VPN Master क्या है, VPN Master कैसे Use करें, Download,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे VPN Master Kya Hai और VPN Master Kaise Use Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको VPN Master से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: VPN Master Download कैसे करें, VPN Master पर Account कैसे बनाए, VPN Master के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article VPN Master क्या है के बारे में पढ़ने से…

VPN Master Kya Hai

VPN Master, Free VPN सुविधा देने वाला App है जिसकी मदद से हम Unlimited VPN Proxy का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके साथ ही हम उन Sites को भी Visit कर सकते हैं, जो हमारे देश में Blocked हैं. इसकी मदद से हम अपने Physical Device का Real Location छुपा सकते हैं, Open/ Free WIFI Network में सुरक्षित रह सकते हैं एवं किसी भी देश के Apps/ Games/ Website को कहीं से भी Access कर सकते हैं इत्यादि.

VPN Master Internet पर Websurfing करने का एक Best Platform है, यह पब्लिक Network में हमारे Data को Hackers इत्यादि लोगों से बचाता है. यह हमारे द्वारा भेजे गए Server Request को Encrypted फॉर्म में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है. इसमें बाकी के Nodes के लिए बस Destination Address उपलब्ध होता है.

VPN Master Kaise Use Kare

VPN Master App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेम्माल करने के लिए आपके Smartphone का एंड्राइड Version 4.2+ या उस से उपर का होना अनिवार्य है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए अगर आप Wifi सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो ही आप इसका पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.

इस App Open करते ही आपको यहाँ कुछ Terms एवं Conditions को Follow करना होगा इसमें वो साफ़ आपको बता देते हैं कि वो आपके फ़ोन से कौन सी Information लेते हैं, Sender End से Receiver End तक कौन से डाटा की जरुरत होती है, इत्यादि.

इसे Continue करते ही आपको इस App का Dashboard देखने को मिल जाता है. इस App का Demo इस्तेमाल करने के लिए आपको एक Trail वक़्त दिया जाता है, इसके बाद इसका सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य है. इस App का पूरा लुफ्त उठाने के लिए आप Wifi Connection का इस्तेमाल करें.

इस App के Open होते ही By Default यह ऑटो Mode पर रहता है. यह आपको Best Services उपलब्ध कराने के लिए आपके Nearest Abroad सर्वर से जुड़ता है. आप यहाँ पर आपके स्पीड अथवा पिंग अनुसार सर्वर बदल भी सकते हैं.

VPN Master Ke Fayde

1. यह आपको किसी भी Blocked वेबसाइट को Access करने कि सुविधा देता है.

2. इसे इस्तेमाल कर आप आपकी रियल IP Address छुपा सकते हैं.

3. यह App हर तरह के Android/ IOS Devices के लिए Free में उपलब्ध है.

4. इसका इस्तेमाल करके आप Internet पर surakshit रह सकते हैं.

VPN Master Kaise Download Kare

आप VPN Master App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी VPN Master App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में  Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें VPN Master.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में VPN Master – Super VPN Proxy App टॉप रिजल्ट में आने लगेगा.
  • Install बटन पर Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में VPN Master App Install भी हो जाता है.
App Name:Snap Master VPN: Super Vpn App
App Size:17 MB
Developer:LEMON CLOVE PTE. LIMITED
Release Date:6 Jul 2014

VPN Kaise Chalate Hain

VPN चलाना बहुत आसान है. आप कोई भी थर्ड पार्टी VPN एप्लीकेशन इंस्टॉल करके इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको VPN Master Kya Hai और VPN Master Kaise Use Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *