A to Z WordPress Keyboard Shortcuts, 20+ Useful Tricks,2024
क्या आप भी WordPress के Amazing Shortcut Keys की जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WordPress Keyboard Shortcuts in Hindiऔर A to Z WordPress Keyboard Shortcuts की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article WordPress Keyboard Shortcuts के बारे में पढ़ने से…
WordPress Keyboard Shortcuts Kaise Use Kare
ज्यादतर Bloggers को सबसे ज्यादा Time WordPress Posts को लिखने और Comments Moderate करने में लगता है. इसलिए आप इन दोनों Tasks को Shortcut Keys की मदद से बहुत Fast कर सकते हैं.
Post Formatting: WordPress Keyboard Shortcuts
Ctrl+A | इससे आप Post लिखते समय अपनी Post के Content एक साथ Select कर सकते हैं. |
Ctrl+B | इससे आप Selected Content को Bold कर सकते हैं. |
Ctrl+C | इससे आप किसी भी Text/ Image/ Content की Copy करके, उसका Duplicate बना सकते हैं. |
Ctrl+I | इससे आप Selected Content को तिरछा (Italic) कर सकते हैं. |
Ctrl+U | इससे आप Selected Content के नीचे Line खिंच सकते हैं. |
Ctrl+V | आप किसी भी Content को Paste कर सकते हैं. |
Ctrl+X | आप किसी भी Content को Cut करके Move कर सकते हैं. |
Ctrl+Y | अगर आपने गलती से ज्यादा Undo कर दिया है, तो आप इससे Redo करके Forward जा सकते हैं. |
Ctrl+Z | इससे आप Undo कर सकते हैं. इसके लिए आपको Ctrl को Press किए, एक एक बार Z Press करना होता है. |
- Blog और Website में अंतर क्या है, Blog और Website का मतलब
- Blogger vs WordPress in Hindi कौन Best है और क्यों
- On Page SEO क्या है, On Page SEO कैसे करें, 6 आसान तरीके
Alt + Shift + 1 | इससे आप Selected Text को <h1> Heading बना सकते हैं. |
Alt + Shift + 2 | इससे आप Selected Text को <h2> Heading बना सकते हैं. |
Alt + Shift + 3 | इससे आप Selected Text को <h3> Heading बना सकते हैं. |
Alt + Shift + 4 | इससे आप Selected Text को <h4> Heading बना सकते हैं. |
Alt + Shift + 5 | इससे आप Selected Text को <h5> Heading बना सकते हैं. |
Alt + Shift + 6 | इससे आप Selected Text को <h6> Heading बना सकते हैं. |
Alt + Shift + 7 | इससे आप Selected Text को <p> Paragraph बना सकते हैं. |
Alt + Shift + A | इससे आप Selected Text पर Link Add कर सकते हैं. |
Alt + Shift + C | इससे आप Selected Content की Position Center कर सकते हैं. |
Alt + Shift + D | इससे आप Selected Text पर |
Alt + Shift + J | इससे आप Selected Content की Position Justify कर सकते हैं. |
Alt + Shift + L | इससे आप Selected Content की Position Left Align कर सकते हैं. |
Alt + Shift + M | इससे आप अपनी Post में Media Files (Images, Videos) Insert कर सकते हैं. |
Alt + Shift + O | इससे आप Text के आगे Ordered List यानी Numbers लगा सकते हैं. |
Alt + Shift + R | इससे आप Selected Content की Position Right Align कर सकते हैं. |
Alt + Shift + S | इससे आप Selected Text से Link Remove कर सकते हैं. |
Alt + Shift + U | इससे आप Text के आगे Unordered List यानी Bullets लगा सकते हैं. |
Comment Moderation: WordPress Keyboard Shortcuts
WordPress में Post Formatting के बाद सबसे ज्यादा Time Comment Moderate करने में लगता है. Comment Moderation में Shortcut Keys का Use करने से पहले, आपको अपने WordPress में Keyboard Shortcut for Comment Moderation को Enable करना होगा.
इसके लिए आपको Users >> Your Profile में जाकर Keyboard Shortcuts के Checkbox पर Click करें और Update Button पर Click करके, Changes को Save करदें.
अब आप Comments Section में जाकर J Key/ K Key Press करके Comments Select कर सकते हैं. Selected Comment आपको Light Blue से Highlight होगा. Comment Select करने के बाद, आप उसे नीचे दिए Shortcut Keys की मदद से Moderate कर सकते हैं..
A to Z WordPress Keyboard Shortcuts
A | इस Key को Press करके आप Comment को Approve कर सकते हैं. |
D | इस Key को Press करके आप Comment को Delete कर सकते हैं. |
E | इस Key को Press करने से Comment Edit Page पर Open हो जाता है. |
Q | इस Key को Press करके आप Comment को Quick Edit Mode में Open कर सकते हैं. |
R | इस Key को Press करके आप Comment का Inline Reply Option Open कर सकते हैं. |
S | इस Key को Press करके आप Comment को Spam में Move कर सकते हैं. |
U | इस Key को Press करके आप Comment को Unapprove कर सकते हैं. |
Z | इस Key को Press करके आप Recently Deleted Comments को Trash से Restore कर सकते हैं. |
अगर आपके Blogs पर बहुत ज्यादा Comments आते हैं तो आप Multiple Comments को Select करके भी Comment Moderate कर सकते हैं. Multiple Comments को Select करने के लिए आपको J/ K Key के साथ X Key Press करना होता है.
अगर आप Current Screen के सभी Comments को Select करना चाहते हैं, तो Shift + X Press करके कर सकते हैं. Comments Select करने के बाद आप उसे नीचें दिए Shortcut Keys की मदद से Moderate कर सकते हैं.
Shift + A | इस Key को Press करके आप Comments को Approve कर सकते हैं. |
Shift + D | इस Key को Press करके आप Comments को Delete कर सकते हैं. |
Shift + S | इस Key को Press करके आप Comments को Spam में Move कर सकते हैं. |
Shift + U | इस Key को Press करके आप Comments को Unapprove कर सकते हैं. |
Shift + Z | इस Key को Press करके आप Just Deleted Comments को Trash से Restore कर सकते हैं. |
- DoFollow Backlinks क्या हैं, DoFollow Links कैसे बनाएं
- Testing Environment Create कैसे करे – WordPress Tutorial in Hindi
- How To Change Color Of Address Bar, Mobile Browser हिंदी में
आशा करते हैं आपको WordPress Keyboard Shortcuts in Hindi और A to Z WordPress Keyboard Shortcuts पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (10)
very nice post
thanks brother…
Nice post brother,
Thode bahut shortcuts pta the mujhe, aapne bahut achha kiya post bnakar.
Bookmarked the post ????
It’ll help me a lot to work faster than before, thank you for it.
Thanks brother for your compliment and support, keep visiting ~
Hi, Neel Bro,
आपके ब्लॉग यहां और विशेष रूप से इस ब्लॉग पर बहुत उपयोगी हैं, जो इस बिंदु की जानकारी प्रदान करते हैं, मुझे इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने में बहुत मदद मिली है, कृपया इस प्रकार की जानकारी साझा करना जारी रखें।
धन्यवाद।
my pleasure brother… keep visiting ~
wowsome! Post Bhai 🙂
Thanks for sharing such as useful content.
Best wishes for your next Goal.
thanks brother, keep visiting ~
Aaj fir kuch naya sikhne ko mila aapki site par.. thank you Bro
my pleasure brother .. keep visiting ~