Zoom App क्या होता है – Zoom App Sign up कैसे करे | Zoom App Download

Zoom App Kya Hota Hai और Zoom App Sign up Kaise Kare| Zoom App Download

आज हम जानेंगे की Zoom App Kya Hota Hai और Zoom App Sign up Kaise Kare | Zoom App Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Zoom App Kya Hota Hai

Zoom App एक तरह का ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल कर कई सारे लोग एक वीडियो ग्रुप से जुड़ सकते हैं एवं वहां मीटिंग कर सकते हैं क्लासेस कर सकते हैं साथ ही अगर आप घर वालों के साथ आप जुड़ना चाहे तो इस मीटिंग के लिंक भेज कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

Zoom App Se Kya Hota Hai

यह एक फ्री एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल कर हम दुनिया भर के किसी भी कोने में कहीं भी कभी भी ट्रेनिंग अथवा Meetings Conduct एवं अर्रंगे कर सकते हैं बिना किसी ज्यादा परेशानी के.

इस App का इस्तेमाल कर आप मीटिंग में ही अगर आपके दोस्तों के साथ इनफॉर्मल Meet रखी है तो यहाँ पर ढेरों Emoji, Stickers इत्यादि भेज सकते हैं साथ ही अगर अपने ग्रुप Study का इरादा कर रखा है यहां पर ढेरों राइटिंग टूल्स एवं Whiteboard भी है जिसपर आप पढाई कर सकते हैं.

Zoom Cloud Meeting App Kaise Download Karen

आप Zoom App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Zoom App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Zoom App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Zoom.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Zoom Cloud Meetings App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Zoom App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Zoom App Kaise Use Karte Hai

Zoom App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है आप यह एप्लीकेशन आपके स्मार्ट फोन में तब ही इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 से ऊपर का होगा. आप आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन आपके फोन के सेटिंग में जाकर देख सकते हैं.

आप Zoom App का इस्तेमाल बिना लॉग-इन किए बस मीटिंग जॉइन करने के लिए भी कर सकते हैं. इसमें आपको हर बार आपका नाम एवं मीटिंग आईडी डालनी होती है.

आप यहां पर जब तक लॉगिन नहीं करेंगे तब तक आप यहां पर खुद की मीटिंग Host नहीं कर पाएंगे.

Zoom App Sign up Kaise Kare

इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपके यहां पर तीन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं:

  • Sign up 
  • Sign In
  • Join Meeting

Sign Up: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर आपका नया अकाउंट बना सकते हैं.

Zoom App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी या एक एक्टिव मोबाइल नंबर या फिर आपका फेसबुक अकाउंट होना अनिवार्य है. इनकी मदद से आप इस एप्लीकेशन में लॉगइन कर पाएंगे.

Sign In: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर अब यहां पर डायरेक्ट लॉगइन कर सकते हैं अगर आपने इस प्लेटफार्म पर आपकी आईडी पहले से बना रखी है.

Join Meeting: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर बिना किसी लॉगइन या आईडी बनाए डायरेक्ट किसी भी मीटिंग में उसकी मीटिंग आईडी डाल कर, मीटिंग में ज्वाइन हो सकते हैं.

Zoom App Ke Bare Mein Jankari

इस एप्लीकेशन में लॉग इन करने के बाद आपको यहां पर ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाते हैं.

  • Meet & Chat
  • Meetings
  • Contacts
  • More
  • New Meeting
  • Join
  • Schedule
  • Screen Share

Meet & Chat: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का मेन होमस्क्रीन है जहां पर आप आपकी खुद की मीटिंग Host कर सकते हैं, किसी अन्य मीटिंग में Join हो सकते हैं, अगर फ्यूचर में कोई मीटिंग आपको रखनी है तो आप उसको अभी से Schedule कर सकते हैं तथा आप यहां पर एक Zoom रूम बना कर आपका स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.

आप यहां पर आपके दोस्तों से चैट करके बात कर सकते हैं एवं अगर आप कोई मूवी अकेले देख रहे हैं तो आपके स्क्रीन शेयर कर आपके दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ देखने का लुफ्त उठा सकते हैं.

Meetings: इस सेक्शन के इस्तेमाल कर आपको पता चल जाता है कि आपकी कौन सी मीटिंग कब होने वाली है. अगर आपने कोई भी मीटिंग Schedule नहीं किया तो आप यहां से मीटिंग स्टार्ट भी कर सकते हैं एवं अब आपके दोस्तों को मीटिंग की लिंक भी नहीं सवेरे सकते हैं.

Contacts: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर आपके कांटेक्ट से जितने भी लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके बारे में जान सकते हैं एवं उनसे इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर चैट मैसेज कर सकते हैं.

आप यहां पर उनसे डायरेक्ट कॉल एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं, साथ ही इस कॉन्फ्रेंसिंग की लिंक बाकियों से शेयर करके उन्हें भी आपके साथ जोड़ सकते हैं.

More: यह सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर आपका प्रोफाइल अपडेट एवं Modify कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन के बारे में जान सकते हैं, आपके द्वारा Host की गई मीटिंग, चैट, स्क्रीन शेयर की सेटिंग एवं प्राइवेसी देख एवं बदल सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Zoom App Kya Hota Hai और Zoom App Sign up Kaise Kare | Zoom App Download, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Vi App Kya Hai और Vi App Se Recharge Kaise Kare

Vi App क्या है – Vi App से Recharge कैसे करे | Vi App Download

Apps
 Sanjivani App Kya Hai और Sanjivani App Ke Bare Mein

Sanjivani App क्या है – Sanjivani App के बारे में जानकारी

Apps
Khatabook App Kya Hai Khatabook App Ki Puri Jankari

Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.