Zee5 App क्या है – Zee5 App कैसे चलाए | Zee5 App Download

आज हम जानेंगे की Zee5 App Kya Hai और Zee5 App Kaise Chalaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.
Table of Contents
Zee5 App Kya Hai
Zee5 app एक online video streaming application है जिसमें हम बिना किसी DTH connection के रोज़ के TV shows – live/ online देख सकते हैं.
इस app को खास तौर से उन users के लिए बनाया है जिन्हें पुराने TV shows देखना पसंद हैं अथवा आज की डेट में अब वो shows किसी TV चैनल पे उपलब्ध नही.
इस app में आपको बेहद कम पैसों में पुरे महीने भर का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है अथवा यह normal DTH connection के मुकाबले बहुत ही सस्ता है, एवं इतने कम पैसों में आप ad free tv shows देखने का लुफ्त उठा सकते हैं.
Zee5 app में आप पुराने TV shows के साथ साथ पुरानी/लेटेस्ट movies का भी लुफ्त उठा सकते हैं. इस app में आप web series से लेकर बच्चों के कार्टून तक की पूरी range उपलब्द है.
यह app भारत के हर भाषा में उपलब्ध है अथवा यहाँ पे उपलब्ध videos भी उन स्टेट के लोकल भाषाओं के लिए उपलब्ध है.
Zee5 App Download Kaise Kare
आप Zee5 App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या Zee5 App ये स्टेप्स Follow कर के भी download कर सकते हैं:
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Zee5.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में ZEE5: Movies, TV Shows, Web Series, News App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Zee5 App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Zee5 App Kaise Chalaye
Zee5 app का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इस app का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में internet की सुविधा होना जरुरी है अथवा आपके android डिवाइस का version 5.0 या उस से उपर का होना चाहिए.
इस app को open करते ही आपको login/ sign up का पूछा जाता है. आप इस app में आपके मोबाइल नंबर से otp वेरिफिकेशन करा के login कर सकते हैं.
इस app में आपको ढेर्रों तरह के category में video देखने को मिल जाते हैं:
- Home
- Tv Shows
- Movies
- Web Series
- News
- Eduauraa
- Premium
- Live TV
- Music
- ZEEPLEX
- Play
- Articles
- Kids
- Videos
- Stories
- Channels
Home: इस सेक्शन में आपको ढेरों trending videos, Zee5 Originals | First Episode Free, Exclusive movies, Comedy इत्यादि देखने को मिल जाते हैं.
Tv Shows: इस सेक्शन जितने में normal टीवी shows जो आप tv connection में ads के साथ देखते हैं वो आप यहाँ ad free देख सकते हैं.
Movies: इस सेक्शन आपको नई से लेकर पुररानी movies की पूरी भरपूर range देखने को मिल जायगी.
Web Series: इस सेक्शन में आप Zee5 के published original web series का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.
News: इस सेक्शन में आपको हर तरह के न्यूज़ चैनल अथवा trending न्यूज़ देखने को मिल जाती है.
Eduauraa: इस section आपको educational कंटेंट के रूप में कई सारे online lectures टॉपिक wise देखने को मिल जाते हैं जो की अकसर बाकी सभी ऐसे online video streaming app के लिए नही उपलभ्द है.
Premium: इस सेक्शन में आपको कई सारे Zee app के premium content देखने का लुफ्त उठा सकते हैं.
Live TV: इस section में जो DTH connection में live stream हो रहा है वह कंटेंट आपको देखने को मिल जाता है.
Music: इस सेक्शन में आपको music सुन ने की भी सुविधा एक ही app में मिल जाती है.
इस तरह की ढेरों बाकी category में भी आपको हर तरह के नए अथवा unique कंटेंट देखने को मिल जाते हैं जिस से आप अथवा आपका परिवार सभी हर time entertain रहें.
- Phone को Clean कैसे करें – Mobile साफ़ करने वाला App | CCleaner Download
- Resso App क्या है – Resso App कैसे चलाते हैं
Zee5 app – FAQs
Zee5 App ka minimum subscription charge?
Zee5 App का minimum चार्ज मात्र 50 रुपए से शुरू होता है.
Zee5 App mei Kon Kon si Bhasha uplabdh hai?
Zee5 App भारत देश में आने वाली लगभग हर भाषा उपलब्ध है. (punjabi, malyalam, orriya, tamil इत्यादि)
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Zee5 App Kya Hai और Zee5 App Kaise Chalaye, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download