WhatsApp Business क्या है, बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाएं, APK,2024

| | 11 Minutes Read

आम तौर पर अगर आप एक व्यापारी हैं और आप आपके Business के लिए आपका Personal Whatsapp इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में हो सकता है आप कई बार आपके घर के Important Messages को भी Skip कर जाते हैं. अगर आप भी इस समस्या का समाधान ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WhatsApp Business Kya Hai और WhatsApp Business Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको WhatsApp Business से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे.

WhatsApp Business Kya Hai

WhatsApp Business एक Online B2B/ B2C Platform हैं जो छोटे व्यापारीयों के Business को Online माध्यम से बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. यहाँ आप आपके सभी Customers का Reply कुछ Seconds में Auto Message की मदद से कर सकते हैं. इस App को छोटे व्यापारियों के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

इस App को इस्तेमाल करने का तरीका बिकुल Normal Whatsapp की तरह है. इसके अलावा आपको यहाँ पर कुछ आकर्षक Business Tools देखने को मिल जाते हैं जिनकी मदद से Auto Message करके आपके Customers की परेशानी का हल बता सकते हैं.

इस Application में आप आपके Business से जुड़े सभी तरह के Products का Catelogue Upload कर सकते हैं, प्रतिदिन के Messages को Schedule कर सकते हैं, अगर किसी सवाल को कई सारे Customers पूछ रहे हैं तो उसका Reply Auto Message की मदद से कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ और भी ढेरों Business से जुड़े काम कर सकते हैं.

Whatsapp Business Account Kaise Banaye

Whatsapp में Business Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp Business App Download करना होगा. इसके बाद आप जैसे Normal Whatsapp में आपका नंबर डालकर OTP Verification कराते हैं उसी तरह यहाँ भी आपको OTP Verify कराना होता है. इसके बाद आपका Business Account बन जाता है.

अब आप यहाँ पर आपके Business के Details Add कर सकते हैं.

ध्यान रखे आपको आपके Business के लिए एक नया लेना अनिवार्य है. आप आपके Personal Number से दो Whatsapp नहीं चला सकते हैं. दूसरी बात आप अपनी Business Profile का Name बहुत सोच समझकर Enter करें क्योंकि एक बार Business Name Save करने के बाद इसे Change करने का कोई प्रावधान नहीं है.

Whatsapp Business Istemal Kaise Kare

Business Profile: WhatsApp Business App के यह सबसे Important Feature है. इसकी मदद से आप इस App में अपने Business की Profile Create कर सकते हैं.

  • Business Name
  • Business Category
  • Business Address
  • Business Description
  • Business Email Address
  • Business Working Hours
  • Business Website
  • Business Facebook Page
  • Business Instagram Address
WhatsApp Business Profile settings

Quick Replies: इसकी मदद से आप आपके Common Questions के Auto Reply Save कर सकते हैं. इसके बाद आप कुछ Unique Words का इस्तेमाल कर इन्हे Reuse कर सकते हैं.

Away Message: इसका इस्तेमाल कर आप आपके Customers को Automated Message भेज सकते हैं. यानी जब आप WhatsApp पर Offline होंगे और उस वक्त अगर कोई Customer आपको Message भेजता है तो उसके पास एक Automated Message Automatically चला जाता है.

Greeting Message: आप यहाँ पर आपके Customers को Automated Greeting Messages भी भेज सकते हैं. इस Greeting Message में आपको ऐसा Message Set करन होगा जो आपके Customers के पास तब Send होगा जब वो आपसे First Time Contact करता है.

WhatsApp Business app business settings

Messaging Statistics: इसकी मदद से आप यहाँ पर आपके Sent एवं Deliverd Messages की जानकारी ले सकते हैं.

Labels: इसकी मदद से आप यहाँ आपके Customers को Different Categories में Label कर सकते हैं. इसके बाद आप उनकी Priorty के अनुसार उन्हें Messages का Reply कर सकते हैं.

WhatsApp Business app labels feature
Whatsapp Business Description Me Kya Likhe

अगर आप कोई Normal Whatsapp इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप आपकी Private ID में कुछ भी आपसे जुड़ी बात लिख सकते हैं जिससे लोगों को पता चल पाए आप कौन हैं एवं आप क्या करते हैं. इसके अलावा आप यहाँ आपके Life के Goals, Motivation, कोई Quote शायरी इत्यादि जो आपको बेहद पसंद हो जैसी बातें यहाँ पर लिख सकते हैं.

अगर आप Business Whatsapp का उपयोग कर रहे हैं तो आप इसमें अपने व्यापार के बारे में लिख सकते हैं. उदाहरणों के लिए अगर आप एक Beauty Makeup का बिज़नस करते हैं या फिर किसी Automobiles Hardware का व्यापार करते हैं तो आप इस तरह की Lines का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • We Do Makeup, Makeover, Bridal Makeup and many more… To contact us give us a call or message for inquiries,
  • We sell all types of automobile hardware products from bikes to cars for inquiries give us a message.
WhatsApp Business Par Offline Chat Kaise Kare

Whatsapp पर Offline Chat करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको बस आपका Active Status Hide करना होता है. इसके लिए आपको Settings > Account > Privacy > Last Seen > Nobody को Select करना होता है. इसके बाद आप किसी से भी Offline रहकर बात कर सकते हैं.

ध्यान रखे इसके बाद आपको भी किसी का Active Status दिखना बंद हो जाता है.

Whatsapp Business Download Kaise Kare

Whatsapp Business App Download करने के लिए आप निचे दिए Button का इस्तेंमाल कर सकते हैं.

App Name:WhatsApp Business
App Size:55 MB
Developer:WhatsApp LLC
Release Date:18-Jan-2018

आशा करते है आपको WhatsApp Business Kya Hai और WhatsApp Business Account Kaise Banaye Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (22)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *