Skype क्या है – Skype क्या होता है | Skype का मतलब

आज हम जानेंगे की Skype Kya Hai और Skype Kya Hota Hai | Skype Ka Matlab इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

Table of Contents
Skype Kya Hai
Skype App एक तरह Online Video कालिंग व चैटिंग प्लेटफार्म है. यह App Internationally किसी से भी Free में बात करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
इस App की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक हाई Quality Video कालिंग व Online Meetings का फायदा उठा सकते हैं.
इस App को “Sky Peer-to-peer” से लिया गया है, पहले App का नाम “Skyper” रखा गया था लेकिन बाद में Skype नाम से यह App काफी फेमस हो गया.
इस App से आप किसी भी डिवाइस से किसी अन्य Device पे आप जुड़ सकते हैं. जैसे की: अगर मेरे पास एक Smartphone है और मुझे अपने बॉस के Macbook से मीटींग ज्वाइन करनी है तो में इस App की मदद से आसानी से Join कर सकती/ सकता हूँ.
यह App P2P प्रोटोकॉल की मदद से कॉल कनेक्ट अथवा सामने वाले से बातें करने में सक्षम है. इस App को 2003 में Launch किया गया था.
यह अब तक का पहला Video कालिंग Application है जिसने Video Chat Service को Hdtv सेट के माध्यम से Comcast ग्राहकों को लाने के लिए Comcast के साथ Collaborate किया.
Skype App Download Kaise Kare
आप Skype App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.
या निचे दिए स्टेप्स Follow कर के डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर App खोल लें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Skype.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Skype नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Skype App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Skype App Use Kaise Kare
Skype App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके Smartphone में Internet Connection अथवा एक Email Id होना अनिवार्य है.
इस App को ओपन Karte से आपको आपके Email Id या Microsoft अकाउंट से Login करना होगा. अगर आपके पास Id नही है तो आपको एक Id बनाने के लिए यहाँ Signup करना होगा.
आप यहाँ पे आपकी Id आपके एक्टिव मोबाइल नंबर से Otp वेरिफिकेशन करा कर कर सकते हैं. इसके बाद आप आपके नए अकाउंट से Skype में लॉग इन कर सकते हैं.
Skype App Login होते से आपके फ़ोन में इस App का होम पेज दिखने लगेगा. इस App में 5 सेक्शन उपलब्ध हैं.
- Chats
- Calls
- Contact
- Notification
Chats: इस सेक्शन में आप आपके किसी भी Dost से बातें कर सकते हैं. इस सेक्शन में वो सभी Chats उपलब्ध रहते हैं जिनसे अपने बातें करी हैं. यहाँ पे आपके दोस्तों के नाम, उनके भेजे हुए Most Recent Message की एक लाइन तथा उनके Activity Status की जानकारी यहाँ पे दिखाई जाती है.
Calls: इस सेक्शन में आपके Contact में जितने भी कॉल्स Connect हो सकते हैं उन सभी लोगों की लिस्ट दिखाई जाती है.
Contact: इस सेक्शन में आपके जितने भी Contacts, Skype पे उपलब्ध हैं उन सभी की लिस्ट आपको दिखाई जाती है. इस सेक्शन में App आपके और दोस्तों को Skype पे Invite कर के Add कर सकते हैं.
Notification: इस सेक्शन में आपको हर तरह के Message Update, Mentions, Quote Reply या किसी तरह का App Update आता है तोह हर तरह की जानकारी आपको यहाँ पे दी जाती है.
इन सभी के अतरिक्त Profile का अलग सेक्शन है जिसमें आप इस App से सम्बंधित हर तरह की सेटिंग्स Customize कर सकते हैं:
Account And Profile: इसमें आप आपके नाम, Email, मोबाइल नंबर जैसे Option बदल सकते हैं.
General: इस सेक्शन में App के Auto Start अथवा Shortcut बटन की सेटिंग्स बदल सकते हैं.
Privacy: इस सेक्शन में आप आपकी कोंसी Info शेयर करना चाहते है Bing से कोंसी नही वो सभी चीजें चुन सकते हैं.
Appearance: इस सेक्शन में आपका App अथवा उसके चाट ससरीन की Looks व Appearance की सेटिंग्स को को बदल सकते हैं.
Audio & Video: इस सेक्शन में आप बिना किसी को कॉल लगाये ये Check कर सकते हैं की आपके डिवाइस का Mic व कैमरा अच्छे से काम कर रहा है या नही.
Calling: इस सेक्शन में आप इस App के कॉल्स की सेटिंग्स में भेद बदलाव कर सकते हैं.
Messaging: इस सेक्शन में आप आपका Message के साइज़ से लेकर उसके सीन की Privacy बदल सकते हैं.
Notification: इस सेक्शन में आप पुरे App के Notification की सेटिंग्स का भेद बदलाव आप यहाँ से कर सकते हैं.
Contacts: इस सेक्शन में अपने जितने लोगों को यहाँ ब्लाक किया है उसके बारे में जानकारी दज=खाई जाती है.
Help & Feedback: इस सेक्शन में आप Skype App से किसी भी तरह की हेल्प ले सकते हैं साथ ही इस App के लिए किसी तरह का कोई सुग्गेस्तिओं है तो आप Skype Team को दे सकते हैं.
Skype App Ke Fayde
- skype app से हर कोई वाकिब है इंडिया के साथ साथ internationally.
- इस app पे आपको HD Video कॉल्स की सुविधा मिलती है.
- इस app से आप किसी अन्य नंबर पे भी कॉल कर सकते हैं.
- इस app में app internet chats के साथ साथ SMS का भी लाभ उठा सकते हैं.
- इस app में आप video कॉल के वक़्त स्क्रीन शेयर भी कर सकते हैं.
- इस app में video मीटिंग के दौरान आप चैटिंग का भी लाभ उठा सकते हैं.
Sype App – FAQs
Skype App को इस्तेमाल करने का पूरा तरीका उपर के article में दिया है.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Skype Kya Hai और Skype Kya Hota Hai | Skype Ka Matlab, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.
- Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download
- Kissht App क्या है – Kissht App कैसे Use करे | Kissht App Download
- Udaan App क्या है – Udaan App Login कैसे करे | Udaan App Download
- Howzat App क्या है – Howzat Login कैसे करे | Game कैसे खेले पूरी जानकारी
- Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले