On Page SEO क्या है – On Page SEO कैसे करे Optimization Tips in Hindi
![On Page SEO क्या है - On Page SEO कैसे करे](/wp-content/uploads/2021/11/on-page-seo-kya-hai-kaise-kare.jpg)
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की On Page SEO Kya Hai एवं On Page SEO Kaise Kare यह एक ऐसी technique है जिसका इस्तेमाल कर के आप Search Engine जैसे कि Google, Bing, Yahoo में अपनी वेबसाइट को आसानी से Rank कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आप सीखेंगे कि आप अपने मनचाहे Keyword पर कैसे Search Engine में Ranking प्राप्त कर सकते हैं.
![On Page SEO क्या है - On Page SEO कैसे करे](/wp-content/uploads/2021/11/on-page-seo-kya-hai-kaise-kare.jpg)
Table of Contents
- On Page SEO Kya Hai
- On Page SEO Kaise Kare
- Primery Keyword
- Add Heading
- Keyword
- H2 Heading
- Secoundry Keyword
- On Page SEO Tips in Hindi
- High Quality Content Kaise Likhe
- Keyword Research Kaise Kare
- Apna URL Kaise Banaye
- Blog Ka Title Kaise Banaye
- Mobile Friendly Website Kaise Banaye
- Meta Description Kaise Likhe
- Image SEO Kya Hai
- Internal Link Kaise Banaye
- Blog Ka Sitemap Kaise Banaye
On Page SEO Kya Hai
On page seo एक ऐसी technique है जिसका उपयोग करके हम अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन पर रैंक करा सकते हैं. इस तकनीक का उपयोग किसी भी वेबसाइट के webpages को सर्च इंजन के लिए friendly बनाना होता है. जिसमें हम किसी भी website के किसी भी वेबपेज के कंटेंट को optimize करते हैं या फिर modify करते हैं ताकि जब भी सर्च इंजन आपके कंटेंट को read करें वह आसानी से समझ सके कि आपका कंटेंट किस बारे में है.
Search Engine Optimization के अंदर On Page SEO सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि on page optimization का मकसद search engine को यह बताना होता है कि आप किस keyword को target कर रहे हैं और आपने अपने कंटेंट के अंदर उस keyword से संबंधित क्या जानकारी दी है.
आप इसे एक product और service के point of view से भी समझ सकते हैं यहां कंटेंट आपके product या service के फोटो या उसके बारे में जानकारी हो सकती है ठीक ऐसे ही यह आपकी सर्विस के फोटो या उसकी जानकारी हो सकती है.
तो on page seo एक technique है जिसका उपयोग हम content और webpage को search engine friendly बनाने के लिए करते है.
On Page SEO Kaise Kare
On page seo करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको यह तय करना है कि आप अपनी वेबसाइट को किस keyword पर rank कराना चाहते हैं. इसके लिए आप keyword research कर सकते हैं. अगर आपके पास में एक topic है तो अब आप उस keyword से related अन्य keyword को भी सर्च कर सकते है जो कि आपको एक अच्छा quality full content तैयार करने में मदद करेंगे.
एक बार आप सभी keywords सर्च कर लेते है तो अब बारी आती है seo friendly content लिखने की seo friendly कंटेंट लिखना बहुत ही आसान तरीका है जिसके लिए आप नीचे दी गई steps को follow कर सकते हैं.
Total Time: 5 minutes
Primery Keyword
सबसे पहले अपना primery keyword लिखे और उसके बाद content लिखना शुरू करे
Add Heading
अब अपना primery keyword लिखे और उसे H2 heading दे ( primery keyword को H1 heading न दे क्योंकी यह H1 heading किसी भी content के title में पहले ले से ही होती है.)
