Unacademy क्या है – Job कैसे पाए | पैसे कैसे कमाए | Unacademy App Download
![Unacademy Kya Hai और Unacademy Me Job Kaise Paye](/wp-content/uploads/2022/05/unacademy-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे की Unacademy Kya Hai और Unacademy Me Job Kaise Paye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
Unacademy Kya Hai
अनअकैडमी एक ऑनलाइन एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल कर आप किसी भी क्लास अथवा फाउंडेशन कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.
इस ऐप का इस्तेमाल कर आपको बिना कोचिंग ज्वाइन की है घर बैठे हर सब्जेक्ट लाइव पढ़ने का मौका मिलता है साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होने के कारण आपको दुनियाभर के बच्चों के साथ कंपटीशन करने को ही मिलता है.
Unacademy Ke Bare Mein Jankari
अगर आप किसी कोचिंग में पढ़ते हैं तो आप सिर्फ उस कोचिंग के बच्चों के साथ ही खुद को तैयार करते हैं, लेकिन अगर आप इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भारतवर्ष के हर कोने से जुड़े टॉप परफॉर्म के साथ Compete करने का मौका मिलता है.
इसमें आपको क्लास 6 से लेकर 12 तक के बच्चों की क्लासेस लाइव अथवा फ्री मैं देखने को मिल जाता है साथ ही अगर आप किसी अन्य फाउंडेशन कोर्स की तैयारी कर रहे हैं जैसे कि IIT, JEE, NEET UG, CAT, SSC, PSC इत्यादि या कोई भी अन्य कॉन्पिटिटिव एग्जाम तो आप को उनके क्लासेज भी यहां पर करने को मिल जाते हैं.
इस ऐप में क्लासेस लाइव भी लगती हैं अथवा बैच वाइज भी लगती है. जो live Classes इनमें सिलेबस कॉमन चलता है और जो बैच वाइज क्लासेस चलती है उनमें बच्चों के हिसाब से कोर्स चलता है तथा यह Paid भी होती है.
Unacademy App Kaise Download Kare
आप Unacademy App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी Unacademy App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Unacademy.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Unacademy Learner App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Unacademy App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Unacademy App Kaise Use Kare
अनअकैडमी एप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस ऐप की सबसे खास बात यह है की है सभी तरह के एंड्राइड/IOS डिवाइस इसके लिए फ्री में उपलब्ध है.
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एक एक्टिव मोबाइल नंबर एवं इंटरनेट सुविधा का होना आवश्यक है. आप यहां पर सिर्फ आपके मोबाइल नंबर से और OTP वेरीफाई करा कर लॉगइन कर सकते हैं.
इस ऐप में आपको 4 सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Home
- Self Study
- Community
- Me
Home: यह सेक्शन ऐसा ऐप का मेन स्क्रीन है जहां पर आपको लाइव चल रहे क्लासेस के बारे में देखने को मिल जाता है साथ ही आप इन क्लासेज जॉइन भी कर सकते हैं.
आप यहां पर जितनी भी फ्री में चलने वाली क्लासेज उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं साथी हर रोज क्लास करके पढ़ाई कर सकते हैं.
यहां पर ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ ऑनलाइन MCQ Exams भी होते हैं जहां पर आप प्रैक्टिस कर के खुद को और बेहतर बना सकते हैं.
आप यहां पर हर रोज एक मौका दे सकते हैं, कोई भी कोई ज्वाइन कर सकते हैं अथवा किसी भी तरह का डाउट होने पर वह सवाल का सलूशन में पा सकते हैं.
आपको यहां पर ढेरों Paid batches की क्लास के बारे में अथवा उनको ज्वाइन करने के क्या-क्या फायदे हैं देखने को मिल जाते हैं साथ ही आप यहां से डायरेक्ट ने ज्वाइन भी कर सकते हैं.
Self Study: इस सेक्शन में आपको ढेरों प्रैक्टिस टेस्ट पेपर्स, ऑनलाइन क्विज, सिलेबस, नोट्स, फ्री लाइव क्लास, ओपन हाउस सेशन इत्यादि जैसे ढेरों प्रैक्टिस करने के प्लेटफार्म मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल कर अब आपकी पढ़ाई और भी बेहतर कर सकते हैं.
Community: यहां पर आपको इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध top educators के प्राइवेट ग्रुप से जुड़ने का मौका मिल जाता है जहां पर आपको इन टीचर्स द्वारा उपलब्ध कराए जाने कई सारे डिस्काउंट ऑफर्स कब लुफ्त उठा सकते हैं.
आपको इन टीचर्स के कम्युनिटी को फॉलो करना होता है इसके बाद इनके द्वारा किसी भी तरह का लेटेस्ट अपडेट आने पर आपको नोटिफिकेशन दे दिया जाता है. इन टीचर की प्राइवेट प्रोफाइल अथवा इनका इनवाइट कोड इस्तेमाल कर आप इनके फ्री कंटेंट का लुफ्त उठा सकते हैं.
Me: इस सेक्शन में आपको आपकी तैयारी से जुड़ी हर तरह की जानकारी देखने को मिल जाती है साथ ही आप इस app कि सेटिंग को भी बदल सकते हैं.
आप यहां पर आपको आपके Credits, Leaderboard, Achievements, Rating, Stats, Streak, Activity, Enrollments, Downloads, Updates, My Educators, FAQs की जानकारी देखने को मिल जाती है.
Unacademy Me Job Kaise Paye
Unacademy में जॉब पाने के लिए आपको किसी एक सब्जेक्ट में सबसे उसके सारे स्किल्स और ट्रिक सीखने होंगे हर सब्जेक्ट में आपको मास्टर बनना होगा. इसके बाद आपको अनअकैडमी की ऑफिशल मेल पर किसी भी एक टॉपिक को एकदम अच्छे से विस्तार में पढ़ाते हुए एक वीडियो बनाकर भेजना होगा.
इसके बारे में अधिक जानकारी नीचे दिए हुए लिंक में दी हुई है:
साथ ही मेल भेजने से पहले या कंटेंट जरूर पढ़ ले और मेल का फॉर्मेट जान ले जिससे आपके सिलेक्शन के चांसेस बहुत बढ़ जाता है. और विस्तार में जानकारी के लिए नीचे दिए हुए वीडियो लिंक का इस्तेमाल कर आप जान सकते हैं की जॉब कैसे पाए.
Unacademy App – FAQs
Unacademy Helpline Number
Unacademy का Helpline Number: +91 85858 58585 है.
Unacademy Ki Fees Kitni Hai
यह आपके सब्सक्रिप्शन लेने पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स ले रहे हैं अथवा कौन से बैच में एडमिशन ले हैं. इसकी न्यूनतम फीस ₹500/- per month से शुरू होती है.
Unacademy Educator Kaise Bane
यहां पर एजुकेटर बनने के लिए आपको सबसे पहले यहां पर जॉब क्वालीफिकेशन पाना होगा जिसके बारे में ऊपर आर्टिकल में विस्तार में बताया गया है.
Unacademy Se Paise Kaise Kamaye
यहां से पैसा कमाने के लिए आपको यहां पर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आप यहां से Job पा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Unacademy Kya Hai और Unacademy Me Job Kaise Paye, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download