Yono Lite SBI App क्या है – कैसे Use करे | Yono Lite SBI Download

आज हम जानेंगे की Yono Lite SBI App Kya Hai और Yono Lite SBI Kaise Use Kare इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.
Table of Contents
Yono Lite SBI App Kya Hai
Yono Lite Sbi App एक तरह Lite Banking Application है जिसे Sbi बैंक द्वारा Launch किया गया है ताकि हर तरह के Customers Online Banking सुविधा का लाभ उठा सकें.
यह App खास तौर से उन Users के लिए बनाया गया है जीने Smartphone में आए दिन स्टोरेज की समस्या होती है या उनका फ़ोन थोड़े पुराने Version का है जिसकी Performance पहले से कम हो चुकी है.
इस App की मदद से आप Online Banking की कम से कम Basic सुविधाओ का लाभ उठा सकते हैं.
- M- Passbook
- Upi Payment
- Bill Payments
- Login/ Logout
- Mini Statement
- Banking Services
- Cardless Withdrawal
- Account Balance Check
Yono Lite SBI App Download Kaise Kare
आप Yono Lite App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के आप Yono Lite App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Yono Lite.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Yono Lite SBI – Mobile Banking App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Yono Lite App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Yono Lite SBI Kaise Use Kare
Yono Lite App इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App को Download करने के लिए आपके फ़ोन में कम से कम एंड्राइड Version 6.0 या उसके उपर का Version होना अनिवार्य है.
इस App को Start करने से पहले आपका एक Registered Sbi बैंक Account होना जरुरी है. अथवा आपके Registered मोबाइल नंबर पे Incoming एवं Outgoing की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.
इस App में लॉग इन की Permission बैंक अधिकारी से बात करके ही मिलती है. आप इस App में आपकी मर्जी से अकाउंट बना नही सकते.
Yono Lite App Open करते से आपको 3 Option दिखाए जाते हैं:
- Login
- View Balance
- Quick Pay
Login: इस सेक्शन में आप आपके MPIN अथवा नेट Banking की Id का इस्तेमाल कर App में लॉग इन कर सकते हैं और बाकी की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
View Balance: इस सेक्शन में आप आपका MPIN डालके कर बस बैलेंस देख सकते हैं.
यह फीचर तब फायदेमंद है जब किसी ने On-Go रस्ते में बोला हो की उसने Transaction कर दिया है तो App बिना App में पूरा Login करे आपका Latest बैलेंस Check कर सकते हैं.
Quick Pay: इस सेक्शन से आप किसी को भी बड़ी आसानी से उसका QR Code स्कैन कर Pay कर सकते हैं. आप यहाँ पर Beneficiary के Contact, उसके UPI ID अथवा उसके बैंक अकाउंट में भी भेज सकते हैं.
इसके अतरिक्त इस App में लॉग इन करने के बाद आपको और भी Features एवं Options देखने को मिल जाते हैं.
- My Account
- Fund Transfer
- E Deposit
- Bill Payment
- Top-Up and Recharge
- Manage Cards
- Services
- Requests
- PPF Account
My Account: इस सेक्शन में आप आपके अकाउंट डिटेल्स अथवा आपके मिनी स्टेटमेंट एवं M Passbook के बारे में देख सकते हैं.
Fund Transfer: इस सेक्शन में कहीं से भी किसी को Online पेमेंट कर सकते हैं. आप इस सेक्शन की मदद से किसी अन्य बैंक अकाउंट में भी पैसे भेज सकते हैं.
E Deposit: इस सेक्शन की मदद से आप आपके पैसे Saving Account से दूसरे Account (recurring Account, Current Account, Fixed Deposit) में भेज सकते हैं अथवा Auto Update की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
Bill Payment: इस सेक्शन में आप आपके किसी भी तरह के Bills का भुगतान कर सकते हैं.(बिजली, पानी, रेंट, टैक्स, गैस, इत्यादि).
Top-Up and Recharge: इस सेक्शन में आप किसी का भी फ़ोन रिचार्ज कर सकते हैं.
Manage Cards: इस सेक्शन में आपका Debit/ Credit कार्ड की Spend Limit से लेकर उसे ब्लाक/ Unblock अथवा उसे Renew भी कर सकते हैं.
Services: इस सेक्शन में आप बैंक के अन्य Extra Tax से छुटकारा पाने के लिए Forms, Enquiry इत्यादि कर सकते हैं.
आप इन सभी सुविधाओं का बीएस एक Click में इस तरह पूरा फायदा उठा सकते हैं.
- Navi App क्या है – Navi App पर Loan कैसे ले | Navi App Download Apk
- Yono App क्या है – Yono पर Account कैसे बनाए | Customer Care
Yono Lite SBI App – FAQs
SBI Yono Lite Se Loan Kaise Milega
Yono lite App में आप loan नही ले सकते आपको इसके लिए ब्रांच अधिकारी से बात करनी पड़ेगी
Yono Lite SBI Ka Password Kaise Change Kare
Yono lite App में आप password बदलने के लिए forget ID पर click करें, इसके बाद आपका मोबाइल नंबर या mail id से reverify कर के आप password बदल सकते हैं. यह process Yono app में ही होगी.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Yono Lite SBI App Kya Hai और Yono Lite SBI Kaise Use Kare, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download