpc ctr cpa kya hota hai

CPM, CPC, CTR, CPA क्या होता है पूरी जानकारी

Make Money
Table of Content कैसे Create करते हैं और Table of Content कैसे बनाएं

Automatic Table Of Content कैसे Create करते हैं पूरी जानकारी

WordPressHow to Guide
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (23)
प्रदीप जैन says:

सर में काफी समय से यह ऐप्प यूज कर रहा हु ।में यह जानकारी चाहता हु की इस ऐप्प से पेमेंट भेज भी सकते है क्या ओर कैसे

    Abhi mujhe ye confirm nhi hai ki India me sabhi users ke liye payment option add kiya hai ya nhi .. lekin kuch countries me iska trail chal raha hai.

Prakash says:

मेरी बैंक में पैसे कब ट्रांसफर होंगे plZ rpy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *