upGrad App क्या है – upGrad App कैसे Use करे | upGrad App Download
![upGrad App Kya Hai और upGrad App Kaise Use Kare](/wp-content/uploads/2022/05/upgrad-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे की upGrad App Kya Hai और upGrad App Kaise Use Kare इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.
- O Level क्या होता है – Syllabus, Fees, Exam Form, Job की पूरी जानकारी
- CCC Course क्या है – Syllabus, Taiyari, Exam, Fees, E-Content
Table of Contents
upGrad App Kya Hai
upGrad एक Online प्लेटफार्म है जहाँ पर आप आपकी Higher Studies के साथ Job भी कर सकते हैं बिना कहीं बहर जाए.
इस प्लेटफार्म की मदद से आप Abroad Institute से Classes Attend कर सकते हैं साथ ही मास्टर डिग्री मिलते ही Promotion पा सकते हैं.
इस App की मदद से आप Management, Data Science, Machine Learning, Digital Marketing, SEO, Blockchain, Software Engineering, Product Management इत्यादि जैसे Courses कर सकते हैं.
आपको यहाँ पर सभी तरह के Reputed मान्यता प्राप्त Colleges(Fast Company, Deakin University इत्यादि) से Degree मिलती है.
अगर आपके पास पहले से कोई Job Experience नही है तो इस प्लेटफार्म से आपको Job भी मिलेगा इसके पुरे 95% Chances हैं.
- BYJU’s App क्या है – BYJU’s मे Job कैसे पाए | BYJU’s App Download
- Udaan App क्या है – Udaan App Login कैसे करे | Udaan App Download
upGrad App Download Kaise Kare
आप upGrad App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी upGrad App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें upGrad.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में upGrad – Online Learning Courses App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में upGrad App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
- Workindia क्या है – Workindia App कैसे Use करे | Job कैसे पाएं
- Doubtnut App क्या है – के बारे में पूरी जानकारी | Doubtnut App Download
- Diksha App क्या है – Diksha App में क्या होता है | Diksha App Download Apk
upGrad App Kaise Use Kare
upGrad App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Smart फ़ोन Internet की सुविधा के साथ होना अनिवार्य है.
यह App बिना किसी Login Sign up के Open हो जाता है, पर इस App में आपको कोर्स लेने के लिए अथवा Classes करने के लिए यहाँ पर Login करना पड़ता है जिसे आप आपके Email Id अथवा Mobile Number से OTP Verify करा कर Register कर सकते हैं.
इस App को Open करते ही आपको ढेरों Courses देखने को मिल जाते हैं. इस App में 4 Section हैं:
- Home
- My Courses
- Careers
- Account
Home: इस Section में आपको 5 तरह के Courses देखने को मिल जाते हैं: Masters, PG Program, Certification, Doctorate, Bachelor’s.
आप इन कोर्स में से कोई भी चुन कर भारत अथवा बाहर के किसी भी नामी University से यह कोर्स कर सकते हैं. जिसकी मान्यता उतनी ही होगी जितना की आप वहां पर Admission लेकर पढ़ते तो होती.
यहाँ पर कई ऐसी Universities भी उपलब्द हैं जहाँ पर आपको कुछ महीने Online पढाया जायगा बाकी के एक्साम्स अथवा कुछ Deep Knowledge के लिए University भी जाना होगा, जिसमें IELTS अथवा Visa Support आपको इस App के Through ही मिल जाता है.
My Courses: इस Section में आपको वो Courses दिखाए जाते हैं जिन्हें आपने पढ़ने के लिए चुना है अथवा आप उस Subject की क्लास Parts में रोज़ कर रहे हैं.
इस Section में एक्सेस के लिए आपको पहले कोई भी Course या किसी भी Subject की पढाई चुन नी होगी.
Careers: इस Section में आपको ढेरों Jobs Apply करने को मिलते हैं वो भी एक अच्छे Package के साथ. आप यहाँ पर आपके Interest के अनुसार किसी भी Company में Intern की तरह शुरुआत कर सकते हैं इसके अतरिक्त फिर वहां पर एक Permanent Job पा सकते हैं.
Account: इस Section में आप आपके Profile में Changes कर सकते हैं साथ ही आप आपके दोस्तों को Refer कर के एक अच्छा खासा Amount कमा सकते हैं.
अगर आपके द्वारा चुने गए किसी कोर्स की Live Session चल रही है तो आप उस कोर्स को यहाँ से Access कर सकते हैं.
- Zoom App क्या होता है – Zoom App Sign up कैसे करे | Zoom App Download
- Apna App क्या है – Apna App में Job कैसे ढूंढे | Apna App Download
upGrad App – FAQs
upGrad App Se Paise Kaise Kamaye
upGrad App की Carrier Website पर जाकर आप यहाँ पर काम करने के लिए Apply कर सकते हैं और एक अच्छी सैलरी पैकेज पर काम कर सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट upGrad App Kya Hai और upGrad App Kaise Use Karen, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download