Keyword
अपने primery keyword के बाद उस से संबधित जानकारी लिखे और उसके बाद ही कोई और keyword लिखे
H2 Heading
एक से ज्यादा बार h2 heading का उपयोग न करे
Secoundry Keyword
अब अगर आपके पास दूसरा कोई secoundry keyword है तो उसे h3 heading दे ( एक content या web page में एक से ज्यादा h1,h2,h3 heading नहीं होनी चाहिए)
On Page SEO Tips in Hindi
हम On page Seo में सबसे पहले यह ध्यान देते हैं की हमारे webpage पर अच्छी क्वालिटी का content हो क्योंकि अगर आपका कंटेंट अच्छी क्वालिटी का नहीं है तो लोग उसे नहीं पड़ेंगे. इसके बाद हम यह भी ध्यान देते हैं कि हमारे कंटेंट के अंदर keywords को सही जगह पर उपयोग किया गया हो क्योंकि आपके कंटेंट के अंदर सही जगह पर keyword का उपयोग नहीं किया गया तो वह कंटेंट एक quality content नहीं होगा.
इसके बाद हम ध्यान रखते हैं कि हम जिस topic पर या keyword पर कंटेंट लिख रहे हैं वही टॉपिक या कीवर्ड हमारे content के title में जरूर हो ताकि सर्च इंजन यह समझ सके की यह कंटेंट किस बारे में है. हम अपने वेबपेज को user friendly बनाते हैं इसमें यूजर फ्रेंडली बनाने का मतलब है कंटेंट को इस तरह से अरेंज करना या लिखना जिससे यूजर को कंटेंट पढ़ने में आसानी हो.
साथ ही हम यह भी ध्यान रखते हैं कि हम अपने कंटेंट के अंदर ज्यादा high quality की image या अन्य media file जैसे video, audio का उपयोग कम करें जिससे हमारे पेज की स्पीड पर फर्क ना पड़े और वह फास्ट लोड हो.
इसके अलावा Meta tag Optimize करना, Images को सही Title और alt tag देना, Internal Link Create करना, Post Heading को सही Structure में रखना, Post Length सही रखना, Web Pages का सही Sitemap बनाना, robots.txt file बनाना इत्यादि.
- Read: SEO kya Hai Aur Ye Blog Ke Liye Kyon Jruri Hai?
- Read – Off-Page SEO Kya Hai : Off-Page SEO Kaise Kare?
High Quality Content Kaise Likhe
किसी भी Web Page पर मोजूद Content उस Web Page की Soul (आत्मा) माना जाता है अगर किसी Web Page पर Content अच्छा नही है तो कोई भी User उस Web Page को Open करते ही Close कर देगा. जिससे उस Web Page का Bounce Rate Increase हो जायेगा और वह Web Page Search Engine के Search Result में कभी नही आएगा.
High Quality Content से मलतब है की वो Original हो क्यूंकि अगर आप किसी और से मिलता जुलता Content User को पढ़ने देंगे जिसे उनसे पहले कही और पढ़ा होगा तो वो आपके Website को Access करना बंद कर देगा. हर Post में कम से कम 500 – 600 words होने चाइये. Content Unique होना चाइये क्यूंकि User Same Topic पर लिखे Content को अलग-अलग Blog पर पढ़ना पसंद नही करता. Users को New Content चाइये होता है जो पहले से कहीं और मोजूद ना हो.
High Quality Content:- में आपको Word Filler का उपयोग नहीं करना क्योंकी word filler वह शब्द होते है जो की घुमा फिर कर लिखे जाते है जिनमे कोई जानकारी नहीं होती. ऐसा Content को high Quality नहीं होता. इसके साथ आपका content यूजर को समझ आना चाहिए और वह आसान भाषा में होना चाहिए ताकि एक user उसे पढ़ कर समझ सके.
Content Heading:- Content में कोई भी Paragraph बिना Heading के ना हो, Paragraph के Start होने से पहले उस Paragraph की एक स्पस्ट Heading होनी चाइये जिससे Users को उस Paragraph का संक्षिप्त (Short) में विवरण (Description) मिल जाएँ. Content Heading के लिए हमेशा Header tags (H2 से लेकर H6) का use ही करना चाइये जहाँ H1 का उपयोग आपको नहीं करना क्योंकी यह पहले से ही Post के title में होता है.
Keyword Research Kaise Kare
जब भी कोई User Search Engine पर कोई Information Search करता है तो वह Search Bar में कुछ Words type करता है जिन्हें हम Keywords कहते है. Search Engine उन्ही Keywords के आधार पर User को Search Result show करता है इसलिए अगर आप चाहते है की आपके Web Page को भी Search Engine अपने Search Result में दिखाएँ तो ये सबसे जरूरी है की आपके Web Page Page में सही जगहों पर सही Keywords का use किया गया हो.
