Dailyhunt क्या है, डेलीहंट से पैसे कैसे कमाएं, तरीके,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Dailyhunt Kya hai और Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Dailyhunt App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Dailyhunt App Download Kaise Kare, Dailyhunt Kaise Use Karen, Dailyhunt App Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Dailyhunt App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Dailyhunt Kya hai

Dailyhunt एक भारतीय Online News प्लेटफार्म है जहाँ हमें Daily के Latest News Free में पढ़ने को मिलते हैं. इस App की मदद से हम अपने Smartphone से कभी भी, कहीं से भी Latest News Access कर सकते हैं. इस App की मदद से न्यूज़ पेपर का इस्तेमाल कम होता है.

यह एक भारतीय App है, जिसमें भारत के 14 भाषाओं में न्यूज़ उपलब्ध है. यह App हर Platform के लिए बिलकुल Free है. यह App सितम्बर 2011 में Launch हुआ था. Dailyhunt App पर पब्लिश होने वाले कंटेंट कुछ नामी न्यूज़ Channels से लिए जाते हैं. जैसे कि: The Indian Express, Aaj Tak, Jagran इत्यादि.

Dailyhunt App को पहले Newshunt App के नाम से जाना जाता था. तब यह App नोकिया के Phones के लिए उपलब्ध था. आगे चलकर जब नए एंड्राइड Phones Market में आने लगे तो इसका नाम बदलकर Dailyhunt कर दिया गया.

Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye

Dailyhunt App से पैसे कमाने के लिए आपको पहले किसी एक न्यूज़ पेपर के कॉलम का हिस्सेदार बनना पड़ेगा. इसके बाद आपको यहाँ हर रोज़ कुछ न कुछ पोस्ट करना पड़ता है. इसके बाद जैसे जैसे आपके पोस्ट पर ज़्यादा से ज़्यादा Clicks आते हैं आप उस हिसाब से पैसे कमा सकते हैं.

Dailyhunt App से पैसे कमाने की Rate Fixed नहीं है. यह आपके Content Quality, Category, Language, Location, Engagement Level इत्यादि. पर Depend करती है. एक Rough Estimate के मुताबिक आपको प्रति 1,000 Views पर ₹10 से ₹50 मिलते हैं.

Dailyhunt App से पैसे Withdraw करने के लिए आपको Minimum ₹500 Earn करना होगा. इसके बाद आपको Dailyhunt के Payment Section में Bank Details Fill करनी होती है. इसके बाद जब आप Payment Request करते हैं तो Withdrawal Amount आपके Account में 7 Working Days में Transfer हो जाता है.

Dailyhunt App Use Kaise Kare

Dailyhunt App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसके लिए आपके फ़ोन में Internet Connection की सुविधा होना अनिवार्य है. इस App को Open करते ही आपसे भाषा चुनने को बोला जाता है. इसके अतरिक्त आप इसमें आपके Gmail Account से ID बना सकते हैं.

इस App में आपको ढेरों Section देखने को मिलेंगे:

  • Home
  • Follow
  • Betway
  • Podcasts
  • More
  • Profile
  • Notifications

Home: इस सेक्शन में आप Cricket के Live स्कोर एवं ढेरों न्यूज़, Category Wise देख सकते हैं. जैसे की: For You, News, Bhopal, Cricket, Share Market, Crypto, Betway, Covid, Following, Daily Share, Podcast, Auto Zone, Twitter Moments India, Entertainment, Business, Finance इत्यादि.

Follow: इस सेक्शन में आप आपके इंटरेस्ट अनुसार Private ग्रुप्स बना सकते हैं, आपके दोस्तों को Add करके उनसे बातें कर सकते हैं. इसके अलावा आप आपकी रूचि अनुसार किसी भी अन्य Groups से जुड़ सकते हैं. इस सेक्शन में बड़े बड़े Influencers अथवा शहरों को Follow कर सकते हैं.

Betway: इस Section में Current में चल रहे Matches, उनके Detailed Live स्कोर अथवा Upcoming Matches की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.

Podcasts: इस Section में आप Trending, Comedy, Latest, Health, Tv and Films, Religion and Spirituality, Positive Vibes, Sports, Arts, Society, Mind, Peace, Internet इत्यादि Topics पर Podcast सुन सकते हैं.

More: इस सेक्शन में आपको और भी चीजें देखने को मिलती हैं. जैसे कि: Videos, Browse, Discover इत्यादि.

Profile: इस Section में आप आपकी Profile बनाकर उसे Edit, Modify कर सकते हैं. यहाँ पर आपको इस App से जुड़ी हर तरह की Setting बदलने की सुविधा भी मिल जाती है. आप Help Section में जाकर इस App जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पता कर सकते हैं.

Notifications: इस Section में लेटेस्ट में Update हुए न्यूज़ की खबर आपको Notification की मदद से बता दी जाती है ताकि आपसे लेटेस्ट न्यूज़ कभी ना छुटे.

Dailyhunt App Download Kaise Kare

आप Dailyhunt App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके आप Dailyhunt App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Dailyhunt टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Dailyhunt: News, Election, Local App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड Start हो जाएगा और कुछ ही देर में Dailyhunt App Install भी हो जाता है.
App Name:Dailyhunt: Xpresso News Videos
App Size:19 MB
Developer:Eterno Infotech
Release Date:28-Sept-2010
डेलीहंट किस देश का ऐप है

Dailyhunt एक भारतीय App है.

आशा करते हैं आपको Dailyhunt Kya hai और Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *