Zeeplive App क्या है, Download कैसे करे, Login कैसे करे, APK

Zeeplive App Kya Hai और Zeeplive Login Kaise Kare

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Zeeplive App Kya Hai और Zeeplive Login Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Zeeplive से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Zeeplive App डाउनलोड कैसे करें, Zeeplive App चलाने के फायदे, इस App में उपलब्ध Coins आपकी मदद कैसे कर सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जैनेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Zeeplive App क्या है पढ़ने से…..

Zeeplive App Kya Hai

Zeeplive App एक तरह का Social Media, Online Platform है जहाँ आप Video Calling अथवा Chatting की मदद से नए Friends बना सकते हैं. इस App की मदद से आप न सिर्फ Dost बना सकते हैं, इसके साथ ही आप यहाँ पर उनके साथ Live में जुड़ सकते हैं, उन्हें Stickers, Likes Gifts इत्यादि भेज सकते हैं, उनसे Private Chat कर सकते हैं और अपने लिए एक हमसफ़र ढूंड सकते हैं.

इस Application की सबसे ख़ास बात यह है की आप यहाँ पर आपकी Real Identity बताए बिना आसानी से Account बना सकते हैं. इसके बाद आप जब तक किसी पर भरोसा नहीं करने लगते तब तक उस शख्स से एक अनजान दोस्त की तरह बात कर सकते हैं.

Zeeplive App Download Kaise Kare

Zeeplive App को आप निचे दिए हुए Button पे Click करके भी Download कर सकते हैं.

इसके अलावा आप निचे दिए Steps Follow करके Zeeplive App Download कर सकते हैं,

  • सबसे पहले फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Zeeplive.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में ZeepLive – Live Video Chat नाम का एक App आ जाता है.
  • इसके बाद यहाँ पर उपलब्ध Install Button पर Click करते ही Download Start हो जाता है.
  • इसके कुछ देर बाद Zeeplive App आपके Phone Install हो जाता है.

Zeeplive App Login Kaise Kare

Zeeplive App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Smartphone एवं उसमें Internet की सुविधा होना जरुरी है. Zeeplive App को Open करते ही यह App आपसे Login/ Signup करने को कहता है. आप इस App में किसी भी तरीके से Login कर सकते हैं.

  • Quick Login
  • Sign in With Google
  • Sign in With Facebook
  • Login with User ID

अगर आप बिना किसी Info को शेयर करे गुपनियता बनाए रखना चाहते हैं तो आप Quick Login कर इस App का लुफ्त उठा सकते हैं.

इसके बाद आपको इस App में Calling से जुड़े कुछ Permissions देनी होती है जैसे की: Call, Mic, Camera, Contacts इत्यादि.

Zeeplive App Use Kaise Kare

इस App को Open करते ही आपके Dashboard पर कई सारी Profiles Show होने लग जाती हैं. इस App में 4 Section हैं:

  • Home
  • Live
  • Message
  • My Account

Home: इस Section में आपको ढेरों लोगों की Profile देखने को मिल जाती है. इस सेक्शन में जो Offline होता उसकी Picture पे Offline का Tag तथा जो Online/ Busy होने पर उसपर वैसा Tag Update आपको देखने को मिल जाता है.

यहाँ पर आपको बाकी Users की Profile में Profile Pic, Name एवं Age देखने को मिल जाता है. इसके बाद जब आप उन Profiles में कोई एक Profile सेलेक्ट करके, उस Profile के Basic Info देख सकतें हैं.

इस App में आप आपके दोस्तों को Virtual Gifts के तौर पर Stickers, Coins, Diamonds इत्यादि भेज सकतें हैं, आप उनकी Location का पता लगा सकतें हैं इसके साथ ही अगर आप उस व्यक्ति से बातें करेंगे तो per min. कितने Coins खर्च होंगे उसकी Info भी मिल जाती है.

यहाँ पर आपको दो Options और भी देखने को मिलते हैं:

  • Chat: इस Section में आप सामने वाले से Chats कर सकते हैं.
  • Video Call: इस Section में आप Video कालिंग कर के बातें कर सकते हैं.

Live: इस सेक्शन में आपको किसी  भी Random दोस्तों से Live जुड़कर Video Call पे बातें करने का मौका मिलता है.

Message: इस Section में आपके पास जिन भी लोगों के Messages आए हैं, आप उनके नाम व Messages देख सकतें हैं. इसके साथ ही आप उनसे बातें कर सकते हैं.

My Account: इस Section में आप आपकी Profile में Changes Add, Update एवं Delete कर सकतें हैं. साथ ही इस App में इस्तेमाल होने वाले Coins खरीद सकतें हैं. यहाँ पर आप आपका Wallet Manage कर सकतें हैं.

इसके साथ ही किसी भी प्रकार का कोई Suggestion या Complaint होने पर Developer को Inform कर सकते हैं. आप यहाँ पर आपके Account का Account Balance एवं Followers की जानकारी भी ले सकते हैं.

Zeeplive App Review

Zeeplive App के Review की बात करें तो यह एक In-App Paid Application है जिसमें आपको Online Dost मिल जाते हैं. इसके साथ ही आप आपके खाली में समय उनसे Video Chat तथा कॉल पे बात करके गुज़र सकते हैं.

Zeeplive App में अभी कई सारे Updates की जरुरत है जिसके पीछे Developers प्रतिदिन काम कर रहे हैं. इस App के अब तक 16,000+ से ज्यदा Downloads हो चुके हैं.

इस App को मिलने वाली Rating 4-5 के बिच में है. इसके साथ ही इस App के बारे में बहुत ही सारे अच्छे बुरे Comments लिखे हुए हैं जिनके ऊपर Developer Team अभी भी काम कर रही है.

Zeeplive App Se Paise Kaise Nikale

Zeeplive App से पैसे निकालने के लिए आप या तो यहाँ पर आपके Bank Details की जानकारी दाल सकते हैं या फिर आप यहाँ पर आपकी UPI ID Add करके Direct आपके Account में पैसे निकाल सकते हैं.

Zeeplive App Earn Money

इस App से पैसे कमाने के लिए आपको Influencer बनना होता है. इसके बाद आप आसानी से आपके Followers की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Zeeplive App Kya Hai और Zeeplive App Kaise Use Kare, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
O Level Ka Result Kab Aayega - O Level Ka Result Kaise Dekhe

O Level का Result कब आएगा- O Level का Result कैसे देखे,ओ लेवल रिजल्ट

How to GuideEducationKaiseKya Hai
POP App Kya Hai और POP App Kaise Use kare

POP App क्या है – कैसे Use करें पूरी जानकारी | POP App Download

Apps
Jar App Kya Hai और Jar App Se Paise Kaise Kamaye

Jar App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए, इस्तेमाल कैसे करे,फायदे

AppsKya Hai
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (5)
Laxmi narayan sharma says:

Sir hosting id lena chaheta hu

Laxmi narayan sharma says:

Zeeplive I’d

sunta sharma says:

Hosting kese le

Gaurav Purohit says:

8707888590 wathsaap massage me I’d duga

Gaurav Purohit says:

8707888590 wathsaap massage kre me duga jis jis ko I’d chaiye ho massage kre

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *