Wikipedia क्या है, विकिपीडिया अकाउंट कैसे बनाएं, इस्तेमाल करें

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Wikipedia Kya Hai और Wikipedia Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Wikipedia से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Wikipedia Download Kaise Kare, Wikipedia Ke Features, विकिपीडिया और गूगल में क्या अंतर है, Wikipedia Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Wikipedia क्या है के बारे में पढ़ने से…

Wikipedia Kya Hai

Wikipedia एक Free Online Encyclopedia है जहाँ आप हर तरह की Information किसी भी Language में प्राप्त कर सकते हैं. यह एक Common प्लेटफार्म है जहाँ कई सारे Volunteers हर रोज़ लाखों Articles लिखते हैं. यह दुनिया का सबसे पुराना Encyclopedia है, जोकि 2001 में Launch हुआ था. यह दो शब्दों के मेल से बना है Wiki+Encyclopedia.

Wiki का मतलब एक ऐसा Databasse जिसे कई सारे लोग, एक साथ Add, Edit, Modify कर सकते हैं. इस Database में कोई भी User, किसी भी चीज़ के बारे में, विस्तार से लिख सकता है.

Encyclopedia का मतलब एक ऐसी किताब/ किताबों का Set जिसमें किसी भी चीज़ कि A to Z, जानकारी पूरे विस्तार में बताई जाती है.

Wikipedia Account Kaise Banaye

Wikipedia को Open करते से आपको यहाँ Language सेलेक्ट करना होगा. इसमें Account बनाने के लिए आपको एक Unique Username चुनना होता है. इसके लिए आप App में आ रहे Suggestions का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आपको आपका Password एवं Confirm Password Enter करना होता है. फिर एक रिकवरी Mail ID जोड़नी होती है.

इसके बाद आपकी ID बन जाती है. इस Platform पर 352+ से भी ज्यादा Languages में कंटेंट उपलब्ध हैं. इसके बाद आपको इस App के कुछ मुख्य Features के बारे में बताया जाता है और अंत में आप Continue करके आगे बढ़ सकते हैं.

आप चाहे तो Data Sharing को Off भी कर सकते हैं.

Wikipedia Istemal Kaise Kaee

Wikipedia का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसपर Account बनाकर आप किसी भी तरह का कंटेंट Publish कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपको लगता है कि यहाँ पर उपलब्ध कोई Article गलत है तो आप उसे सुधार भी सकते हैं. इस App में आपको 4 सेक्शन देखने को मिल जाते हैं.

  • Explore
  • Saved
  • Search
  • Edit
  • Menu

Explore: इस सेक्शन में आपको हर तरह के Trending Content, Sort करके टॉप पर दिखाए जाते हैं. इस सेक्शन में आपको Featured Article, Picture Of The Day, Top Read Posts, What Happened Today In History जैसी ढेरों अन्य जानकारियां पढ़ने को मिल जाती हैं.

Saved: इस सेक्शन में आप कोई भी Article पढ़कर Save कर सकते हैं. इस सेक्शन की सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ पर Saved Articles को आप बिना Internet के भी Access कर सकते हैं.

Search: इस सेक्शन में आपको किसी भी तरह का कंटेंट खोजने की सुविधा दी जाती है. इसमें आप आपकी इच्छा अनुसार किसी भी Topic के बारे में खोजकर लिख सकते हैं. आप यहाँ पर बोलकर भी Topics खोज सकते हैं.

Edit: इस सेक्शन में आप किसी भी Article को Edit कर सकते हैं, इसके साथ ही कंटेंट ना मिलने पर खुद से कंटेंट लिखकर Wikipedia पर Publish कर सकते हैं.

Menu: इसमें आपको Wikipedia की Settings मिल जाती है. जैसे कि: Theme Appearance, Customize In Explore Section, डाटा Usage, Load Images, Send Data Anonymously, About Wikipedia, इत्यादि.

यहाँ पर Donate का भी एक Option उपलब्ध है जिससे आप Wikipedia में Donation कर सकते हैं.

Wikipedia App Ke Features
  • Wikipedia App सभी के लिए बिकुल ही Free में उपलब्ध है.
  • इस आप में आपको बिच बिच में कोई Ads नही आते हैं.
  • इस App में पुरे दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाले ढेरों Language में Content उपलब्ध हैं.
  • इस App में आप आपके मनपसंद Article को सेव कर के रख सकते हैं साथ फिर आप उसे बिना Internet के एक्सेस कर सकते हैं.
  • Wikipedia App आपको Dark Mode में Content पढने की सुविधा भी देता है.
  • इस App में आप Wikipedia के बारे में Developer को किसी तरह का सुग्गेस्तिओं दें चाहते हैं तो आप वो भी दे सकते हैं.

Wikipedia Se Paise Kaise Kamaye

Wikipedia पे आप किसी भी तरह से पैसे नही कमा सकते, आप अगर Blogging या लिखने में रोचक हैं तो आपको ये बहुत ही बढ़िया मौका देता है Backlinks बनाने का जिस से आपके ब्लॉग के Clicks बढ़ जाते हैं.

Wikipedia Download Kaise Kare

आप Wikipedia को निचे दिए Button पे Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Playstore App खोल लें.
  • फिर Wikipedia सर्च करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Wikipedia आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Wikipedia App Install हो जाता है.
App Name:ZEE5: Movies, TV Shows, Series
App Size:45 MB
Developer:Z5X Global FZ LLC
Release Date:22-Mar-2012
विकिपीडिया और गूगल में क्या अंतर है

Wikipedia एक कम्पलीट Web Encyclopedia है और Google एक Web Search इंजन है जहाँ पे आप Wikipedia के कंटेंट व Article खोज सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Wikipedia Kya Hai और Wikipedia Account Kaise Banaye पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *