Instagram क्या है, Instagram Account कैसे बनाएं, Bio क्या लिखें
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Instagram Kya Hai और Instagram Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Instagram से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Instagram Download Kaise Kare, Instagram Par Views Kaise Badhaye, Instagram Par Like Kaise Badhaye, Instagram Par Bio Me Kya Likhe, Instagram Par Paise Kaise Kamaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Instagram क्या है के बारे में पढ़ने से…
Instagram Kya Hai
Instagram एक Online Photo/ Video Sharing App है जहाँ आप दुनिया भर के लोगों के साथ आपके Best Moments Capture करके Share कर सकते हैं. यह App आपको Social Networking की सुविधा उपलब्ध कराता है. इस App को Meta नाम की Amarican Company सचालित कर रही है.
इस App की ख़ास बात यह है की आप यहाँ Content Publish करने के बाद भी उसे Edit कर उसमें Filters, Stickers, Song इत्यादि लगा सकते हैं. आप आपकी Reach बढ़ाने के लिए आपके Posts में Geographical Loaction एवं Tags भी जोड़ सकते हैं. आपको यहाँ पर किसी भी तरह का Post, Publish करने की सुविधा मिल जाती है.
आप यहाँ पर आपके दोस्तों से जुड़कर बातें कर सकते हैं, रील्स बना सकते हैं, पोस्ट शेयर कर सकते हैं, स्टोरी शेयर कर सकते हैं, IGTV देख सकते हैं, Hashtags इस्तेमाल कर सकते हैं, Post पब्लिश कर सकते हैं, Post पर Like कर सकते हैं, Comment कर सकते हैं इत्यादि.
यहाँ पे आप अजनबी Dost बना सकते हैं, उनसे Voice/ Video कॉल करके बातें कर सकते हैं.
Instagram Account Kaise Banaye
- 1. Normal User
- 2. Private User
- 3. Content Creator
- 4. Business Sellers
1. Normal Users: वह Users जो Insta, Normal Audience की तरह इस्तेमाल करते हैं. इस App पे वो बाकी बड़े Creators के Content को Like Comment शेयर अथवा Save कर सकते हैं. यह यहाँ इनके दोस्तों से जोड़ सकते हैं, उनसे Chat कर सकते हैं, उन्हें कॉल कर सकते हैं, Live Video स्ट्रीम कर सकते हैं, नए दोस्त बना सकते हैं इत्यादि.
Insta App का इस्तेमाल कर आप Pictures ले सकते हैं, इनमें Editing कर सकते हैं, स्टोरी लगा सकते हैं, Like कर सकते हैं इत्यादि.
2. Private Users: अगर आप ज्यादा लोगों से ज़्यादा मिलना पसंद नही करते तो आप आपकी ID प्राइवेट रख सकते हैं. इससे Instagram पर आपकी Privacy बानी रहती है, आप यहाँ सिर्फ आपके दोस्तों से जुड़ सकते हैं. इसके अलावा आपकी ID कोई भी नही देख सकता, पर आप किसी भी Creator/ Seller की ID देखकर उनके Content का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.
3. Content Creator: वह Users जो यहाँ पर प्रतिदिन किसी न किसी प्रकार का Content Upload करके उनकी ID के Engagement को बढ़ाए रखना चाहते हैं, उन्हें Content Creators कहा जाता है. जैसे कि: Celebrity, Famous Personality, Influencer, Artist, Gamer, Blogger, Entrepreneur, Writer, Restaurant, Grocery, Community, Education इत्यादि.
4. Business Sellers: यह Account उन Users के लिए है जिन्हें उनके प्रोडक्ट्स बेचने हैं. यह अन्य Users, Creator, Influencers इत्यादि के साथ Collab करके उनके Product व ब्रांड का Promotion करते हैं. साथ ही अपने Brand का Promotion करके पैसे कमाते हैं.
इन Users को कई तरह के स्पेशल टूल्स व Features मिलते हैं जिनका इस्तेमाल कर वो उनके Products व ID की Reach बढ़ाते हैं.
- Khata Book App क्या है, खाताबुक इस्तेमाल कैसे करें, APK
- Winds App क्या है, Winds App से पैसे कैसे कमाए, APK Download
- YoYo App क्या है, योयो App कैसे चलाते हैं, Download
Instagram Par ID Kaise Banate Hain
Instagram App चलाना बहुत ही आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में एंड्राइड Version 6.0 से उपर का होना अनिवार्य है. इसके अतिरिकित आपके Smartphone में Internet Connection, Email ID एवं एक Phone Number होना जरुरी है.
