KreditBee क्या है, KreditBee से Loan कैसे लें, Interest Rate,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे KreditBee Kya Hai और KreditBee Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Kreditbee App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Kreditbee App Kaisa Hai, Kreditbee App Download Kaise Kare, Kreditbee Kaise Use Kare, Kreditbee App Ke Fayde, Kreditbee App Ka Interest Rate इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Kreditbee क्या है के बारे में पढ़ने से…

KreditBee kya hai

Kreditbee एक Instant Personal लोन देने वाला Online Platform है जहाँ आप बस कुछ Minutes में एक उचित धनराशी का लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह App आपको ₹1,000/- से ₹2,00,000 तक की धनराशी देने में सक्षम है. इस App से Loan लेने के लिए आपको यहाँ कोई सामान गिरवी रखने की जरुरत नही पड़ती है.

आप आपका आधार कार्ड एवं PAN कार्ड Upload करके Loan प्राप्त कर सकते हैं.

kreditBee Se loan kaise le

1.Flexi Personal Loan
2.Personal Loan for Salaried
3.Online Purchase Loan

1. Flexi Loan: ये एक तरह का छोटा इमरजेंसी लोन है जिसमें आपको अधिकतम मिलने वाली धनराशी ₹10,000/- है. ये खास तौर से उनके लिए जिनके पास कोई जॉब नही या वो अभी Job ढूंड रहे हैं. यह लोन तब फायदेमंद जब आपको आपके घर से पैसे आने में कुछ दिनों की देरी हो जाए.

2. Personal Loan for Salaried: ये स्कीम उनके लिए है जिनके पास एक Fixed Job है. इनकी मंथली Salary ₹15,000/- से उपर की होनी चाहिए एवं वो उस कंपनी में 3+ महीने से काम कर रहे है. इस लोन की अधिकतम मिलने वाली धनराशी ₹2 लाख तक है.

यह Loan आपके लिए तब फायदेमंद है, जब आप कोई फ्लैट, कार, Dinning इत्यादि EMI पर लेना चाहते हैं और इसके पैसे आप किस्तों में चुकाने में सक्षम हैं.

3. Online Purchase Loan: इस लोन का लुफ्त आप त्योहारों, शादी इत्यादि में तोफे देने के लिए उठा सकते हैं. यह लोन आपको E-Voucher के रूप में मिलता है. इसका इस्तेमाल कर आप सिर्फ Online शौपिंग कर सकते हैं. इस लोन की अधिकतम धनराशी आपके द्वारा ख़रीदे गए Products पर निर्भर करती है.

kreditbee app ke fayde

1. ये App एक इंस्टेंट लोन फंडिंग App है जिसमें बिना ज्यादा डाक्यूमेंट्स के आप लोन पा तथा बैंक में Transfer कर सकते हैं.

2. इस App के काफी जाने माने इन्वेस्टर्स है तो आपको लोन मिल भी जायगा तथा वक़्त रहते आपको लोन चुकाना भी अनिवार्य है.

3. यह App एंड्राइड अथवा IOS दोनों Devices के लिए आसानी से उपलब्ध है.

4. इस App को Use करना भी बहोत आसान है है बिना किसी झंझट आप आसानी से इसे चलाना समझ सकते है.

5. इस App को अब तक 1 करोड़ से उपर के भारतीय लोगों ने इस्तेमाल करा है साथ ही अच्छी टिप्पड़ियां भी की हैं.

Kreditbee App Kaisa Hai

यह एक भारतीय App है जिसे IIT, IIM, NUS इत्यादि के बच्चों के ग्रुप ने बनाया है. इस App को बनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य, लोगों की Urjent जरूरतों को पूरा करना है. ऐसे वह अपने अगले महीने की Salary का इंतज़ार किए बिना हाल की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

इस App के निर्माड़ के लिए इससे कई सारी Non-Banking Companies जुड़ी हैं. इनके पास RBI से जरी किया लाइसेंस उपलब्ध है. इसके साथ ही यह कंपनियां लोगों को एक उचित धनराशी देने के काबिल और नुकसान होने पर उसकी भरपाई करने में भी सक्षम हैं.

kreditbee app Download kaise kare

आप Kreditbee App को यहाँ दिए लिंक पे Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर App खोल लें.
  2. फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Kreditbee टाइप करें.
  3. ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Kreditbee App आने लगेगा.
  4. उसके बगल में Install बटन होगा, उसपे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Install भी हो जाता है.
  5. बधाई हो हमने Kreditbee: Instant Loans App Install कर लिया.
App Name:KreditBee: Personal Loan App
App Size:35 MB
Developer:Google Commerce Ltd
Release Date:25-Aug-2016
Kreditbee Apk Is Good Or Bad

यह App अगर इंस्टेंट लोन चाहिए तो यह काफी अच्छा App है जिसमें काफी कम समय में आपको आपके जरुरत की धनराशी बस कुछ Clicks में मिल जाती है.

Kreditbee App Kaisa Hai

यह एक तरह का इंस्टेंट लोन फंडिंग App है जिस्मी आप बस 15 मिनट के अन्दर लोन पास तथा अपने बैंक में Transfer करा सकते है.

Kreditbee App Loan Interest Rate

For Salaried: 1.02% per Month
For Non-Salaried: 1.5% per Month

Kreditbee App Fake Or Real

यह एक रियल एवं इंस्टेंट लोन फंडिंग App है.

Kreditbee App Customer

फ़ोन : 08044292200
Email : help@kreditbee.in
Support Page : https://www.kreditbee.in/contact-us

Kreditbee Share Price

Kreditbee के शेयर की जानकारी आप दिए हुए लिंक से ले सकते है.

आशा करते हैं आपको Kreditbee Kya Hai और Kreditbee Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *