Damini App क्या है, दामिनी ऐप पहले से कैसे सावधान करता है,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Damini App Kya Hai और Damini App Bijli Girne Se Pehle Kaise Savdhan Karta Hai की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Damini App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Damini App Download कैसे करें, Damini App पर Account कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Damini App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Damini App Kya Hai

Damini App, Lightening Alerts के बारे में सचेत करने वाला App है, जिसका उपयोग कर आप अपने 20-31 किलोमीटर के दायरे में गिरने वाली बिजली के बारे में जान सकते है. यह आप आपको बिजली गिरने के आलावा ख़राब मौसम के बारे में भी जानकारी देती है. इसके साथ ही आप इस App से बारिश के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.

यह App कोई Normal मौसम बताने वाला App नहीं, इस App को मुख्य रूप से बिजली गिरने से पहले की जानकारी बताने के लिए ही बनाया गया है. इस App में आपको सबसे ज्यादा जानकारी बिजली कब और कहाँ गिरेगी इसके बारे में बताया जाता है. इस App में आप अपनी Location को On करके अपने आस पास बिजली गिरने और मौसम ख़राब होने के बारे में जान सकते हैं.

इस आप में आपको सुरक्षा सबंधित जानकारी भी दी जाती है. जैसे कि: अगर आपके आस-पास कहीं बिजली गिरने वाली है तो आपको क्या करना चाहिए. इसके साथ ही अगर आपके पास बिजली गिर चुकी है तो अब आपको क्या करना चाहिए एवं क्या सावधानी रखनी चाहिए के बारे में भी जानने को मिलता है.

इस App में बताई जाने वाली जानकारी का उपयोग करके, कई लोगों ने आपने आप को बिजली से होने वाले नुकसान से बचाया है.

Damini App Bijli Girne Se Pehle Kaise Savdhan Kerta Hai

इस App का उपयोग करके आप बिजली से बच सकते है और समय रहते सावधानी रख सकते हैं. भारत में आए दिन बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होती है, इन हादसों को नज़र रखते हुए और जनहित के लिए भारत सरकार ने Damini App को बनाने का फैसला लिए है.

इस App को अपने मोबाइल फ़ोन में Install करने के बाद, आपको अपने मोबाइल की Location और Internet को On रखना होता है, इसके बाद यह App आपको, आपके आस में कोई भी बिजली गिरने वाली या गिरने की कोई संभावना है, तो उसके 20-25 मिनिट पहले सचेत कर देता है. आप इस जानकारी की मदद से खुद को एक सुरक्षित जगह ले जा सकते हैं.

इस आप को यह बात ध्यान में रख के बनाया गया है की अगर कही बिजली गिर जाये और उसके बाद लोगों को क्या करना चाहिए इसके बारे में भी यह App उन्हें जानकारी दे सके.

इस App को बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश भारत में बिजली गिरने से होने वाली दुर्घटनाएं और नुकसान से बचने क लिए लोगों को जागरूक करना तथा उस नुकसान से बचने क लिए पहले से तैयार रहना.

Damini-Lightning एक ऐसी आप है जिस को भारत सरकार के द्वारा बनाया गया है. इस भारत सरकार के Ministry और Art Science के डिपार्टमेंट ने बनाया है. इस App को बनाने का पूरा श्रेय Iitm-Pune को जाता है. Indian Government के Ministry of Arts and Science  ने एक एसा App बनाया है

जो हमे ख़राब मौसम में हमारे आस पास में बिजली गिरने के 30 से 40 Min पहले हमे अलर्ट केर देता है की हमारे आस पास में ही किस जगह पे  बिजली गिरने वाली है और इत्ते वक़्त में हम किसी सुरक्षित जगह पे जल्द से जल्द जा सकते है.

इस App को IITM-Pune और ESSO के कुछ Science ग्रुप के बच्चों ने बनाया है. इस App की सबसे बड़ी ख़ास बात ये है की ये App Play Store पे Free में उप्लाब्थ भी है. इस App में ऐसे मौसम में क्या-क्या करना चाहिए, क्या नही करना चाहिए, अगर किसी के आस पास के क्षेत्र में बिजली गिर गयी तो क्या करना चाहिए ,

हर तरह की जानकारी उपलब्ध है. इस App को बना ने का मैं कारण यही है की बिजली गिरने से सबसे ज्यादा Death रेट इंडिया में ही है तो इस App के हेल्प से लोगों में हम ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैला सकते है. अब हम जानेंगे की ये App डाउनलोड कैसे करें ?

Damini app Use Kaise Kare

इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में इन्टरनेट Connection होना बहुत जरुरी है तथा Live-Location Services का होना बहुत ही जरुरी है. इस App को ओपन करते आपसे आपके Smartphone की GPS Services को Allow करने की Permission मांगी जाएगी.

यदि आपके फ़ोन में पहले से GPS Service Start है तो आप जिस भी लोकेशन पे है वहां का Live Map आपको दिखने लगता है. ये App जहाँ मौसम ख़राब है वहां पे एक इस Icon को⚡शो कराता है. साथ ही आपकी Live-Location पे 2 हरी रंग की Range शो करता रहता है. जिसका मतलब इस Area में कोई खतरा नही है.

इस App में ये भी बताता है की कित्ते देर में बिजली गिरने की संभावनाएं हैं. इस App में आप अन्य Location को खोजकर पता लगा सकते हैं, की उस जगह पे कोई बिजली गिरने वाली है या नही.

इस App 4 section में है:

  1. Home: इस सेक्शन में आपको Live-Location तथा आपके Area में कोई Lightening Warning है या नही ये बता ता है.
  2. About: इस सेक्शन में ये App के बारे में आपको जानकी देता कि, इसे किसने बनाया हा, कब बना है, Contact Us आदि.
  3. Instruction: इस सेक्शन में ये बताता है की आप जिस क्षेत्र में रहते उस क्षेत्र अनुसार आपको किन चीजों का कब कैसे ध्यान रखना चाहिए, Safety-Tips, आदि.
  4. Refresh: इस सेक्शन में आप पुरे App को रिफ्रेश कर सकते  है Network अनुसार.

हम जानेंगे इस App के फायदे क्या – क्या है.

Damini App ke Fayde
  1. यह App आप Travelling, Hiking, Journey-Planning आदि के लिए बहुत सहायक है.
  2. यह App किसान, मजदूर, PWD, Forest-Department आदि अन्य किसी भी प्रकार के आउटडोर नौकरियों के लिए लाभदायक है.
  3. यह App आपको हर तरह की दुर्घटनाओं से बचने में भी मदद करता है साथ अगर दुर्घत्नायीं हो गयी उसके बाद क्या करना चैये वो भी बताता है.
  4. यह App काफी Low स्पेस लेने वाला App है तो आप इसे बहुत कम Space वाले Smart-Phone में भी चला सकते है.
  5. यह App एंड्राइड, IOS तथा Windows के लिए Available है.

Damini app Download Kaise Kare

आप Damini App निचे दिए बटन पे Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.

अथवा ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. पहले अपने फ़ोन में Playstore App Open कर लें.
  2. फिर टॉप सर्च बार में टाइप करें Damini.
  3. ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Damini नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  4. उसके बगल के Install बटन का इस्तेमाल कर, आप Download तथा Install कर सकते हैं.
App Name:Damini : Lightning Alert
App Size:5 MB
Developer:IITM PUNE
Release Date:17 November 2022
Damini App Bina Internet Connection Ke Kaam Kar Sakta Hai

नही Damini App बिना Internet Connection के काम नही कर सकता है.

Damini App Konse Desh Mei Bnaya Gya Hai

Damini App एक भारतीय App है. जिसे Govt. of Arts एंड Science ने बनाया है.

आशा करते हैं आपको Damini App Kya Hai और Damini App Bijli Girne Se Pehle Kaise Savdhan Karta Hai, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *