Xender क्या है- Xender से App कैसे भेजे|पैसे कैसे कमाए | Xender App Download
आज हम जानेंगे की Xender Kya Hai और Xender Se App Kaise Bheje | Paise Kaise Kamaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.
Table of Contents
Xender Kya Hai
Xender App एक तरह का फाइल शेयरिंग प्लेटफार्म जिसकी मदद से हम एक फ़ोन से दुसरे फ़ोन में फाइल भेज सकते हैं.
इस App का इस्तेमाल कर के हम एक एक छोटे Range में बिना किसी वायर Connection के कोई भी बड़ी फाइल एक फ़ोन से दुसरे फोन में भेज सकते हैं.
इस App का Transfer रेट Normal Network Connection से बहुत ही ज्यादा रहता है साथ ही Short Range होने की वजह से ज्यादा अमाउंट की फाइल भी जल्दी Transfer हो जाती हैं.
यह App आपके फ़ोन का Bluetooth, Location, Wifi एवं Hotspot इन सभी उपकरणों का इस्तेमाल कर एक फ़ोन से दुसरे फ़ोन में डाटा Transfer करता है.
आम तौर पे हम जब भी किसी प्रकार का डाटा Internet की मदद से Whatsapp, Instagram, Fb जैसे अन्य Platform का इस्तेमाल कर जब डाटा भेजते हैं तो उसमें हमारा Internet डाटा खर्च होता है
साथ ही इन प्लेटफार्म की एक सिमित Limit है जिसके उपर हम इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर डाटा नही भेज सकते.
तो इन्ही सब बातों को ध्यान रखते हुए एक एसा App बनाया गया है जिसमें एक Device से दुसरे में डाटा भेजने में कोई दिक्कत न आए साथ ही हमारा डाटा भी न खर्च हो.
इस App की ख़ास बात यह है की, ये App बहुत ज्यादा अमाउंट में डाटा Transfer कर देता है और वो भी बिना एक भी 1Mb आपके Internet डाटा का इस्तेमाल करे.
Xender Kaise Download Kar Sakte Hain
आप इस App को यहाँ निचे दिए हुए लिंक पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.
या इन स्टेप्स को Follow कर Download कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोल लें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Xender.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Xender – Share Music Transfer नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Xender App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Xender Kaise Chalate Hai
इस App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App में आपको किसी भी तरह के Login अथवा Sign Up की जरुरत नही पड़ेगी जब तक आप इस App का इस्तेमाल डाटा भेजने तक करेंगे.
इस App को Open करते ही आपसे कई सारे Permission मांगे जाते हैं. जैसे की:
- Storage
- Location
- Bluetooth
- Wifi – Hotspot
इसके बाद आपको इस App की Main होम स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें 7 Sections हैं:
- Connect
- History
- Apps
- Camers
- Gallery
- Music
- Misc
Connect: इस सेक्शन में आपको आपके डिवाइस से दुसरे डिवाइस में कनेक्ट कैसे करना है इस इसके Option आपको मिलेंगे जैसे की (Bluetooth, Shake And Connect, Wifi Peer, Replicate, Tap To Transfer)
History: इस सेक्शन में अपने अब तक जितने भी फाइल Transfer Send अथवा रिसीव किए हैं उनका पूरा Information यहाँ उपलब्ध रहता है.
Apps: इस सेक्शन में आपके फ़ोन में जितने भी Installed Apps हैं उन सभी की लिस्ट दिखाई देती है, अगर App आपके किसी Dost को कोई App भेजना कहते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Camera: इस सेक्शन में आपके फ़ोन से जितने भी Photos व Videos लिए गये हैं वो फाइल्स आप यहाँ से भेज सकते हैं.
Gallery: इस सेक्तिओन्मेई आपके पुरे फ़ोन में जितनी भी Photos व Videos हैं, सभी यहाँ पे उपलब्ध होते हैं.
Music: इस सेक्तिओन्मेइ आपके फ़ोन में जितने भी Audio फाइल अथवा गाने है सभी यहाँ दिखाए जाते हैं, अथवा आप यहाँ से उन्हें भेज सकते हैं.
Misc: इस सेक्शन में आपको आपके फ़ोन का पूरा स्टोरेज सेक्शन दिखाई देता है, जहाँ से कोई सी भी फाइल किसी भी फोल्डर में क्यूँ न सेव हो आप ढूंड के भेज सकते हैं.
इस App का इस्तेमाल करने के लिए आप दोनों के फोन में ये App Install होना जरुरी है. इस App को Open कर के एक जिस फ़ोन से फाइल भेजनी है, वो फाइल सेलेक्ट करे फिर शेयर पे Click करे.
जिस फ़ोन में फाइल लेनी है उस फ़ोन में कनेक्ट पे Click कर कोई भी फाइल Transfer तरीका चीन लें और फिर Recieve पे Click करें.
रिसीव वाले फ़ोन में Hotspot On हो जायगा अथवा Send वाले फ़ोन का नाम शो होने लगे गा. इसके बाद आप वो फ़ोन सेलेक्ट कर के फाइल आपके फ़ोन में ले सकते हैं.
फाइल Transfer के बिच में आप अगर और कोई और ज्यादा फाइल भी इसी के साथ भेजना चाहते हैं तो भेज सकते हैं.
Xender Se App Kaise Bheje
Xender से App भेजने के लिए आपको पहले सामने वाले के फ़ोन में भी Xender App Install करना होगा.
इसके बाद App को Open कर Connect वाले Section में जाना होगा. आप यहाँ पर आपके फ़ोन से सामने वाले का फ़ोन किसी भी तरीके से Connect कर सकते हैं. हम जो सबसे Basic तरीका इस्तेमाल करते हैं वह WIFI Peer Connection का तरीका है.
आप दोनों को वो Select करना होगा उसके बाद एक को Create Group करना होगा दुसरे को Join. यह प्रक्रिया होते ही आप दोनों के बिच एक Connection बन जाएगा और अब आप App भेजने के लिए तैयार हैं.
इसके बाद आप Receiver फ़ोन से Sender Phone की DP पर Click कर के जो App आपको चाहिए वह ले सकते हैं. साथ ही अगर Sender फ़ोन को कुछ लेना है तो वो भी ले सकता है इस Connection के दौरान.
Xender App Se Paise Kaise Kamaye
Xender App में पैसे कमाने के लिए आपको इस App के Profile वाले Section में जाना होगा.
इसके बाद वहां पे आपको आपका अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बना ने के लिए आप आपके मोबाइल नंबर से लॉग इन कर सकते हैं.
आप यहाँ पर उसी नंबर से लॉग इन करें जो आपका Paytm Account से Registered नंबर हो, अन्यथा आपको पैसे निकलने के वक़्त परेशानी आएगी.
अब Xender में पैसे कमाने के लिए आपके पास कई सारे Tasks उपलब्ध होंगे. Earn Pocket Money के लॉग इन के बाद आपके स्क्रीन पर 4 सेक्शन दिख रहे होंगे:
- Ranking
- Withdraw To Paytm
- Download And Earn
- Do Extra Tasks To Earn Money
Ranking: इस सेक्शन में आपको आपकी रैंक दिखाई जायगी, की अपने कितना खेल कर Coins इकठ्ठा करा है अथवा आप किस रैंक पे हैं.
Withdraw To Paytm: इस सेक्शन में आप आपके जीते हुए पैसे आपके Paytm अकाउंट में यहाँ से Transfer कर सकते हैं.
इस वॉलेट के कुछ टर्म्स व कंडीशन भी है, जैसे की आप Minimum 500 रुपये से कम नही निकल सकते हैं, तथा 500 रुपये की धनराशी निकालने के लिए आपके पास 5000 Coins होने चाहिए.
Download And Earn: इस सेक्तिओन्मेइ आपको रोज़ कुछ न कुछ नए Apps दिए होंगे जिन्हें आपको Download करना है, और उन Apps को आपको Download करने के Coins इकठ्ठा करने पड़ेंगे.
फिर इन इकठ्ठा हुए Coins पे आपको पैसे मिलते हैं आपके रैंक के बेसिस पे की आप कितना एक्टिव हैं तथा कितने ज्यादा इस App का इस्तेमाल करते हैं.
Do Extra Tasks To Earn Money: इस सेक्शन में आपको थोड़े और Tasks करने पड़ते है और ज्यादा पैसे कमाने के लिए.
Xender App – FAQs
Xender App Kaha Ka Hai
Xender App एक दिल्ली आधारित कंपनी की ओर से Launch किया गया है। इसके मदद से Users Files जैसे विडियो फाइल्स, इमेज फाइल्स, मूवी, एप्स और अन्य काफी कुछ Share कर सकते हैं.
जेंडर ऐप कैसे काम करता है
Xender App की मदद से हम किसी भी Platform पे किसी भी तरह का फाइल, App, Document, Music इत्यादि भेज सकते हैं. बिना किसी Wired Connection के वो भी Free में.
Xender App Kitni Duri Tak Kaam Karta Hai
यह App 10mtr. के दायरे के अंदर काम करता है.
Xender App Se Ek Baar Mei Kitne Log Connect Ho Sakte Hain?
इस App से एक बार में बस एक जान के फ़ोन में डाटा Transfer किया जा सकता है.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Xender Kya Hai और Xender Se App Kaise Bheje | Paise Kaise Kamaye, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download