Google Chrome क्या है, Chrome App Delete कैसे करें, तरीके,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Google Chrome Kya Hai और Chrome App Delete Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Chrome App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Chrome App Download Kaise Kare, Chrome App Chalu Kaise Kare, Chrome Kaise Istemal Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Chrome क्या है के बारे में पढ़ने से…

Google Chrome Kya Hai

Google Chrome एक Cross Platform Web Browser है जिसे Google द्वारा Develop किया गया है. इसका सबसे पहला Version 2008 में Windows OS के Release किया गया था. आज के समय में सभी Android Devices का Default ब्राउज़र Google क्रोम है. यह App अब बाकी Platforms के लिए भी Free में उपलब्ध है.

इसका इस्तेमाल Computer, Mobile Phone, Laptop, Tablet आदि पर आसानी से किया जा सकता है. Google Chrome दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला वेब ब्राउज़र है. इसका उपयोग करके कोई भी वेबसाइट आप अपने मोबाइल फोन में आसानी से Access कर सकते हैं.

यह सभी प्रकार की Websites को Support करता है. इस ब्राउज़र की मदद से आप Online Games भी खेल सकते हैं. इसे चलाना बहुत आसान है.

Chrome App Delete Kaise Kare

Google Chrome Delete करने के लिए अपने फ़ोन की सेटिंग में जाएँ, फिर Apps >> Manage All Apps के Option पर Click करें. यहाँ पर आपको आपके फ़ोन में Installed सभी Apps देखने को मिल जाते हैं. आपको इनमें से Chrome App को ढूंढ़ना है. इसके बाद उसपर Click करें, फिर Uninstall Button पर Click करें.

इसके बाद आपके सामने एक Confirmation Box आता है. इसपर OK Select करते ही आपके फ़ोन से Google Chrome Delete हो जाता है.

इसके अलावा आप Google Chrome को आपके Home Screen पर Long Press करके, फिर About Menu Select करें. यहाँ पर उपलब्ध Uninstall Button पर Click करके आप Google Chrome को Delete कर सकते हैं.

Chrome Band Karne Ka Tarika

Chrome App बंद करने के लिए अपने Device की Settings में जाएँ, फिर Apps >> Manage Apps Option Select करें, इसके बाद Chrome App को ढूंडकर उसपर Click करें. इसके बाद More Option पर Click करें, Force Stop पर Click करें. अब आपका Chrome App बंद हो जाता है.

Chrome Ko Block Kaise Kare

Google Chrome को Block करने के लिए Settings >> Notification >> Google Chrome >> Turn Off All Notifications पर Click करें. इससे आपके Phone में Google Chrome से आने वाले सभी Notifications Block हो जाते हैं.

Chrome App Download Kaise Kare

Google Chrome आजकल सभी Android Devices में पहले से Installed रहता है. इसके अलावा अगर आपके Phone से यह Delete हो गया है तो आपक निचे दिए Button की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Google Chrome Istemal Kaise Kare

Google Chrome का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसे Open करते ही आपको यहाँ पर Login/ Signup का पूछा जाता है. आप यहाँ आपकी Gmail ID से Login करके इसका पूरा लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा यहाँ पर Login करना जरुरी नहीं. आप इस App को Guest User की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके बाद आपको इसमें Google का Hompage देखने को मिल जाता है. आप यहाँ से आपके Google अकाउंट को Manage कर सकते हैं, आप इस App में उपलब्ध Browser Settings को Edit/ Modify कर सकते हैं, आप इसकी मदद से Latest News Letters के Updates ले सकते हैं.

इसके अलावा आप यहाँ पर Incognito Browsing का इस्तेमाल करके Internet पर कुछ भी Safely Search कर सकते हैं.

Google Chrome Ko Update Kaise Kare

Google Chrome को Update करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन Play Store ओपन करें, इसके बाद Top Right में दिख रहे Google Account DP >> Manage Apps & Devices >> Update पर Click करें.

अगर Google Chrome का कोई Update उपलब्ध है, तो आप Update Button पर Click करके Update सकते हैं.

Chrome App Kaise Band Hoga

इसे बंद करने के लिए सेटिंग में जाना होगा आप इसको बंद करने के लिए इसके updates को बंद कर सकते है

Chrome App Kaise Band Kare

आप इस app को आपकी सेटिंग के द्वारा भी बंद कर सकते है या फिर आप इस एप्लीकेशन के ऊपर टेप करके भी कर सकते है

आशा करते हैं आपको Google Chrome Kya Hai और Chrome App Delete Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *