Google Lens क्या है – Google Lens कैसे चलाएं | Google Lens App Download

आज हम जानेंगे की Google Lens Kya Hai और Google Lens Kaise Chalayen इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
Google Lens Kya Hai
गूगल लेंस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जिसका इस्तेमाल कर हम किसी भी चीज को स्कैन करके उसके बारे में पता लगा सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल कर किसी भी चीज की तस्वीर से हम उसके बारे में पूरी जानकारी पता लगा सकते हैं.
इस ऐप को गूगल द्वारा 2018 में लांच किया गया है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह का टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट, इमेज, Object इत्यादि को गूगल के AI एवं आपके फोन के कैमरे की मदद से पता लगा सकते हैं कि वह वास्तव में क्या है साथ ही उसके बारे में संपूर्ण जानकारी.
Google Lens Se Kya Hota Hai
आप इस ऐप की मदद से किसी भी प्रोडक्ट, जंतु, तस्वीर, भाषा इत्यादि जैसी जानकारियों के बारे में जानने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल कर आप इमेज में लिए हुए टेक्स्ट को सिलेक्ट कर कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं.
गूगल लेंस का इस्तेमाल कर आप आपके दोस्तों से मिलते जुलते प्रोडक्ट अगर आपको पसंद आते हैं तो आप उसे स्कैन कर मार्केट में सर्च कर सकते हैं, आप यहां पर मैथमेटिकल कैलकुलेशन की तस्वीर लेकर उसके सलूशन जान सकते हैं,
आप किसी भी फूल या पेड़ की तस्वीर लेकर उसके बारे में जान सकते हैं, आप किसी भी भाषा में लिखे हुए टेक्स्ट को अपनी लोकल भाषा में जान सकते हैं, आप किसी भी तरह का QR स्कैन कर उसके लिंक बारे में भी जान सकते हैं.
Google Lens Kaise Download Karen
आप Google Lens App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी Google Lens App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Google Lens.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Google Lens App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Google Lens App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Google Lens Kaise Chalayen
गूगल लेंस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप इस ऐप को आपके फोन में तभी चला पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 6.0 या उससे ऊपर का होगा.
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट की सुविधा होना अनिवार्य है साथ ही यहां पर लॉगइन करने के लिए आपका एक जीमेल आईडी होना आवश्यक है.
यह ऐप ओपन करते ही आपसे फोन के कैमरा की परमिशन मांगी जाती है इसके बाद आपको यहां पर आपके जीमेल आईडी लॉगइन/ साइन अप करना होता है.
यहां पर लॉग इन करते हैं इस एप्लीकेशन का होम स्क्रीन ओपन हो जाता है जहां पर आपको आपके गैलरी कि कई सारे पिक्चर देखने को मिल जाते हैं.
आप इन पिक्चर्स में से कोई भी सेलेक्ट कर उसके बारे में खोज सकते हैं यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपको यहां पर सभी तरह के पिक्चर के लिए ढेरों केटेगरी है देखने को मिल जाती हैं:
- Translate
- Text
- Search
- Homework
- Shopping
- Places
- Dining
Translate: इस बटन का इस्तेमाल कर हम हमारे इमेज में से अगर किसी तरह का ट्रांसलेशन करना है या किसी अन्य भाषा में लिखी हुई चीज को अपने लोकल भाषा में जानना है तो उसको स्कैन करके हम यहां से जान सकते हैं.
Text: इस बटन का इस्तेमाल कर अगर हमारे इमेज में किसी तरह का कोई टेक्स्ट जिसे हम कॉपी करना चाहते हैं तो उस इमेज को यहां पर स्कैन करा कर वहां पर उपलब्ध जो टेक्स्ट हमें चाहिए हम उसे सेलेक्ट कर कॉपी कर सकते हैं.
Search: इस बटन का इस्तेमाल कर हम कोई भी अन्य वस्तु, जंतु इत्यादि की तस्वीर स्कैन कर उसके बारे में जान सकते हैं कि वह क्या है अथवा किस काम आता है.
Homework: इस बटन का इस्तेमाल कर हम अपने होमवर्क की तस्वीर स्कैन करा कर उसका सलूशन जान सकते हैं.
इस ऐप की मदद से हम नॉर्मल कैलकुलेशन के साथ-साथ बड़े इंटीग्रल/कैलकुलस जैसे सवालों के जवाब भी बड़ी आसानी से जान सकते हैं.
Shopping:इस बटन का इस्तेमाल कर हम किसी भी तरह के प्रोडक्ट के बारे में जान सकते हैं कि वह कितने का है, कहां पर अभी उपलब्ध है, इसमें और कोई वैरायटी भी उपलब्ध है या नहीं इत्यादि.
Places: इस बटन का इस्तेमाल कर हम जान सकते हैं कि ली गई तस्वीर, कौन सी जगह पर ली गई है, साथ ही अगर किसी और ने भी वहां पर किसी तरह का कोई पिक्चर लेकर अपलोड किया है तो वह भी हमें देखने को मिल जाता है.
Dining: इस बटन का इस्तेमाल कर हम किसी भी खाने की तस्वीर अपलोड कर जान सकते हैं कि वह बनाया कैसे जाता है साथ ही वह हमारे आसपास में किसी भी रेस्टोरेंट में उपलब्ध है तो कितने का है.
Google Lens App – FAQs
Google Lens Kya Kaam Karta Hai
गूगल लेंस हमारे द्वारा खींची गई तस्वीर को स्कैन करके हमें उसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में देता है.
Google Lens Kaise Hataye
गूगल लेंस हटाने के लिए आप इस ऐप को लोंग प्रेस करके एप इन्फो का ऑप्शन आएगा, वहां पर आपको अनइनस्टॉल का बटन दिखेगा जिसपर क्लिक करते ही आपके फोन से यह ऐप हट जाएगा.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Google Lens Kya Hai और Google Lens Kaise Chalayen, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App