Chingari App क्या है, Chingari App से पैसे कैसे कमाए, तरीके,2024

| | 10 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Chingari App Kya Hai और Chingari App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Chingari App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Chingari App Kaise Use Kare, Chingari App Ke Fayde, Chingari App Download Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Chingari App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Chingari App Kya Hai

Chingari App एक Short Video Sharing प्लेटफार्म है, जहाँ आप आपके द्वारा Create किए गए Videos में Visual Effects, Lip Sync, Dance, Voice Over इत्यादि Add करके उन्हें यहाँ पर Share कर सकते हैं. आप यहाँ पर Comedy, Sad Status, Short Stories, Education, Motivation, Entertainment इत्यादि जैसे Content Share कर सकते हैं.

यह एक भारतीय App है जिसे भारत का Superhitainment App नाम से भी जाना जाता है. इस App को November 2018 में Launch किया गया था. इस App में भारत के जाने मने 20+ भाषाओँ का Support उपलब्ध है. यह App Android एवं IOS दोनों Platform के लिए Free में उपलब्ध है. इस App का size 80MB से 125 MB के बिच है.

Chingari App Se Kya Hota Hai

1.Sign In Karke Paise Kamaye
2.Videos Dekhkar Paise Kamaye
3.Refer and Earn Karke Paise Kamaye
4.Trending Hashtags Se Paise Kamaye
5.Videos Banakar Paise Kamaye
1. Sign In Karke Paise Kamaye

Chingari App पर नया Account बनाने के पैसे मिलते हैं. जब आप इसमें Sign Up करते हैं तो आपको 100 Coins दिए जाते हैं. Chingari App में 1,000 Coin = 1 रूपये होते हैं.

2. Videos Dekhkar Paise Kamaye

Chingari App में आप Videos देखकर पैसे कमा सकते हैं. इस तरीके से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जब आप Chingari App पर कोई विडियो देखते हैं तो उसे Like, Share, Comment इत्यादि करते हैं तो आपको कुछ Coins मिलते हैं.

3. Refer and Earn Karke Paise Kamaye

Chingari App में आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों/ रिश्तेदारों के साथ Share कर सकते हैं. जब कोई आपके Referral Link पर क्लिक करके App Download करता है, तो आपको इसके पैसे मिलते हैं.

आप Chingari App पर Trending Hashtags का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. जब आपकी कोई भी Video Trending होती है, तो आपको 3,000 Coins मिलते हैं.

5. Videos Banakar Paise Kamaye

Chingari App में आप Creator बनकर भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको नियमित Short Videos Upload करना होगा. इसके जैसे जैसे आपके Followers बढ़ते हैं तो आप लाखों रुपए महिने तक कमा सकते हैं.

Chingari App Download Kaise Kare

आप Chingari App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Chingari App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Chingari टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Chingari : Meet New Friends आने लगेगा.
  • Install बटन पर Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Chingari App Install हो जाता है.

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

Chingari App में अकाउंट बनाने के आपको पैसे मिलते हैं. जब आप Chingari App में SignUp करते हैं तो आपको 100 Coin मिलते हैं. इसके बाद अगर आप आपके दोस्तों को Refer करते हैं तो आप और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. Chingari App में 100 Coin = ₹1/- होता है.

इसके अलावा आप चिंगारी ऐप में Trending Hashtags का इस्तेमाल करके Videos Publish करते हैं, तो इसमें आपको हर Video पर 3000 Points मिलते हैं. इस तरह आप आराम से पर Day के ₹1,000 से ₹3,000 तक कमा सकते हैं.

Chingari App Istemal Kaise Kare

Chingari App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, यह एप्लीकेशन आप आपके स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.1 या उससे ऊपर का होगा. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एक एक्टिव मोबाइल नंबर, एक ईमेल आईडी एवं इंटरनेट सुविधा होना जरुरी है.

इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपसे कैमरा एवं वीडियो जैसे कुछ ऐप परमिशन मांगे जाते हैं, जिसे Allow किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं. इसके बाद आपको भाषा चुननी होती है, फिर आपको यहां पर Trending Videos दिखने लग जाते हैं.

इस एप्लीकेशन में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाता है:

  • Home
  • Superstars
  • Post
  • Wallet
  • Menu

Home: यहां पर आपको ढेरों Videos एक के बाद एक देखने को मिल जाते हैं. इन Videos में कोई अंत नहीं है. अगर आपको कोई वीडियो पसंद आती है तो आप इन Creators को Donate कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इन Videos को Like, Comment एवं Share कर सकते हैं.

आप सर्च बटन कि मदद से इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध Trending Hashtags खोज सकते हैं. इसके अलावा आप ऑडियो रूम में जुड़कर लोगों से बातें कर सकते हैं. आप यहाँ आपके जैसी इच्छा व्यक्त करने वाले लोगों से दोस्ती कर सकते हैं.

Superstars: इस सेक्शन में आप Top Stars या फिर ट्रेंनिंग Videos के Creators से बातें कर सकते हैं. आप इन्हें यहां से फॉलो कर सकते हैं एवं उनकी Videos को लाइक करके ज्यादा से ज़्यादा सपोर्ट कर सकते हैं.

Post: इस सेक्शन में आप नए Videos Record सकते हैं, गैलरी से पुराने Videos को Edit कर सकते हैं, उनपर फिल्टर लगा सकते हैं, नए Photos Add कर सकते हैं इत्यादि. इसके बाद आप कंटेंट पब्लिश करके यहां से पैसा कमा सकते हैं.

Wallet: इस सेक्शन से हम अपने जीते हुए Coins को अपने बैंक या Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं.

Menu: आप यहां पर आपका प्रोफाइल देख सकते हैं, लोगों को Follow कर सकते हैं, आपके अकाउंट की Reach बढ़ाने के लिए डायमंड खरीद सकते हैं, ऑडियो Room कि Settings Adjust कर सकते हैं इत्यादि.

Chingari App Kaha Ka Hai

चिंगारी ऐप का Head -Quarter कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थित हैं, एवं यह एक भारतीय Application है.

आशा करते हैं आपको Chingari App Kya Hai और Chingari App Se Paise Kaise Kamaye, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *