Google Analytics क्या है, गूगल एनालिटिक्स कैसे काम करता है,2024

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी आपके Website/ Blog पर प्रतिदिन में आने वाले Users की जानकारी ढूंढ रहे है? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Google Analytics क्या है की पूरी जानकारी.

इसी के साथ ही हम आपको Google Analytics से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Google Analytics Meaning in Hindi, Google Analytics का Owner कौन है, Google Analytics के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Analytics Kya Hai और Google Analytics Kaise Kam Karta Hai के बारे में पढ़ने से…

Google Analytics Kya Hai

Google Analytics एक Free Website Monitoring Tool है जो आपको आपके वेबसाइट पर आने वाले Visitors, Keywords, Top Performing Pages इत्यादि के बारे में Data उपलब्ध कराता है. यह Tool आपके वेबसाइट पर होने वाली सभी तरह की Users Activities को इकठ्ठा करके आपको Analytics के Form में Show कराता है.

इसकी मदद से आप आपके Webite में इस्तेमाल किए गए Keywords का इस्तेमाल कर किसी भी Webpage को Search Engine के Top List में ला सकते हैं. यह Tool आपको आपके Website से जुड़ी निम्न Information देता है:

Current Time में कितने Visitors आपके Blog पर Live हैं. Visitors कौन से Device का Use ज़्यादा करते हैं. (Computer, Tablet, Mobile, इत्यादि). Visitors Blog पर किन Posts को पढ़ रहें है और कितने देर तक Blog पर मोजूद रहते हैं. Visitors किस Country, State, City इत्यादि के Users आपकी Website को Visit करते हैं.

Visitors कौन सा Browser एवं किस Screen Resolution का इस्तेमाल करते हैं. Visitors कौन से Search Engine या Website से आपकी Site पर आ रहे हैं. आपके Blog पर Yearly/ Month/ Daily में कितने Page Views आते हैं. New एवं Regular Visitor कितने हैं. आपके Blog का Bounce Rate कितना है, कौन से Post की Speed सबसे ज़्यादा है.

ऊपर बताई गई जानकारी के अलावा भी आप बहुत कुछ जान सकते हैं. आप Google Analytics को अपने YouTube Channel, Word Press Blog, Google Blogger Blog या किसी भी Custom Website के साथ जोड़ सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले Google Analytics पर Account Create करना होता है फिर वहां से Tracking ID या Tracking Script लेकर अपने Blog, Channel या Website में Add करना होता है. इसके बाद आप आपके Site की Monitering आसानी से कर सकते हैं.

Google Analytics Istemaal Kaise Kare

Google Analytics पर Account Create करने के लिए आपको अपने Gmail ID से Login करना होता है.

Total Time: 10 minutes

Go To Google Analytics

इसलिए सबसे पहले अपने Browser को Open करें.
उसके Address Bar में Google Analytics लिखकर Search करें.

Enter Your Email ID

~ आपको Google Analytics के Create Account Button पर Click करना है.
~ अब आपके सामने एक Login Form आ जाता जहाँ आप अपनी Gmail ID Type करें

Enter Your Password

~ इसके बाद अपना Password Type करके Enter Key Press करें.

Fill the Infos About Your Business

अब आपके सामने एक Form नजर आ जाता है, जहाँ आपको आपके Blog के बारे में Information Fill करनी होती है.Google Analytics Kya Hai - Full Guide Hindi Me

Google Analytics Kaise Kaam Karta Hai

a) सबसे पहले आपको Account Name Type करना है इसमें आप अपनी Company का Name या अपना नाम भी Type कर सकते है.

b) उसके बाद आपको अपनी Blog का Name Type करना है.

c) फिर आपको अपने Blog का URL Type करना है. आपको अपने URL में http:// या https:// नही लगाना है. आपको सामने दिए Box से Select करना होता है.

d) उसके बाद अपने Blog की Category Choose करिये मतलब की आपका Blog की Topic से Related है.

e) उसके बाद आपको अपनी Country का Reporting Time Zone Choose करना है.

f) अब आपको Data Sharing Settings नजर आ रही होगी उसके सभी Checkbox पर Click लगे रहने दीजिये.

g) अब Get Tracking ID button पर Click कर दीजिये.

5) Get Tracking ID Button पर Click करते ही आपके सामने Google Analytics की Terms of Service Agreement Open होगा अब आपको I Agree Button पर Click करना है.

Create Google Analytics Account full Detail In Hindi

6) अब आप उस Page पर आ जाते हैं, जहाँ आपको आपकी Tracking ID और Tracking Script नजर आती है. इनमें से किसी एक का Use करके आप अपनी Blog, Website या YouTube Channel को Google Analytics से Connect कर सकते हैं.

blog-ke-liye-google-analytics-account-kaise-banate-hai
Google Analytics Kya Hota Hai

गूगल एनालिटिक्स एक Google का Free Tool है. जो की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के लिए उपयोग किया जाता है.

Google Analytics Meaning in Hindi

Analytics का मतलब होता है Data का आकलन और समापन Google Analytics गूगल का एक Free Tool है.

आशा करते हैं आपको Google Analytics Kya Hai और Google Analytics Kaise Kam Karta Hai Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Divya है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Google और SEO से जुड़ी जानकारी हिंदी Blogs में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Google Updates और SEO की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (7)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *