Fiverr क्या है, Fiverr पर GIG कैसे बनाए, काम कैसे करें,2024
क्या आप भी आपके Skills के दम पर Part Time में काम करके पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Fiverr क्या है क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Fiverr से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Fiverr से कमाए, Fiverr Download कैसे करें, Fiverr पर काम कैसे करे, Fiverr पर ID कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में देंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Fiverr Kya Hai और Fiverr Par GIG Kaise Banaye के बारे में पढ़ने से…..
Fiverr Kya Hai
Fiverr एक Online Marketplace जो Freelance की सुविधा देता है. इसका इस्तेमाल कर आप आपके Skills की मदद से Extra पैसे कमा सकते हैं. इस Platform पर काम करने की कोई समय सिमा नहीं है, आप यहाँ आपकी इच्छा अनुसार कभी भी काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
इस App की मदद से आप बड़े बड़े Businesses/ Entrepreneurs के लिए Contract Based काम करके, Extra पैसे कमाते हैं. यहाँ आप आपके Skills के दम पर नामी Entrepreneurs एवं कंपनियों के लिए काम करके अच्छा पैसा कमाते है.
इस App की मदद से काम लेने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ Gigs बनाना होता है. यह Gig आपके Experience को दर्शाता है. आप यहाँ जितने ज़्यादा Work Samples Upload करते हैं, आपको उतने ज़्यादा काम दिए जाते हैं, फिर अच्छे काम की अच्छी Rating मिलती है,
इस तरह आप Financially Independent होकर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ उपलब्ध Freelancers की मदद से आप आपका काम कम Budget कर, ज़्यादा Growth पा सकते हैं.
Fiverr Par Gig Kaise Banaye
Fiverr Par Gig बनाना बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर आपका अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद, प्रोफाइल में जाकर Active Gigs >> नया Gig Add कर सकते हैं. यहां पर उपलब्ध Create A New Gig बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको आपके Skills के बारे में Short Overview देना होता है. जैसे कि: आप क्या क्या काम कर सकते हैं और किस काम के लिए आप यह Gig बना रहे हैं
इसके बाद आपको उस काम को करने की कीमत सोचनी होगी. आप यहाँ पर आपके काम की बेसिक एवं प्रीमियम सुविधाओं का अलग अलग प्राइस तय कर सकते हैं. उसके बाद आपको थोड़े विस्तार में बताना होगा कि आप क्या करते हैं, आपके Skills क्या हैं एवं इस Gig में आप क्या क्या सुविधाएँ देने वाले हैं.
इसके बाद आप यहाँ पर आपके Skills से जुड़े सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दे सकते हैं. आप वह सवाल और जवाब दो, यहां पर लिखना होता है. आपको यहां पर कम से कम एक सवाल डालना अनिवार्य है. इसके बाद अगर आपके पास पहले से कोई काम या उसका Sample/ Catelogue उपलब्ध है, तो आप उसे यहां पर अपलोड कर सकते हैं.
इसके बाद आपको उस Skill के बेसिस पर आपको एक बेसिक टेस्ट देना होगा जिसे क्वालीफाई करते हैं आपका Gig Publish होने के लिए तैयार है. आपका Gig पब्लिश होते ही कई सारे सेलर तक आपका अकाउंट ज्यादा पहुंचाया जाएगा
- Tata Company में Job कैसे पाए, Tata Motors में Job, Salary
- IndiaMART क्या है, इंडियामार्ट से पैसे कैसे कमाए, Download
- Bharat Option Trading App क्या है, भारत ऑप्शन से पैसे कैसे कमाए
Fiverr Par Kam Kaise Kare
इस App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, Fiverr App को Open करते ही आपके पास 2 Option आएंगे:
- Find A Service
- Become A Seller
Find A Service: अगर कोई Business कर रहें हैं या आपको आपका किसी तरह का काम किसी Expert से करवाना है तो आप इस सर्विस का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं. इस सेक्शन में काम करने के लिए कई सारे Freelancers 24X7 उपलब्ध रहते हैं.
Become A Seller: अगर आपके पास कोई बेहतरीन स्किल है जिसमें आप मास्टर हैं, साथ ही उस Skills से कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो इस Option का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं. इस सेक्शन में आपको, Gigs में आपके काम के Sample Upload करने होते हैं.
