CIF Number क्या होता है, SBI CIF Number कैसे पता करे, तरीके

आज हम बात करेंगे CIF Number Kya Hota Hai के बारे में और सीखेंगे की SBI CIF Number Kaise Pata Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको CIF Number से जुड़ी और भी जानकारी देंगे. जैसे की: CIF Number क्या होता है, CIF Number का क्या Use है, कैसे आप SBI Bank Account और अन्य Banks Account का CIF Number पता कर सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी.
जब भी हम अपना Bank Account किसी एक Branch से दूसरी Branch में Transfer करते हैं, तो अपने Account में Online Banking Activate करते हैं. इसके अलावा भी ऐसे बहुत से काम होते हैं, जिनके लिए हमें अपने Bank Account के CIF Number की जरूरत पड़ती है.
आइये जानते है की CIF number क्या है और कैसे आप अपना Bank Account CIF Code Find कर सकते हैं.
Table of Contents
- CIF Number Kya Hota Hai
- CIF No Kya Hota Hai
- CIF Number Kaise Pata Kare
- SBI CIF Number Kaise Pata Kare
- CIF Number Kya Hota Hai – FAQ
- SBI Account Number Se CIF Number Kaise Pata Kare
- SBI Bank CIF Number Kaise Nikale
- CIF Number Kaha Hota Hai
- SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
- सीआईएफ नंबर क्या होता है
- CIF Number Kitne Ank Ka Hota Hai
- CIF Ka Full Form Kya Hai
- CIF Ka Full Form Kya Hota Hai
CIF Number Kya Hota Hai
सीआईएफ नंबर क्या होता है CIF Number एक तरह का Digital Virtual File होती है, जिसमें Account Holder से जुड़े सभी Personal और Banking Details मौजूद होते हैं. इस File का एक Unique Number होता है जिसे CIF Number या CIF Code कहते हैं.
किसी भी Bank Account Holder का CIF Number उस Bank के लिए बहुत ही Important होता है क्योंकि इस Number की Help से ही Bank उस Account Holder का Name, Account Type, Balance, Account Transactions, Loans Details इत्यादि जैसी Information आसानी से पता कर सकता है.
किसी भी Bank के सभी Customers का CIF Number Unique होता है. हर Customer का सिर्फ एक Unique CIF Number होता है. अगर आपके पास Same Bank में एक से ज्यादा Account है, तो आपका एक ही CIF Code होगा और सभी Account उसी CIF Code से Linked होंगे.
CIF No Kya Hota Hai
आसान शब्दों में कहूँ तो CIF Number आपके Aadhaar Card जैसी आपकी Unique Identity Code होती है. इस कोड की Help से Bank अपने किसी Particular Customer की Banking Information को Track कर सकता है.
CIF Number Kaise Pata Kare
सीआईएफ नंबर कैसे पता करे: सभी Bank के CIF Number का अलग-अलग Format होता है. यानी कुछ Banks का CIF Number 8 Digit का होता है, तो कुछ का CIF Number 11 Digit का होता है. जैसे की:
- Central Bank of India – 10 Digits
- Axis Bank – 4 Digits
- HDFC – 8 Digits
- SBI – 11 Digits
जैसा आपने देखा की ज्यादातर सभी Banks का CIF Number Format अलग-अलग है लेकिन सभी Banks के Account का CIF Number Find करने का तरीका Almost Same सा ही होता है. नीचें कुछ तरीके बतायें हैं जिनकी Help से आप किसी भी Bank Account का CIF Number Find कर सकते हैं.
- Pass Book के Front Page पर CIF Number होता है.
- Cheque Book के Front Page पर CIF Number होता है.
- Bank Branch में जाकर पता सकते हैं.
- अपने Bank के Customer Care के Toll Free Number पर Call करके पता कर सकते हैं.
SBI CIF Number Kaise Pata Kare
मैं इस Post में सिर्फ SBI Account का CIF Number Detail इसलिए बता रहा हूँ की क्योंकि SBI India की सबसे बड़ी Bank है. इस Bank के सबसे ज्यादा Branches और Customers हैं.
आइये देखते है कैसे आप SBI Account का CIF Number Find कर सकते हैं:
Method 1: Passbook में CIF Number कैसे Find करें
किसी भी Bank Account का CIF Number Find करने का ये सबसे आसान तरीका है. इसमें आपको Account Holder के Passbook को Open करके उसका First Page देखना होता है.
जैसा की आप नीचे Image में देख सकते हैं. SBI Passbook के Front Page पर Account Number से Just पहले CIF Number दिया हुआ है. इस तरह आप किसी भी Bank के Passbook में अपना CIF Code Find कर सकते हैं`.

Method 2: Internet Banking के जरिए CIF Number कैसे Find करें
CIF Number Find करने का दूसरा Method है Internet Banking. अब आप सोच रहे होंगे की जब हम आसानी से Passbook में CIF Number Find कर सकते हैं, तो उसे Internet Banking के जरिये क्यों Find करें.
तो आपके Question Answer यह है की पुरानी Passbook में CIF Code Print नहीं होता था. इसके अलावा ये जरुरी नहीं की जब आपको किसी काम के लिए CIF Number की जरुरत हो और उस वक्त आपके पास Bank Passbook मौजूद हो.
इसलिए आपको Internet Banking के जरिये भी CIF Number Find करना आना चाहिए. आइये सीखते है की कैसे आप SBI Internet Banking के जरिए CIF Number Find कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप अपने SBI Internet Banking Account में Login कीजिये.
- फिर View Nomination and PAN Details पर Click कीजिये.

- अब आपके सामने Nomination and PAN Details Show हो रहा होगा.
- यहीं पर आपको CIF Number Show किया जाता है.
- जैसा की आप नीचें image में देख सकते हैं.

Method 3: SBI Yono App में CIF Number कैसे Find करे
SBI Yono App एक Internet Banking App है. जिन SBI Customers के पास Internet Facility Available है, वो अपने Username और Password से Login कर इस App का लुफ्त उठा सकते हैं.
आप इस App की मदद से किसी भी तरह का Online Banking से Related काम कर सकते हैं.
अगर आप भी SBI Yono App User हैं, तो आप भी इस तरह से आपका CIF Number पता कर सकते है:
- सबसे पहले Yono App Open करें.
- इसके बाद App में Login कर लें.
- इसके बाद Dashboard पर उपलब्ध Accounts पर Click करें.
- इसके बाद आपके Account पर Click करके Transactions पर Click करें.
- यहाँ पर आपको दो Button देखने को मिल जाते हैं:
- Download as PDF.
- Get on Mail.
- आप इनमें से कोई भी Option चुनकर Transaction की Sheet prapt कर सकते हैं.
- इस PDF File के Password में शुरू के 4 अंक आपके DOB के शुरुआती 4 अंक होते हैं.
- इसके बाद एक @.
- इसके बाद आपके Mobile Number के आखरी के 4 अंक होते है.
- इस Transaction Sheet में आपको आपका CIF Number देखने को मिल जाता है.
- Yono App क्या है – Yono पर Account कैसे बनाए | Customer Care
- Yono Lite SBI App क्या है – Yono Lite SBI कैसे Use करे
- mAadhaar App क्या है – mAadhaar App में Address | DoB कैसे Change करे
Method 4: SBI Customer Care Number के जरिए CIF Number कैसे Find करें
अपने SBI Account का CIF Number Find करने के लिए आप SBI के Customer Care अधिकारी से बात कर के भी पता कर सकते हैं.
ध्यान रखें कोई भी ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे आपकी गुप्त जानकारी नहीं मांगता है. जैसे की Card Number, CVV, OTP, इत्यादि. SBI CUSTOMER CARE का TOLL-FREE NUMBER 1800 425 3800 है.
Note: नीचें Comments में अपनी किसी भी तरह की Banking Information Share न करें.
- Read: UAN Activation Guide in Hindi
- Read: Paytm BHIM UPI ID कैसे बनाये और Paytm UPI कैसे Use करें?
- Read: SBI Account Registered Mobile Number Online Change कैसे करें?
- Read: WhatsApp UPI Payments Feature क्या है और इसे कैसे Use करें?
CIF Number Kya Hota Hai – FAQ
SBI Account Number Se CIF Number Kaise Pata Kare
आप अपने Account Number से CIF Number बड़ी आसानी से पता कर सकते है. सबसे पहले आपको Netbanking में जाना है और इसके बाद आपके Account Number के नीचे CIF Number देखने को मिल जाता है.
SBI Bank CIF Number Kaise Nikale
SBI Bank का CIF Number जानने के लिए इस Article को विस्तार में पढ़ें.
CIF Number Kaha Hota Hai
CIF Number हमेशा आपके Bank Passbook एवं Transaction Statement में मौजूद होता है.
SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करे
SBI Bank का CIF number पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस netbanking login करना है और पोस्ट में दी गई steps को follow करके Nomination तक पहुचना है. आपको अपना CIF number पता चल जायेगा.
सीआईएफ नंबर क्या होता है
यह SBI बैंक के अन्दर खाता धारक का File Number होता है, जिसका उपयोग करके आप अपनी बैंक Details के बारे में जान सकते हैं.
CIF Number Kitne Ank Ka Hota Hai
CIF कम से कम 10 से 15 अंको का होता है.
CIF Ka Full Form Kya Hai
CIF का Full Form Customer Information File है. इसका मतलब होता है की यह एककस्टमर की फाइल का वह नंबर है जिसमें उसकी इनफार्मेशन मोजूद होती है.
CIF Ka Full Form Kya Hota Hai
CIF का Full Form Hindi में ग्राहक जानकारी दस्तावेज़ होता है, इस दस्तावेज़ में ग्राहक की जानकारी होती है .
आशा करते है की आपको ये CIF Number Kya Hota Hai और SBI CIF Number Kaise Pata Kare Post पसंद आई होगीं.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचें Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
Cif number sbi
Send myself cif number sbi account
Mera 🏧 nhi chal rha h to kya kre allahabad bank ka h
Yono se branch change Kiya hu, acount aa gya h but cif no nhi aaya, branch gye bina , ese kaise laya ja sakta h, upay bataye sir