IRCTC पर Account कैसे बनाये – IRCTC में User ID कैसे बनाये

IRCTC Account Kaise Banaye - IRCTC User ID Kaise Banaye

हमारे देश में ज्यादातर लोग जब कहीं घुमने जाते है तो train से ही जाते है और उसके लिए वो लोग पहले से  ही IRCTC Account Kaise Banaye और IRCTC User ID Kaise Banaye कर लेते है क्योंकि Railway station पर line में लगकर ticket लेना बहुत मुश्किल होता है.

अगर आप भी IRCTC पर online train ticket booking करना चाहते हो तो आपके पास IRCTC की website पर एक account होना जरूरी है जिसका use करके आप IRCTC पर online train ticket booking कर सकते है.

तो आइये आज हम सीखते है की IRCTC Me Account Kaise Banaye और IRCTC New Account Kaise Banaye आप इसमें अपना यूजर नाम और पासवर्ड कैसे बना सकते है. और आप इस पर अपनी टिकेट कैसे बुक कर सकते है.

IRCTC Ka Full Form Kya Hai

IRCTC का फुल फॉर्म Indian Railway Catering and Tourism Corporation है.

IRCTC User ID Kya Hai

जैसा की आपको इसके फुल फॉर्म से ही पता चल रहा है, यह वेबसाइट रेलवे के लिए इस्तेमाल होती है, इस एप्प में आप अपने लिए कही पर भी जाने के लिए ऑनलाइन टिकेट बुक कर सकते है,

इसके अलावा आपको इसमें और भी बहुत साड़ी सुविधा मिलती है, इसमें आप रेल में बैठे बैठे खाना भी आर्डर कर सकते है. अगर आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप इसके जरिये सीधे शिकायत सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.

IRCTC Account Kaise Banaye

Indian Railway की online train ticket booking करने की website IRCTC पर रोजाना लाखोँ ticket book होती है इसलिए इस website पर बहुत ज्यादा traffic (users) होते है इसलिए इसे use करने के लिए आपके पास अच्छी speed का internet connection होना चाइये और इसके अलावा थोड़े धेर्य रखें. IRCTC पर account बनाने के लिए आपके पास एक email account (gmail, yahoomail, hotmail) और mobile number होना जरूरी है.

तो चलिए अब हम इसकी प्रोसेस को जानते है की आप इस पर अकाउंट कैसे बना सकते है.

IRCTC User ID Kaise Banaye

इसमें आपको अकाउंट या अपनी आईडी बनाने के लिए निचे दी हुई स्टेप को फॉलो करने की आवश्यकता होती है. आप इसको फॉलो करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से अपनी खुद की आईडी बना सकते है.

Total Time: 3 minutes

Open Website

IRCTC पर account बनाने के लिए सबसे पहले अपने computer या मोबाइल में browser open करें और फिर के address bar में ये URL type करें: https://www.irctc.co.in

Click On Sign Up

जब IRCTC की website जब open हो जाएगी तो आपको उस पर नीचे दिया गया form नजर आएगा. अब आपको account create करने के लिए SignUp के link पर click करना है.IRCTC Par Account Kaise Banaye

Fill Form

अब आपके सामने account create करने के लिए एक registration form आएगा जिसमे आपको सही-सही details को fill करना है. नीचे मैंने form को टुकडो (parts) में divide कर दिया है जिससे मैं आपको registration form को सही से fill करना बता सकूं.
How To Create New Account on IRCTC Registration and Signup
a) User ID field में आपको अपने लिए एक unique ID (username) create करना है. आपकी ID में कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 10 अक्षर (character) होना जरूरी है. ID के लिए आप सिर्फ letters (a-z), numbers (0-9) और underscore ( _ ) use कर सकते हो.

चुकीं User ID unique होनी चाइये इसलिए User ID type करने के बाद “Check Availability” के link पर click करके check कर लें की आपने जो User ID type की है वो available है या नही. यदि User ID available नही है तो आपके ये message नजर आएगा “User Id already exists, Please choose a different User Name’ यानी आप अपनी type की हुई User ID में कुछ बदलाब करें और फिर से कोशिस करें. यदि User ID available है तो आपको ये message नजर आएगा “User Id is Available, Please go ahead with the Registration Process” यानी अब आप आगे form fill करें.
b)
Password field में आपको अपने लिए password create करना है. आपके password में कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 अक्षर (character) होना जरूरी है. आपके password में कम से कम एक-एक small, capital letters (a-z) और एक numbers (0-9) होना जरूरी है. Example: Gyanians9

c) Confirm Password field में आपको same password type करना है जो आपने password field में type किया है.

d) Security Question field से आप एक question select करें जिसका answer आपको Security Answer field में type करना है. अगर कभी आप अपना password भूल गये तो ये question और answer के जरिये आप use आसानी से recover कर सकते है.

e) Preferred Language field से आप अपनी language select करें.
indian railways create new account

f) अब आप अपना First Name, Middle Name, Last Name fields में आप अपना नाम type करें. यहाँ Middle Name field वैकल्पिक (optional) है यानी आपका नाम 3 शब्दोँ का है तो इसे fill करें नही तो सिर्फ First Name और Last Name field में नाम type कर दें.

g) अब आप अपना Gender, Marital Status, Date of Birth और Occupation Select कर दें. इसके बाद दिए गये field Aadhaar Card No और PAN Card No ये दोनों ही वैकल्पिक (optional) है आप चाहो तो इन्हे fill कर सकते है या इन्हें ऐसे ही खाली छोड़ दें.

h) अब आप Email field में अपनी email id और Mobile field में अपना mobile number type कर दें. जैसा की मैं आपको पहले ही बता चूका ही की IRCTC पर account बनाने के लिए और online train ticket booking के लिए आपके पास email id और mobile number होना जरूरी है.

i) अब आप अपनी Nationality select कर लें.
create account in indian railway online booking
j) अब आपको अपना address type करना है. जैसे की अपना House No, Country, City, Pin Code, Near Post office और phone number.

k) अब आपको Captcha Letters type करने है.
IRCTC SIGN UP NEW ACCOUNT
l) अब यहाँ पर IRCTC Subscription checkbox दिए गये है मैं आपको suggest करूंगा की No option को select कर दें.

m) अब Submit Registration Form Link पर click कर दें. अब आपके सामने 2 confirmation pop up आयेंगे जिन्हें आपको OK करना है.
i want to create an account in irctc

IRCTC SIGN UP NEW ACCOUNT 2
n) अब आपके सामने IRCTC पर online train ticket booking करने की और account create करने की Terms and condition की pop up आएगी. अब आपको I Agree Term and Condition button पर click करना है.
IRCTC rules in hindi
o) Congratulations आपने successfully registered कर लिया है लेकिन अभी आपको अपना mobile number और email id को verify करना है इसके लिए आपको IRCTC website पर login करना होगा.
irctc account sucessfully created

Open Again Website

4) अब आप IRCTC की website को दुबारा से open कर लीजिये और अब नीचे दिए गये form में अपनी User ID, Password और Captcha type करके Login button पर click कर लें.
IRCTC online ticket booking login form

Varify Email ID

5) अब आपको Email and Email verification Process नजर आ रहा होगा. सबसे पहले Verify Mobile No with OTP link पर click कर दें. अब आपके mobile पर जो OTP आया है उसे type करके Submit the OTP code link पर click कर दें.
अब आप Verify Email ID with OTP link पर click कर दें. अब अपना email account open कर लें आपको एक Ticket Admin के नाम से email आया होगा use open करें और उसमे आये OTP को email verify field में type करके Submit the OTP code link पर click कर दें.
IRCTC account verification

Congratulations Your Account Create Successfully

Congratulations अब आपने successfully अपने account को verify कर दिया है और अब आप IRCTC की website पर जाकर login कर सकते है और online train ticket booking कर सकते है.

आशा करते है की आपको ये IRCTC Account Kaise Banaye और IRCTC User ID Kaise Banaye post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi- इंस्टाग्राम से पैसे किस तरह कमाए

Make Money
Vi App Kya Hai और Vi App Se Recharge Kaise Kare

Vi App क्या है – Vi App से Recharge कैसे करे | Vi App Download

Apps
Flipkart Seller Kya Hai और Flipkart Par Selling Kaise Kare

Flipkart Seller क्या है – Flipkart पर Selling कैसे करे | Flipkart Seller Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (18)
Manohar kumar says:

User id banane ke kitne dino ke bad mobile number badla ja sakta hai

Reply
    Neeraj Parmar says:

    Aaap kabhi bhi change kar skte ho

    Pushkar nag says:

    User ID banane ke kitno dino bad mobail nomber Ko chenj kar sakte hai

    Reply
      Neeraj Parmar says:

      Kabhi bhi brother ~

NITISH KUMAR ROY says:

Bhaiya ji jab sing up karate Hain to block ya street fill up ka option rahata hai block no. Hame pata Nahi hai to kaise hoga

Reply
    Neeraj Parmar says:

    Usme aap kuch bhi daal dijiye …. ye jaruri nhi ki aap sahi information hi fill kare

JIAUL KHAN says:

Hello friend
Mera mobile veryfi ho gaya hai.
But email me Jo otp mila he oh
Worng otp bol raha hai. Keya karu.
Thank

Reply
    Neeraj Parmar says:

    Resend button par click karen…

Okharam Choudhary says:

Irctc user ID keya he

    Neeraj Parmar says:

    Jaise aapki gmail id unique hoti hai thikh isi tarah IRCTC user ID hoti hai ….

Afzal Ahmed says:

Thank you bhai

jitendar Kumar says:

Mera to gmail me otp nhi aa raha hai kya Kare hum

    Neeraj Parmar says:

    Try at early morning when server not busy ~

Vinod says:

Bhai account pura bnane se phle hi back ho gya abhi khul nhi rha h

Reply
    Admin says:

    Phir Se Pura Banana Padega, Lekin Ek Bar Email Jarur Check kare Ho Sakta Hai apka account successfully ban gaya ho .

Hariom rathor says:

Muje railway ka new account banana h

Reply
    Admin says:

    आप ऊपर दी गई जानकारी को follow करके बना सकते है .

Pooja says:

मेरा कन्फर्मटिकट एप का युजरा आइडी बना है क्या मैं इस आइडी सेirctc rail conect app per ticket kat sakte hu ya mujhe iskeliye dusra I’d banana hoga

Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.