अगर अपने पहले कुछ प्रोजेक्ट्स किये हुए हैं तो आप उन सभी का Sample आप यहाँ पोस्ट कर सकते हैं. आपकी प्रोफाइल जितनी Attractive होगी आपको उतने ज्यादा काम करने को मिलेंगे.
इस App में Rating व रैंकिंग की भी सुविधा है जिससे आप अगर कोई काम अच्छा एवं On Time करते हैं तो Seller आपको उस हिसाब से Rating दे सकते हैं. अगर आपने किसी Client के साथ कभी Mis-Behave किया है तो आपकी रैंकिंग व Rating कम हो सकती है.
इस App में कई तरह के Skills के उपर कई सारे काम उपलब्ध हैं.
जैसे की: Social Media Content, Brand Identity, Image Editing, Print Designing, Photography, Gaming, Streaming, Social Media Advertising, Web Advertising, Animation, Translation, Book & E-book Publishing, E-commerce, Content Creators, Real Estate, Architecture, Influencer Marketing, 3D Designing,
Video Production, Video Enhancement, Mobile App Development, Game Development, Software Development, Business Writing, Music Production, Job Search, Finish Your Song, Podcast Production,
Market Research, Business Consulting, Local Advertising, Business Research, Wedding Assets, Industrial And Product Design, Data Management, Self Improvement, Arts And Crafts, Business Intelligence इत्यादि जैसे ढेरों अन्य काम करके आप पैसे कमा सकते हैं.
- WorkIndia क्या है, WorkIndia में Job कैसे पाए, Apply करें
- Anar Business App क्या है, अनार ऐप से पैसे कैसे कमाए, Real-Fake
Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
- 1. अपने कौशलों को निश्चित करें.
- 2. अपना Profile और Customer Reviews को Update रखें.
- 3. उच्च गुणवत्ता और समय पर वितरण.
- 4. अपनी कीमतों को सही रखें.
- 5. प्रमोशन और सोशल मीडिया का उपयोग करें.
Fiverr App Ke Fayde
1. इस App में काम करने के लिए कोई Fixed Timings नही है, आप जब चाहें आपकी मर्जी से काम कर सकते हैं.
2. इस आप में आपको काम लेने के लिए सुबह ऑफिस खुलने का इंतज़ार नही करना पड़ता है.
3. इस App में आपको एक Flexible वक़्त मिलता है, जितने दिनों में आप काम कर सकते हैं.
4. अगर आपके प्रोजेक्ट को किसी ने चोरी किया तो आप उसे Report कर उसके खिलाफ एक Strict Action ले सकते हैं.
5. अगर कोई Freelancer दिए हुए Time Limit में काम नही करता तो आप उसे खराब Rating व Review दे सकते हैं.
6. Freelancer की Pocket मनी उनके Skills पे Based इकठ्ठा हो जाती है तथा Business/ Entrepreneurs का काम भी उनके Budget में हो जाता है.
7. यह प्लेटफार्म पूरी दुनिया के लिए Free में उपलब्ध है तो हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है.
- LinkedIn क्या है, LinkedIn Profile कैसे बनाए की पूरी जानकारी
- Zomato में Job कैसे पाए, Delivery Boy के लिए Apply करें, Salary
Fiverr Download Kaise Kare
Fiverr App को आप निचे दिए Button पे Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.
या ये स्टेप्स Follow करके भी डाउनलोड कर सकते है.
- अपने फ़ोन में Playstore App पे जाए.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Fiverr.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Fiverr – Freelance Service नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायगा, एवं कुछ ही देर में Fiverr App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
- Oneto11 App क्या है, Oneto11 से पैसे कैसे कमाए
- Khata Book App क्या है, खाताबुक इस्तेमाल कैसे करें, APK
- UpGrad क्या है, UpGrad इस्तेमाल कैसे करें, Course, Download
App Name: | Fiverr – Freelance Service |
App Size: | 35 MB |
Developer: | Fiverr |
Release Date: | 11-Mar-2014 |
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Fiverr Kya Hai और Fiverr Par Gig Kaise Banaye, पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)