Google Analytics क्या है- से पैसे कैसे कमाए,Tutorial in Hindi

google analytics kya hota hai - tutorial in hindi

आज हम सीखेंगे की Google Analytics Kya Hai अगर आपके पास एक website/blog है तो google analytics आपके बहुत काम का free tool है जिसकी मदद से आप अपने visitors के बारे में और अपने blog के बारे काफी कुछ जान सकते हो. आसान शब्दों में बोला जाए तो google analytics की help से आप अपने blog की monitoring और tracking कर सकते हो.

Google Analytics Meaning in Hindi

गूगल एनालिटिक्स का मतलब हिंदी में

Analytics का मतलब होता है data का आकलन और समापन Google Analytics गूगल का एक free tool है.

Google Analytics Kya Hota Hai

गूगल एनालिटिक्स क्या होता है

Google analytics एक tool है जो की आपको आपकी website, app, games के बारे में users activity का data देता है जिससे आप जान सके की आपकी website, blog या app में क्या चल रहा है.

Google Analytics Kya Hai

गूगल एनालिटिक्स क्या है

गूगल एनालिटिक्स एक ऐसा tool है जो की आपको आपकी वेबसाइट पर visitors, live visitors, performing keywords & pages के बारे में data देता है. यह एक ऐसा tool है जो की आपकी वेबसाइट पर होने वाली users activity को track करता है.

जैसे की आपके blog पर visitors कहाँ से और किस keywords का use करके आ रहें है. आपके blog पर कौन-कौन सी posts visitors को  को पसंद आ रहीं है इत्यादि. आइये जानते है Google Analytics Kya Hota Hai और इसकी help से हम क्या-क्या जान सकते है.

  • Current time में कितने visitors live है blog पर.
  • Visitors किस device (computer, tablet, mobile) का use करके blog पर आ रहें हैं.
  • Visitors blog पर किन posts को पढ़ रहें है और कितने देर (time) तक blog पर मोजूद रहें.
  • Visitors किस country, state या city से आये हैं.
  • Visitors कौन सा browser और किस screen resolution size का use कर रहे हैं.
  • Visitors कहाँ से blog पर आये social sites से, search engines से या किसी others website से.
  • Blog पर year, month या 1 day में कितने page view हुए इत्यादि.
  • New visitors और regular visitor कितने हैं.
  • Blog का bounce rate क्या है?
  • Blog पर कौन सी post किस speed से open होती है.

ऊपर बताये गये points के अलावा भी आप ओर बहुत कुछ जान सकते हो google analytics की help से बस आपको google analytics को अपने blog के साथ जोड़ना है और उसके बाद अपने blog की आसानी से monitoring और tracking कर सकते है.

आप google analytics को अपने YouTube channel, WordPress blog, google blogger blog या किसी भी custom website के साथ जोड़ सकते हो आप तो बस सबसे पहले google analytics पर account create करना है और वहां से tracking id या tracking script लेकर अपने blog, channel या website को उससे जोड़ना है तो आइये जानते है किस तरह google analytics पर account create करते है और tracking id या tracking script receive करते है.

Google Analytics Tutorial in Hindi

गूगल एनालिटिक्स ट्यूटोरियल हिंदी में

जैसा की आप इसके name से ही जान चुके हो की ये भी google company का ही एक free tool है तो इसलिए Google analytics पर account create करने के लिए आपको अपने gmail id को use कर सकते है

Total Time: 10 minutes

Go To Google Analytics

इसलिए सबसे पहले अपने browser को open करें और उसके address bar में ये address https://analytics.google.com/ type करें

Type Email ID

अब आपके सामने एक login form आएगा जहाँ आप अपनी gmail id type करें type gmail email id

Enter Password

और enter key press करके अपने password type करके enter key press कर दीजिये.type gmail password

Click on Signup

अब आप google analytics के page पर आ जायेंगे और अब आपको signup button पर click करना है.Google Analytics Me Account Kaise Banaye Blog ke liye

Fill Info

अब आपके सामने एक form नजर आएगा जहाँ आपको blog के बारे में information fill करनी है.Google Analytics Kya Hai - Full Guide Hindi Me

Google Analytics in Hindi

गूगल एनालिटिक्स हिंदी में

a) सबसे पहले आपको Account Name type करना है इसमें आप अपनी company का name या अपना नाम भी type कर सकते है.

b) उसके बाद आपको अपनी blog का name type करना है.

c) उसके बाद आपको अपने blog का URL type करना है बस याद रखिये आपको अपने URL में http:// या https:// नही लगाना है वो आपको सामने दिए गये select box से select करना है.

d) उसके बाद अपने blog की category choose करिये मतलब की आपका blog की topic से related है.

e) उसके बाद आपको अपनी country का reporting time zone choose करना है.

f) अब आपको Data Sharing Settings नजर आ रही होगी उसके सभी checkbox पर click लगे रहने दीजिये.

g) अब Get Tracking ID button पर click कर दीजिये.

5) Get Tracking ID button पर click करते ही आपके सामने google analytics की terms of service agreement open होगा अब आपको I Agree button पर click करना है.

Create Google Analytics Account full Detail In Hindi

6) finally अब आप उस page पर आ जायेंगे जहाँ आपको आपकी tracking id और tracking script नजर आएँगी इनमे से किसी एक का use करके आप अपनी blog, website या YouTube channel को google analytics से connect कर सकते हो.

blog-ke-liye-google-analytics-account-kaise-banate-hai

Google Analytics-FAQ

Google Analytics Meaning in Hindi

गूगल एनालिटिक्स का मतलब हिंदी में
Google Analytics का मीनिंग डेटा या आँकड़ों का व्यवस्थित कम्प्यूटेशनल विश्लेषण

Google Analytics Kya Hota Hai

गूगल एनालिटिक्स क्या होता है
गूगल एनालिटिक्स एक google का free tool है. जो की वेबसाइट और मोबाइल एप्प के लिए उपयोग किया जाता है.

आशा करता हूँ की आपको ये Google Analytics Kya Hai post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
Foap App Kya Hai और Foap App Se Paise Kaise Kamaye 

Foap App क्या है – Foap App से पैसे कैसे कमाए | Foap App Download

Apps
Hudu App Kya Hai और Hudu App Use Kaise Kare

Hudu App क्या है, Use कैसे करे, Real or Fake, Hudu App Download

Apps
Yaari App Kya Hai और Yaari App Kaise Use Karte Hain

Yaari App क्या है – Yaari App कैसे Use करते हैं | Yaari App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (7)
Afreen says:

you given great information about google analytics…….

Sankalp says:

Bhai Aik Post Karo Google Invalid Clicks ko kaise roke….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *