Zeeplive App क्या है – Zeeplive App कैसे Use करे | Zeeplive App Download
![Zeeplive App Kya Hai और Zeeplive App Kaise Use Kare](/wp-content/uploads/2022/05/zeeplive-app-kya-hai.jpg)
आज हम Zeeplive App Kya Hai और Zeeplive App Kaise Use Kare. इस App को डाउनलोड कैसे करें, इस App को चलने के फायदे क्या हैं, साथ ही इस App में उपलब्ध Coins आपकी मदद कैसे कर सकते हैं.
इस Article की मदद हम बस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Zeep Live App के बारे में बताने में रूचि रखते है. तो चलिए जानते हैं Zeep Live App क्या है.
Table of Contents
Zeeplive App Kya Hai
Zeeplive App एक तरह का Online Video Chat अथवा कालिंग App है जिसमें आप नए फ्रेंड्स बना सकते हैं. इस आप में Dost बना न इस लिए आसान क्यूँ की आप उनसे Live बातें कर सकते हो वो भी आपकी बिना कोई रियल आइडेंटिटी बताये.
यह App कोई Normal डेटिंग App नही है जिसमें आपको आपकी जानकारी देनी पड़े किसी पे विशास करने से पहले. इस App में आप नए Random लोगों से जुड़कर बातें कर सकते हैं.
Zeeplive App Download Kaise Kare
Zeeplive App को आप निचे दिए हुए लिंक पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या इस तरीके को Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.
- पहले फ़ोन में Play Store App खोल लें.
- फिर सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Zeeplive.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Zeep Live – Live Video Chat नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- उसके साथ में Install बटन होगा , उसपे Click करते ही Download स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में App Install भी हो जायगा.
- Sandes App क्या है – Registration कैसे करे | Sandes App Download Apk
- Memechat App क्या है – Memechat App से पैसे कैसे कमाए
Zeeplive App Kaise Use Kare
Zeeplive App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App में को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कोई भी Smartphone एवं उसमें Internet की सुविधा होना जरुरी है.
Zeeplive App को Open करते ही ये App आपसे Login/ Signup का Option मांगता है. आप इस App में किसी भी तरीके से लॉग इन कर सकते हैं. वैसे दिए गये 4 Options हैं:
- Quick Login
- Sign in With Google
- Sign in With Facebook
- Login with User Id
अगर आप बिना किसी info को शेयर करे पूरी गुपनियता बनाये रखना चाहते हैं तो Quick लॉग इन की मदद से फाटक से अन्दर जा सकते हैं.
इसके बाद आपको इस आप में कुछ Permissions देनी पड़ेंगी जिस से आपकी कालिंग की सुविधा का पूरा लुफ्त उठा सकें. यह Permission बस कैमरा, Mic अथवा स्टोरेज का रहता है.
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download
- KineMaster क्या है – KineMaster में Song कैसे डाले | KineMaster Mod Apk
इस App में इंटर करते ही आपके Dashboard पे कई सारी Profiles Show होने लग जाती हैं. इस App में 4 Section हैं:
- Home
- Live
- Message
- My Account
Home: इस Section में आपको ढेरों लोगों की Profile देखने को मिल जाती है. इस सेक्शन में जो Offline होता उसकी Picture पे Offline का टैग तथा जो Online/ Busy होने पर उस पे वैसा टैग Update होता रहता है.
यहाँ पे आपको Profile में Profile Pic, Name एवं Age देखने को मिल जाता है. इसके बाद जब आप उन Profile में कोई एक Profile सेलेक्ट कर के, उस Profile के Basic Info देख सकतें हैं.
इस App में आप उन्हें Virtual Gift के तौर पे Stickers भेज सकतें हैं. साथ उनकी Location पता लगा सकतें हैं एवं उनके बारे में थोड़ी और डिटेल्स पता लगा सकते हैं, साथ ही अगर आप उस व्यक्ति से बातें करेंगे तो पर मिनट कितने Coins खर्चने होंगे उसकी Info भी मिलती है.
यहाँ पे आपको दो Options और भी देखने को मिलते हैं :
- Chat: इस Section में आप सामने वाले से Chats कर सकतें हैं.
- Video Call: इस Section में आप Video कालिंग कर के बातें कर सकतें है.
Live: इस सेक्शन में आपको किसी भी Random दोस्तों से Live जुड़ के Video कॉल पे बातें करने का मौका मिलता है.
Message: इस Section में आपके पास जिन भी लोगों के Messages आए हैं. उनके नाम व मेसगेस देख सकतें हैं साथ उसनसे बातें कर सकते हैं.
My Account: इस Section में आप आपकी Profile में Changes Add, Update तथा Delete कर सकतें हैं. साथ ही इस App में इस्तेमाल होने वाले Coins खरीद सकतें हैं.
यहाँ पे आप आपका Wallet मैनेज भी कर सकतें हैं साथ ही किसी प्रकार का कोई Suggestion एवं Complaints भी दे सकतें हैं.
यहाँ पे आप आपके Account में बचा Balance एवं आपको कितने लोग Follow कर रहें हैं हर तरह की जानकारी मिल जाती है.
Zeeplive App Review
Zeeplive App के Review की बातें करे तो ये Paid App है जिसमें आपको Online Dost मिल सकतें हैं साथ ही आप आपका खली समय उनसे Video Chat तथा कॉल पे बातें कर के गुज़र सकते हैं.
Zeeplive App में अभी कई Updates की अभी जरुरत है जिसके पीछे Developers प्रतिदिन काम कर रहे हैं.
इस App के अब तक 16,000+ से ज्यदा Downloads हो चुके हैं. और इस को मिलने वाली Rating 4-5 है साथ ही इस App के बारे में बहुत ही सारे अच्छे बुरे Comments लिखे हुए हैं, कुछ App की की डेवलपमेंट को लेके हैं तो कुछ App के Suggestions व बग्स को लेके हैं.
- Eyecon App क्या है – Eyecon से क्या होता है | Eyecon App Download Apk
- Diksha App क्या है – Diksha App में क्या होता है | Diksha App Download Apk
ZeepLive App – FAQs
Zeeplive App Se Paise Kaise Nikale
इस App से आप पैसे नही निकल सकते क्यूंकि ये एक रिचार्ज की तरह होता है, जिसको Pay करने के बाद आपको Coins मिलते हैं.
Zeeplive App Earn Money
इस App से पैसे कमाने का अभी कोई तरीका उपलब्ध नही है.
- Phone को Clean कैसे करें – Mobile साफ़ करने वाला App | CCleaner Download
- Vidmate App क्या है – Vidmate क्या होता है | Vidmate Original Download
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Zeeplive App Kya Hai और Zeeplive App Kaise Use Kare, पसंद आई होगी.
अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download