Instagram App Open करते ही आपको Login/ Sign Up का Page नज़र आ जाता है. आप यहाँ पर Sign Up पर Click करके आपकी ID Create कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहाँ आपका नाम, Email ID, Phone Number एवं एक Password डालना होता है.
इसके बाद आपको एक Unique Username बनाना होगा या आप यहाँ दिए Suggestions का इस्तेमाल करके एक ID चुन सकते हैं.
- Armaan App क्या है, अरमान आर्मी ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Blog से पैसे कैसे कमाए, 6+ Blogging Ideas in Hindi
- Twitter क्या है, ट्विटर अकाउंट कैसे बनाएं, इस्तेमाल कैसे करें
Instagram Kaise Chalate Hain
इस App में आपको 8 सेक्शन मिलते हैं.
Home | Search |
Activity | Profile |
Reels | Story |
Chats | Post |
Home: इस सेक्शन में आपने जितने लोगों को Follow किया है अगर उन लोगों ने कुछ पोस्ट किया तो आपको सबसे पहले यहाँ पे वो कंटेंट दिख जायगा.
Search: इस सेक्शन में आप आपके किसी भी Dost या दुनिया भर के किसी भी फेमस Personality को खोज सकते हैं. उन्हें Follow कर सकते हैं या Follow रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
Reels: इस सेक्शन में आपको ढेरों Short Video/ Reels देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें आप Like Comment शेयर Save अथवा Comment सेक्शन में आपके दोस्तों को टैग भी कर सकते हैं.
Activity: इस सेक्शन में हमे अगर किसी ने कहीं Comment या स्टोरी में Mention किया है तो उसकी Activity यहाँ पे दिखाई देती है.
Profile: इस सेक्शन में हमे अपने Profile Settings से लेके Bio Edit तक के सभी बदलने की सुविधा मिलती है.
Story: आपने यहाँ जितने भी लोगों को Follow कर रखा है, अगर वो कोई स्टोरी Update लगते हैं तो आपको Pink Circle में उनकी Story Update देखने को मिल जाती है. इसके अतिरिक्त अगर आपने कोई स्टोरी लगाई है तो बाकी लोग भी देख सकते हैं.
Post: इस सेक्शन में आप किसी भी तरह का Video/ Meme/ Image/ Reel शेयर कर सकते हैं.
Chats: इस सेक्शन में App आपके दोस्तों से बातें कर सकते हैं. अथवा किसी अन्य नए अजनबी की Message Request आती है तो Request सेक्शन में देख सकते हैं.
- Phone को Clean कैसे करें, Mobile साफ़ करने का Apps, APK
- Changa App क्या है, Changa App में Video कैसे बनाएं
- Reddit क्या है, रेड्डिट App से Traffic कैसे बढ़ाए, Uses
Instagram Par Bio Me Kya Likhe
Instagram का Bio आपके Profile की एक शोर्ट जानकारी देता है जिस से कोई भी User आपके Profile पर अगर Visit करता है तो पता लगा पाए की आपकी ID किस बारे में है. अगर आप यहाँ पे Personal Account इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप Bio में आपके बारे में बता सकते हैं,
अगर आपकी ID किसी Store की है तो आप उस Store के बारे में बता सकते हैं, वही अगर आपके अकाउंट पर Memes, Reels, Shayri इत्यादि जैसे Posts हैं तो आप आपके कंटेंट के बारे में बता सकते हैं.
- KineMaster क्या है, काईनमास्टर से Watermark कैसे हटाएं, उपयोग
- Vokal App क्या है, Vokal App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Instagram से पैसे कैसे कमाए, कमाने के 6 आसान तरीके
Instagram Kaise Load Karen
आप Instagram App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.
या निम्न स्टेप्स Follow कर डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में प्लेस्टोर App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Instagram टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Instagram नाम का App आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Instagram App Install भी हो जाता है.
- Zoom App क्या है, ज़ूम ऐप से पैसे कैसे कमाए, 10 आसान तरीके
- Twoo App क्या है – Ablo App क्या है | Twoo | Ablo App Download
- Tami App क्या है, Tami Pro कैसे Use करें, APK Download
App Name: | |
App Size: | 51 MB |
Developer: | |
Release Date: | 3 Apr 2012 |
आशा करते हैं आपको Instagram Kya Hai और Instagram Account Kaise Banaye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)