WordPress Theme Install करें, वर्डप्रेस में Theme जोड़ने के 3 तरीके,2024

| | 9 Minutes Read

Blogging के लिए कई सारे लोग WordPress CMS पसंद करते हैं. इसमें आपको हर तरह की Customisation की सुविधा मिल जाती है. अगर आप भी आपके WordPress का Theme बदलने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WordPress में Theme को कैसे जोड़ें की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको WordPress Themes से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: FTP Se Theme Upload Kaise Kare, CPanel Se Theme Kaise Upload Kare, Theme Ka Matlab Kya Hota Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article WordPress Theme Install Kaise Kare और WordPress Theme Install Karne Ke Tarike के बारे में पढ़ने से….

WordPress Me Theme Kaise Jodte Hain

WordPress में Theme जोड़ने के लिए आप wordpress.org के Themes Repository में Available Themes का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने WordPress Dashboard में Login करके, Appearance >> Themes >> Add New पर Click करना होगा.

Clink add new button in wordpress themes option

इसके बाद आप जिस Theme को इस Repository से Install करना चाहते हैं, कर सकते हैं. आप यहाँ Themes का Name लिखकर Search कर सकते हैं.

search theme in wordpress theme repository

आप यहाँ उपलब्ध Install Button की मदद से Theme को Install कर आपके WordPress से जोड़ सकते हैं.

WordPress Theme Install Kaise Kare

1.FTP Se Theme Upload Kaise Kare
2.CPanel Se Theme Kaise Upload Kare

WordPress Themes को Install करने के लिए WordPress में Login करके, Appearance >> Themes >> Add New पर Click करें. इसके बाद आपको Upload Theme >> Choose File पर Click करके, अपने Computer से Downloaded Theme की Zip File को Select करना होता है.

upload wordpress theme

इसके बाद कुछ ही देर में Selected Theme Upload हो जाता है, फिर आपको Install Now Button पर Click करके Install करना होता है. यह Process पूरा होने के बाद आपके WordPress में New Theme Install हो जाता है.

activate wordpress theme

अब इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Activate Button पर Click करना होता है.

ऐसी Themes जिन्हें Use करने के लिए आपको पहले उन्हें Buy करना होता है, उन्हें हम Paid या Premium Themes कहते हैं. आपको ये wordpress.org Repository में नही मिलती हैं. आपके इन Themes को Other Websites से Buy करना होता है. इसके अलावा कुछ Themes हम Git-Hub या किसी दूसरी Websites से Free में Download कर सकते हैं.

सभी Downloaded Themes आपको Zip File में मिलती हैं, जिन्हें आपको अपने Dashboard में पहले Upload करना होता है. इसके बाद Install करके Activate करना होता है.

1. FTP Se Theme Upload Kaise Kare

FTP से Themes Upload करने के लिए आपको अपने FTP में Login करना होता है. इसके बाद FTP Connection Establish करके public_html >> wp-content >> Themes Folder Open कर लें. अब अपने Computer में Downloaded Themes की Zip File से Extract करें.

Uploading-WordPress-Theme-FTP

इसके बाद Extracted Theme के Folder को Theme Folder में Upload कर दें. Theme Upload करने के बाद आपको Wordpress में Login करके Appearance >> Themes में जाना होता है.

अब यहाँ पर Uploaded Theme को आप Activate कर इसका लुफ्त उठा सकते हैं.

कभी-कभी किसी Problem की वजह से आपको WordPress से Theme Install करने में समस्या ऑटो है. तो आप FTP के Through ये काम कर सकते हैं. File Zilla, CuteFTP, SmartFTP इत्यादि जैसे बहुत से Popular FTP Client Tools हैं, जिनकी Help से आप Host Server से Files को Download/ Upload कर सकते हैं.

2. CPanel Se Theme Kaise Upload Kare

1. Cpanel से Theme Upload करने के लिए सबसे पहले CPanel में Login करें. इसके बाद File Manager पर Click करें.

open file manager

2: अब public_html >> wp-content >> Themes Folder में जाकर Upload पर Click करें.

upload-theme-using-cpanel

3: अब आपको Select File पर Click करके, अपने Computer से Downloaded Theme की Zip File को Select करना है.

select-theme-from-computer

4: इस Zip File Upload करके Right Click >> Extract कर लें.

extract upload theme in cpanel

5: अब आपको अपने Word Press में Login करके Appearance >> Themes में जाकर Uploaded Theme को Activate करना होगा.

6. इसके बाद आपका थीम Apply हो जाता है.

Theme Ka Matlab Kya Hota Hai

Theme का मतलब Object Design होता है. जिसमे आप किसी भी वेबसाइट की Design को बस एक Click पर बदल सकते है और इससे वेबसाइट की Functionality पर कोई आसार नहीं पड़ता है.

आशा करते हैं आपको WordPress Theme Install Kaise Kare और WordPress Theme Install Karne Ke Tarike Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (15)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *