Wikipedia क्या है – Wikipedia पर अकाउंट कैसे बनाए | Wikipedia App Download

Wikipedia Kya Hai और Wikipedia Par Account Kaise Banaye

आज हम जानेंगे की Wikipedia Kya Hai और Wikipedia Par Account Kaise Banaye  इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

Wikipedia Kya Hai

Wikipedia एक तरह का Free Online Encyclopedia है जहाँ पे हर तरह की Information हर तरह के Language में उपलब्ध है. यह एक Common प्लेटफार्म है जहाँ कई सारे Volunteers हर रोज़ कई सारे Article लिखते हैं.

ये प्लेटफार्म दुनिया का सबसे पुराना व Free Encyclopedia है, जो Launch 2001 में हुआ था.ये प्लात्फ्फोर्म दो शब्दों से बना है “Wiki” + “Encyclopedia”.

Wiki का मतलब है एक डेटाबेस जिसे कुछ Community के लोगों ने, एक साथ Add, Edit, Modify करने के लिए बनाया है. इस Database में कोई भी User किसी भी चीज़ के बारे में बड़े विस्तार से लिख सकता है.

Encyclopedia का मतलब एक किताब अथबा किताबों का सेट जिसमें किसी भी चीज़ की A-z हर तरह की एक – एक Information उपलब्ध रहना.

Wikipedia पर एसा हो सकता है की एक ही Article के कई सारे Authors हों, और Wikipedia पे Upload होने वाले हर 9 में से 2 Content रिलेटिव नही हैं, या उन Article में बस कुछ भी लिख दिया गया है. तो Wikipedia जैसे प्लेटफार्म पे भी इनफार्मेशन के लिए पूरी तरह से आप निर्भर नही रह सकते.

Wikipedia Download Kaise Kare

आप इस App को यहाँ निचे दिए हुए लिंक  पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

Wikipedia App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Playstore App खोल लें.
  • फिर टॉप पे सर्च करें Wikipedia.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Wikipedia नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Wikipedia App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Wikipedia Par Account Kaise Banaye

Wikipedia App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इस App में Account बना के आप किसी भी तरह का कंटेंट यहाँ उपलब्ध नही तो आप खुद से वो Content Add कर सकते हैं. साथ ही अगर आपको लगता हाउ की यहाँ पे उपलब्ध किसी Article में किसी भी तरह की कोई गलती है तो Use आप सुधार भी सकते हैं.

Wikipedia App को Open करते से आपको इस App में Language सेलेक्ट करना होगा, इस App में दुनियाभर के उपलब्ध 352+ से भी ज्यादा Language में कंटेंट लिखे हुए हैं. 

इसके बाद इस App के कुछ मुख्या Features  के बारे में बताई गयी है और अंत में यह कन्फर्मेशन लेता है की, यह App आपके फ़ोन के कुछ डाटा App के डेवलपमेंट पर्पस के लिए लिया जा सकता है या नही.

अगर आप आपके डाटा को लेकर जागरूक हैं तो आप इसे Off भी कर सकते हैं, अथवा By  Default यह On रह जाता है.

इस App में अकाउंट बनाने के लिए आपको एक Unique Username चुनना होता है. आप इसके लिए इस App में आ रहे Suggestion का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके बाद सिर्फ Password अथवा Confirm Password करना होता है. इसके अतिरिक्त आप इसमें आपका Email Id भी जोड़ सकते हैं Password रिकवरी के लिए या आप यह Option Skip कर सकते हैं.

इस App में आपको 4 सेक्शन देखने को मिल जाते हैं.

  • Explore
  • Saved
  • Search
  • Edit
  • Menu

Explore: इस सेक्शन में आपको हर तरह की Trending Content, Sort करके टॉप पे दिखाया जाता है. इस सेक्शन में आपको Featured Article, Picture Of The Day, Top Read Posts, What Happened Today In History जैसे ढेरों अन्य जानकारियां पढने को मिल जाती हैं.

Saved: इस सेक्शन में आपने जो Article पढ़ा अथवा अगर आपको उसका कंटेंट पसंद आया तो आप उसे यहाँ Save भी कर सकते हैं. इस सेक्शन की सबसे अच्छी खास बात यह है की यहाँ पे स्वेद Article को आप बिना Internet के भी एक्सेस कर सकते हैं.

Search: इस सेक्शन में आपको कंटेंट खोजने की सुविधा दी जाती है जिसमें आप आपके इच्छा अनुसार किसी भी Topic के बारे में खोज कर लिख सकते हैं. आप यहाँ पर बोलकर भी वो Topic खोज सकते हैं.

Edit: इस सेक्शन में आप किसी भी Article को Edit कर सकते हैं, साथ ही आपके अनुसार कंटेंट ना मिलने पे आप आपके खुद के कंटेंट लिख कर Wikipedia पे पब्लिश कर सकते हैं.

Menu: इस सेक्शन में आपको Wikipedia के कुछ सेटिंग्स मिल जाते हैं जैसे की App की Theme Appearance, Customize In Explore Section,डाटा Usage, Load Images, Send Data Anonymously, About Wikipedia, इत्यादि जैसे Option मिलता है.

इस सेक्शन में एक डोनेट का भी Option उपलब्ध है जिस से आप Wikipedia के लिए Donation कर सकते हैं. जिस से यह Database चलने में तथा Free में कंटेंट उपलब्ध करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है. 

Wikipedia App Ke Features

  • Wikipedia App सभी के लिए बिकुल ही Free में उपलब्ध है.
  • इस आप में आपको बिच बिच में कोई Ads नही आते हैं.
  • इस App में पुरे दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाले ढेरों Language में Content उपलब्ध हैं.
  • इस App में आप आपके मनपसंद Article को सेव कर के रख सकते हैं साथ फिर आप उसे बिना Internet के एक्सेस कर सकते हैं.
  • Wikipedia App आपको Dark Mode में Content पढने की सुविधा भी देता है.
  • इस App में आप Wikipedia के बारे में Developer को किसी तरह का सुग्गेस्तिओं दें चाहते हैं तो आप वो भी दे सकते हैं.
Wikipedia App – FAQs

विकिपीडिया और गूगल में क्या अंतर है

Wikipedia एक कम्पलीट Web Encyclopedia है और Google एक Web Search इंजन है जहाँ पे आप Wikipedia के कंटेंट व Article खोज सकते हैं.

विकिपीडिया से पैसे कैसे कमाए

Wikipedia पे आप किसी भी तरह से पैसे नही कमा सकते, आप अगर Blogging या लिखने में रोचक हैं तो आपको ये बहुत ही बढ़िया मौका देता है backlinks बनाने का जिस से आपके ब्लॉग के clicks बढ़ जाते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Wikipedia Kya Hai और Wikipedia Par Account Kaise Banaye, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.

Questions & Answer:
Search Engine Kya Hai - Search Engine Kaise Kaam Karta Hai

Search Engine क्या है – सर्च इंजन कैसे काम करता है Google, Bing, Yahoo

GoogleSEO
Mobile Se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका क्या है

Make Money
Hakuna App Kya Hai - Hakuna App Kaise Use Kare

Hakuna App क्या है – Hakuna App कैसे उपयोग करे | Hakuna App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.