Dailyhunt क्या है – Dailyhunt कैसे Use करें | पैसे कैसे कमाए
![Dailyhunt Kya Hai और Dailyhunt Kaise Use Karen](/wp-content/uploads/2022/05/dailyhunt-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे की Dailyhunt App Kya Hai और Dailyhunt App Kaise Use Karen इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.
Table of Contents
Dailyhunt Kya hai
Dailyhunt App एक तरह का Online प्लेटफार्म है जहाँ पर हमे हर तरह के Daily न्यूज़ पढ़ने को मिलता है वो भी Free में.
इस App की मदद से हम Online News अपने Smartphone पर कभी भी कहीं से भी Access कर सकते हैं. इस App का मदद कर हम न्यूज़ पेपर के हार्ड कॉपी का इस्तेमाल करना कम कर सकते हैं.
यह एक भारतीय App है, जिसमें भारत के जाने माने 14 भाषाओं में न्यूज़ उपलब्ध है. यह App हर किसी के लिए बिलकुल Free है. यह App सितम्बर 2011 में Launch हुआ था.
Dailyhunt App पे पब्लिश होने वाले कंटेंट देश के कुछ नामी न्यूज़ चैनल जैसे: The Indian Express, Aaj Tak, Jagran इत्यादि के Collaboration से पब्लिश होते हैं.
Dailyhunt App को पहले Newshunt App के नाम से जाना जाता था जब यह App नोकिया के Phones के लिए उपलब्ध था, फिर आगे चलकर जब नए एंड्राइड Phones Market में आने लगे तो इसका नाम बदल दिया गया.
Dailyhunt App Download Kaise Kare
आप Dailyhunt App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी Dailyhunt App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Dailyhunt.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Dailyhunt: News, Election, Local App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Dailyhunt App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
- Foap App क्या है – Foap App से पैसे कैसे कमाए
- Oyo क्या है – Oyo कैसे Book करते हैं | कैसे Booking Cancel करे पूरी जानकारी
Dailyhunt Kaise Use Karen
Dailyhunt App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में बस Internet Connection की सुविधा होना अनिवार्य है.
इस App को Open करते ही आपसे भाषा चुनने को बोला जाता है. इसके अतरिक्त आप इस App में आपके Gmail Account से Id भी बना सकते हैं, या इसे Skip कर सकते हैं.
इस App में आपको ढेरों Section देखने को मिलेंगे:
- Home
- Follow
- Betway
- Podcasts
- More
- Profile
- Notifications
Home: इस सेक्शन में आपको Live स्कोर दखने को मिलता है अथवा धरों न्यूज़, उनकी Category Wise देखने को मिल जाते हैं.
जैसे की: For You, News, Bhopal, Cricket, Share Market, Crypto, Betway, Covid, Following, Daily Share, Podcast, Auto Zone, Twitter Moments India, Entertainment, Business and Finance.
Follow: इस सेक्शन में आप आपके इंटरेस्ट अनुसार Private ग्रुप्स बना सकते हैं, आपके दोस्तों को Add कर के उस सोच पर चाह्र्चा विचार परामर्शकर सकते हैं, अथवा आपके इंटरेस्ट अनुसार कोई भी अन्य ग्रुप से जुड़ सकते हैं.
इस सेक्शन में आप लोगों को भी Follow कर सकते हैं अथवा जिन Topics में आपका Interest ,उस इंटरेस्ट वाले नामी हस्तियों का Recommendation यह App आपको खुद ही से बताता है, तथा उन्हें Follow करने का सुझाव देता है.
इस सेक्शन में बड़े बड़े Influencers अथवा बड़े शहरों को भी Follow कर सकते हैं जिस से आपको इन जगह पे आने वाली Update की खबर सबसे पहले आपको मिलेगी.
Betway: इस Section में Current में चल रहे Matches, उनके डिटेल में स्कोर अथवा Upcoming Matches की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.
Podcasts: इस Section में आपको ढेरों Trending, Comedy, Latest, Health, Tv and Films, Religion and Spirituality, Positive Vibes, Sports, Arts, Society, Mind, Peace, Internet इत्यादि जैसे ढेरों Topics पर Ad Free पॉडकास्ट सुन सकते हैं.
More: इस सेक्शन में आपको और भी चीजें देखने को मिलती हो जैसे की Videos, Browse, Discover.
Profile: इस section में आप आपकी profile बनाकर उसे edit, modify कर सकते हैं. यहाँ पर आपको इस app से जुड़ी हर तरह की setting बदलने की सुविधा भी मिलती है.
आप यहाँ इस app की मदद से आपके ब्रांड की advertising कैसे करनी है उसके बारे में भी पता कर सकते हैं अथवा इस app की feedback दे सकते हैं.
आप यहाँ पर दिए हुए help section में जाकर इस app जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पता कर सकते हैं.
Notifications: इस section में लेटेस्ट में update हुए न्यूज़ की खबर आपको notification की मदद से बता दी जाती है ताकि आपसे लेटेस्ट न्यूज़ कभी ना छुटे.
- My11 Circle App क्या है – My11 Circle App कैसे USE करते हैं
- Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले
Dailyhunt App – FAQs
Dailyhunt app से पैसे कमाने के लिए आपको पहले किसी एक न्यूज़ पेपर के कॉलम का हिस्सेदार बना न पड़ेगा अथवा आपको रोज़ कुछ न कुछ पोस्ट करना पड़ेगा.
आपके पोस्ट पर जितने ज्यदा click आयेंगे आपको उस हिसाब से pay किया जाएगा.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Dailyhunt Kya Hai और Dailyhunt Kaise Use Karen, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download
- Kissht App क्या है – Kissht App कैसे Use करे | Kissht App Download
- Udaan App क्या है – Udaan App Login कैसे करे | Udaan App Download
- Howzat App क्या है – Howzat Login कैसे करे | Game कैसे खेले पूरी जानकारी
- Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले