Google Apps क्या है, Google App का नाम क्या है, Download,2024
क्या आप भी कोई ऐसा Browser ढूंढ रहे हैं आपको Google से जुड़े कोई भी उपदटेस का पता सबसे पहले लग जाए. अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएँगे Google App क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Google App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Google App Download कैसे करें, Google App कैसा है, Google में क्या होता है, Google App का काम क्या है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Apps Kya Hai और Google App Ka Naam Kya Hai के बारे में पढ़ने से….
Google Apps Kya Hai
Google App एक Android App है जिसका इस्तेमाल कर हम गूगल के सर्च इंजन, Assistant, Calender, Smart Devices, News Cards इत्यादि Use कर सकते हैं. यह ऐप गूगल का ब्राउज़र है जिसकी मदद से हमें गूगल का सर्च इंजन इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. यह App पहले से ज़्यादातर Android Devices में Installed रहता है.
इस एप्लीकेशन की मदद से हम किसी भी सवाल को बड़ी आसानी से बोलकर Search कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन By Default गूगल असिस्टेंट से जुड़ा हुआ है.
Google App Ka Naam Kya Hai
जब भी कोई Ok गूगल बोलता है, तो सबसे पहले हमारे Android Device में Google Assistant Activate हो जाता है. इसके बाद वह हमारे द्वारा पूछे गए सवाल को आवाज से समझकर लिखित में Convert करता है, फिर उसे गूगल पर सर्च करता है. इसके बाद जो भी Result आता है वह हमें Google App में देखने को मिल जाता है.
गूगल ऐप की मदद से हम हर रोज मौसम के Updates, न्यूज़ Updates, अगर आप स्मार्ट वॉच से Connected हैं, तो आपके शरीर में किस चीज की कमी है एवं क्या खाना कम करना चाहिए इत्यादि जैसी जानकारी ले सकते हैं.
अगर यह एप्लीकेशन आपके Smart Home डिवाइस से Connected है तो इसकी मदद से आप अपने घर के Appliances को सिर्फ आवाज लगाकर कंट्रोल कर सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करने के ढेरों फायदे हैं.
Google App Istemaal Kaise Kare
गूगल ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यह एप्लीकेशन सभी तरह के एंड्रॉयड डिवाइस में पहले से उपलब्ध रहता है. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर हम कोई भी नॉर्मल वेब सर्फिंग कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी 3rd पार्टी या अन्य ब्राउज़र को इनस्टॉल/ इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट सुविधा का होना आवश्यक है. इसके बिना आप इस एप्लीकेशन को बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इस ऐप को ओपन करते ही आपको यहां पर बस सर्च करना होता है.
अगर आप किसी तरह के कंटेंट को गूगल पर काफी ज्यादा सर्च करते हैं तो यह App आपको उससे जुड़े Latest Updates के Cards Home Page पर दिखाने लग जाता है. इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे सेक्शन देखने को मिल जाते हैं.
- Profile
- Discover
- Search
- Collections
Profile: यहां पर हम अपने जीमेल ID को मैनेज कर सकते हैं, अपने सर्च हिस्ट्री की जानकारी ले सकते हैं, Recent Visited Page के Cards देख सकते हैं, किसी भी होने वाले या फ्यूचर में याद दिलाने वाले इवेंट के लिए रिमाइंडर जोड़ सकते हैं इत्यादि.
हम यहाँ पर अपने गूगल अकाउंट के साथ साथ इस एप्लीकेशन की सेटिंग को भी मैनेज कर सकते हैं.
Discover: यहां पर आपको आपके इंटरेस्ट से जुड़े कई सारे न्यूज़ कार्ड्स देखने को मिल जाते हैं जिनकी Headlines पढ़कर आप आसपास में हो रहे न्यूज़ के बारे में Updated रह सकते हैं. अगर आपको यह न्यूज़ डिटेल में जानना है तो आप इन Cards पर क्लिक करके पूरी News पढ़ सकते है.
Search: इस बटन का इस्तेमाल कर आप गूगल के सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं. आपको यहां पर मिलने वाले 90% तक जानकारियां बिल्कुल सही होती हैं बाकी सब या तो Spam या फिर गलत जानकारियां होती हैं.
Collections: यहां पर आप आपके गूगल मैप का इस्तेमाल कर फेवरेट जगहों को Mark कर सकते हैं. यहां आप बड़ी आसानी से कई सारे Famous जगहों को ढूंढ सकते हैं. आपको यहां पर कई सारे Location Cards देखने को मिल जाते हैं, जिनपर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से उनका रास्ता जान सकते हैं.
- Google Search Console क्या है, सर्च कंसोल इस्तेमाल कैसे करें
- Gmail का Password कैसे Change करे, Mobile से Password बदलें
- Google Chrome क्या है, Chrome App Delete कैसे करें, तरीके
Google App Download Karna Hai
आप Google App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके Google App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Google टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Google App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Google App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाएगा.
App Name: | Google App |
App Size: | 205 MB |
Developer: | Google LLC |
Release Date: | 12-Aug-2010 |
- Google Meet क्या है, मीट ऐप कैसे इस्तेमाल करें, Screen Share
- Gmail ID कैसे बनाते हैं, Mobile से Email ID कैसे बनाए
- Gmail कैसे करते हैं, Mobile से किसी को Email कैसे भेजे
Google App से बात करने के लिए आपको सिर्फ आपके फ़ोन के Mic के पास आकर बोलना होगा Ok Google/ Hey Google. इसके बाद Google असिस्टेंट खुद ही Activate हो जायेगा एवं App Google से बातें कर सकते हैं.
आशा करते हैं आपको Google Apps Kya Hai और Google App Ka Naam Kya Hai, पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)