जब भी कोई Post लिखें तो सबसे पहले उसके लिए keywords research करें और फिर उन keywords को Post के Title, URL, First Paragraph, Headings, Sub Heading, Image Alt Tag इत्यादि में जरुरु use करें. Internet पर keywords research के लिए बहुत सारे free और paid tools जैसे Google Keyword Planner, Ubersuggest, मोजूद है जिनका आप use कर सकते हो.
Apna URL Kaise Banaye
जब हम अपने Blog पर कोई New Web Page Create करते है तो उसको एक URL Name दिया जाता है और वह Web Page उसी URL Name के साथ Access किया जाता है
Example: /waht-is-seo.html
इसमें Gyanians.com Website का name है और what-is-seo Web Page का URL name और यहीं दोनों मिलकर बनाते है URL अर्थात किसी Web Page का Address.
अब बात करते है URL Structure की URL Structure से मतलब है की आपके Web Page का URL बहुत Short (Maximum 5-6 Words) और सभी Words hyphen (-) से Separate होने चाइये ना की Space या Underscore से,
अगर Sub-Directories हैं तो उनका name 1-2 Words में होना चाइये और Web Page का URL Name Post से Related होने चाइये जिससे URL Search Engine Friendly बन सकें.
Blog Ka Title Kaise Banaye
किसी भी Website को Search Engine में Top Rank पर लाने के लिए Title का बहुत Important Role होता है. आपकी Website के Web Pages का Title जितना अच्छा Optimize होगा उतना ज्यादा ही आपकी Website पर Traffic होगा.
![Blog Ka Title Kaise Banaye](/wp-content/uploads/2017/03/On-Page-SEO-Techniques-in-Hindi-on-page-seo-strategies.png)
Title Update: Google ने हाल ही में एक नया update निकला है जिसके तेहत गूगल अब खुद 70% page के title खुद बना के दिखायेगा. लेकिन अभी भी 30% Title google वही दिखायेगा जो अपने डाले है. ऐसा वो सिर्फ तब ही करेगा जब अपने अपने title को ठीक से optimize किया हो.
Title की शुरुआत हमेशा अपनी post के primary keyword के साथ ही करें. लेकिन कभी-कभी ये possible नही हो पाता की title की शुरुआत अपने primary keyword से कर सकें तो आप उसे title के बीच में use कर सकते है लेकिन title के अंत में use करने का ज्यादा फायदा नही होगा.
- Excellent Ex. – On-Page SEO kya hai
- Good Ex. – Janiye On-Page SEO kaise kare
- Poor Ex. – Kaise karte hai On-Page SEO
Title बनाते समय आपको कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना होता है:-
- हर Web Page का Title unique होना चाइये.
- Title 40 characters से छोटा और 60 characters (9 Words) से बढ़ा नही होना चाइये.
- कोशिश करिये की Title आपके Web Page के Primary Keyword से ही Start हो.
- Title में किसी भी Keyword को Repeat ना करें.
- अपनी Company का name Title में use ना करें अगर करना ही चाहते हो तो name को title में आखिर में add करें.
Mobile Friendly Website Kaise Banaye
किसी भी Website का user friendly होने से मतलब है की उस website का design and layout ऐसा हो कोई भी user उस website को आसानी से access कर सकें और website पर मोजूद content को सरलता से पढ़ सकें इसलिए हमे कुछ Basic चीजो पर ध्यान देना होता है:-
Responsive Layout: आपकी website device responsive होना बहुत जरूरी जिससे जब user आपकी website को computer, tablet या mobile पर खोले तो उसे website को access करने में problem ना आयें और एक बेहतर अनुभव मिल सकें. Responsive layout website को Search Engine भी good ranking देते है.
Website Open Speed: Website को open होने में ज्यादा time नही लगना चाइये अगर ऐसा हुआ तो user आपकी website को दुबारा open ही नही करेगा. किसी website पर मोजूद बड़ी बड़ी Graphic Pictures, JavaScript code और Flash animation उस website की open speed को बहुत slow कर देते है इसलिए graphics pictures को compress करके लगायें. JavaScript code को external file से add करें और बेवजह Flash animation को उपयोग ना करें.
Meta Description Kaise Likhe
Meta Description में आप अपने Web Page का सारांश (summary) देते है अर्थात् आपके Web Page पर क्या Content मोजूद है. कुछ Search Engine Meta Description को अपने Search Engine Results Pages (SERPs) में Snippets के रूप में दिखाता है. Meta description भी Title की तरह Head के Section में आते है.
![Meta Description Kaise Likhe](/wp-content/uploads/2017/03/On-Page-SEO-Kaise-Kare-Full-Guide-Hindi-Me.png)
जब हम Meta Description Web Page में add करते है तब कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जैसे की.
- Meta Description में Interactive content और Keywords का use करें.
- Meta Description 150-160 characters से ज्यादा का नहीं होना चाइये.
- Website के हर अलग Page पर Unique Meta Description होना चाइये.
Image SEO Kya Hai
बहुत से Bloggers ये नही जानते है की Images भी आपकी website पर traffic ला सकती है क्या आप भी सोच रहे हो कैसे? जब भी कोई user Search Engine पर कोई keywords type करता है तो Search Engine उन keywords से related web pages के साथ pictures भी search करता है और अगर आप चाहते है की आपकी website पर लगी images को भी Search Engine अपने Search Results में दिखाये तो उसके लिए जरूरी है Image Optimization करना.
Image Optimization में Bloggers Alt tag (Alternative Text) का use करते है. Alt tag को Img tag में attributes की तरह use करते है. Alt tag Search Engine को image के बारे में बताता है की image किस चीज की या किसकी है और इसी Information का use करके ही आपकी Images को वो वह अपने Search Result में दिखाता है.
Internal Link Kaise Banaye
Internal Links उन Links को बोला जाता है जो आपकी ही website के किसी एक page को दुसरे pages से connect करते है जिससे users आपकी website को navigate करते है.
SEO के नजरिये से देखा जाए तो Internal Links Bounce Rates को कम करते है, Link Juice (Ranking Power) को बढ़ाता है, Users और Search Engine को Current Page Post से Related Relevant Data देते है.
Blog Ka Sitemap Kaise Banaye
आपको किसी city में घुमने के लिए उसके map की जरूरत होती है. जिससे आप उस city में मोजूद सभी places का रास्ता अच्छे से जान सकें. ठीक इसी तरह Search Engine को भी आपकी website का map चाइये होता है.
जिससे वो आपके website में मोजूद सभी web pages तक पहुँच सकें इसमें search engine की help करती है sitemap.xml file. Sitemap एक XML file होती है जिसके अंदर आपके website में मोजूद सभी web pages के link (URL or Address) होते है.
इस file को हम अलग-अलग search engine में submit करते है और इसी file को use करके सभी search engine आपकी website को बेहतर तरीके से crawl कर पाते है और इससे आपकी website के प्रत्येक page की search engine में ranking अच्छी हो जाती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट On Page SEO Kya Hai और On Page SEO Kaise Kare अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे SEO की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इससे related पोस्ट भी पढ़े.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download
Nice post
thanks brother …
awesome and amazing sir thank you
Thanks for compliment, keep visiting ~
Bahut informative post hai sir g . hamesha apke articles ka intizar rehta hai.maine bahut kuch naya sikha hai…
I’m very glad to hear that ~
Is detailed post ke liye aapka bahut dhanyawaad Neeraj ji. On Page SEO ko samajhna utna bhi mushqil nahi hai jitna ki new bloggers usko samajhte hain
I hope aap aur aise hi detailed posts add karte rahenge. Thanks !
My pleasure brother .. keep visiting — keep supporting ~
mujhe pahle on page seo ke bare jayda jankari nahi thi aur ye kaise banai jati hai,lekin aap ki ye post padhne ka baad achhi se samjh mein aa gayi.
Sunkar accha laga~
Bhuat hi badhiye jankari di hai aapne… Lekin agar on page seo storng ho or off page seo strong na ho to kya hoga…?
Aapko On-Page SEO and Off-Page SEO, DONO me balance maintain karna hoga ~
nice content as well as presentation
Thanks ~
Ye sociallyviral theme hai kya.
Nahin ….
such a nice post
Keep Reading
thanks for his good Post
keep reading