Chrome Notification Off कैसे करे – Chrome की Notification कैसे बंद करे
![Chrome Notification off Kaise Kare - Chrome Ki Notification Kaise Band Kare](/wp-content/uploads/2021/12/chrome-notification-off-kaise-kare.jpg)
आज हम सीखेंगे की Browser में Chrome Notification Off Kaise Kare अब ज्यादातर सभी छोट्टी-बड़ी websites browsers की help से notifications show करते है. जब भी आप किसी news या shopping websites को visit करते होंगे.
आपको एक popup नजर आता होगा जिसपर ये message show होता है “website wants to show notifications on your desktop”, जिसे allow या block करते है.
अगर आप इस push notifications को allow करते हो तो ये एक तरह का agreement आपके और उस specific website के बीच, यानी अब जब भी उस website पर कोई new articles published होगा.
आपको desktop पर notification मिल जाएगा और इससे आपको ये फायदा होगा की आपसे उस website का कोई भी updates missed नही होगा.
अब सभी modern browsers में desktop notifications एक बहुत अच्छा features है जिसकी help से websites आपको new emails, cricket score, social media इत्यादि के notifications मिलते रहते है, यानी आप कुछ भी काम कर रहे हो इन notifications की help से आप updates रहोगे.
Table of Contents
Chrome Notification off Kaise Kare
जैसा की आप जानते हो की हर चीज के 2 पहलु होते है एक अच्छा और एक बुरा, अभी तक आपने ऊपर जो पढ़ा वो desktop push notification का अच्छा पहलु था अब बात करते है इसके बुरे पहलु की जिसकी वजह से बहुत से users Website Push Notifications Disable कर देते हैं.
Website Push Notification से सबसे पहली problem ये है की जब-जब भी आप ऐसी किसी websites को open करते हो जिसपर push notification active होता है तो आपका browser हर बार notifications show करता है जिसे आपको allow, block या close करना होता है. अब ऐसे में बार-बार push notifications को allow, block या close करना परेशानी (annoying) बाला काम बन जाता है.
कभी-कभी हम अपने interest की वजह से push notifications को allow कर देते है और फिर उस website से आपको desktop notifications आना शुरू हो जाता है और अब Website Push Notifications Disable करना का ये भी कारण (reason) हो सकता है की आपका कुछ time बात उस website के topic या notifications में interest खत्म हो जाए.
इसके अलावा कुछ websites desktop notifications में आपको advertisement और spam notifications send करती रहती है. इसलिए कभी-कभी websites push notification disable करना बहुत जरुरी हो जाता है. हम इसके साथ ये भी सीखेंगे की सिर्फ कुछ websites के push notification को disable कैसे करते है.
- Read: ISO File Kya Hai, Ise Kaise Create, Burn and Mount Karte Hai?
- Read: Twitter Kya Hai Aur Twitter Ko Kaise Use Karte Hai?
- Read: SBI Internet Banking Online Activate Kaise Kare?
Chrome Ki Notification Kaise Band Kare
Step 1: सबसे पहले Google Chrome Browser open करिए उसके बाद top right corner में “setting menu” (three dots : ) पर click करिए इसके बाद “Settings” option पर click करिए और अब settings page में सबसे नीचें “Show advanced settings” पर click करिए.
![How to turn off Google Chrome desktop notifications](/wp-content/uploads/2017/05/How-to-turn-off-Google-Chrome-desktop-notifications.png)
Step 2: अब आप Privacy section में “Content Settings” पर click करिए.
![Push Notifications Disable](/wp-content/uploads/2017/05/Push-Notifications-Disable.png)
Step 3: अब आपके सामने content settings का popup नजर आएगा. जिसमे आपको scroll down करके “Notifications” section पर जाना है और जहाँ आपको “Do not allow any site to show notifications” को mark कर देना है.
![Turn off Push Notifications](/wp-content/uploads/2017/05/Turn-off-Push-Notifications.png)
Step 4: यदि आप चाहते हो की कुछ websites के notifications आपको मिलते रहें और कुछ के मिलना बंद हो जाएँ. तो उसके लिए आपको सबसे पहले “Notifications” section में “Ask when a site wants to show desktop notifications” पर click करना है.
![Website Push Notification Ko Google Chrome Me Enable and Disable](/wp-content/uploads/2017/05/Website-Push-Notification-Ko-Google-Chrome-Me-Enable-and-Disable.png)
उसके बाद “Manage exceptions…” पर click करना है. अब आपको उन website के URL की list नजर आएगी जिनके push notifications को आपने अपनी मर्जी से गलती से allow कर दिया था. यहाँ से से आप उन website के notifications को allow और block या उन X पर click करके उन websites को list में remove कर सकते हो.
Note: यहाँ कुछ websites (URL) ऐसी होती हैं जिन्हें Google ने उस list में add (allow) किया होता है, ऐसे URL को आप remove या block नही कर सकते और ऐसे सभी URL आपको italics (हल्के से तिरछे) नजर आते है.
- Read: WordPress Theme Kaise Banate Hai – Full Guide in Hindi
- Read: WordPress User Roles and Permissions Kya Hote Hai?
- Read: Blog Security Ke Liye Custom WordPress Login URL Kaise Create Kare?
Chrome Ke Message Kaise Band Kare
1. Browser open करके top right corner में 3 dots पर click करके settings पर tap करे.
2. Settings page में Site Settings पर tap करे.
3. अब Notifications पर tap करके use blocked (ऑफ) कर दें.
- Yaari App क्या है – Yaari App कैसे Use करते हैं | Yaari App Download
- Instagram क्या है – Instagram पर पैसे कैसे कमाए
आशा करते है की आपको ये Chrome Notification off Kaise Kare और Chrome Ki Notification Kaise Band Kare post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download
पोस्ट पढ़ते समय नोटिफिकेशन परेशान करता है इसलिए इसे ऑफ कर देना ही बेहतर होता है । अच्छा लगा जब आपके ब्लॉग पर ये पोस्ट देखा । क्योंकि फेसबुक पॉपअप नोटिफिकेशन मुझे काफी परेशान करता है ????????
Ryt brother .. main bhi in notification se bahut jyada preshaan hota tha ~