Zomato में Job कैसे पाए, Delivery Boy के लिए Apply करें, Salary,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Zomato Me Job Kaise Paye और Zomato की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Zomato में Job से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Zomato में Delivery Boy की Salary, Zomato में कौन से काम मिलते हैं, Zomato में Join कैसे करे, Zomato का मालिक कौन है इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Zomato में Job कैसे पाए पढ़ने से…..
Zomato Kya Hai
Zomato एक Online Food Order करने वाली App है, जहाँ पर ग्राहक Zomato पर Listed Resturants से Food Order करते हैं और ज़ोमाटो में काम करने वाले Delivery Boy उस Order को Customer तक Deliver करते हैं. यह एक प्रकार की Franchise Company है जिसमें आप आपके Resturant को Online Platform के माध्यम से बढ़ा सकते हैं.
इसी प्रकार अगर आपके पास कोई भी 2 Wheeler Vehicle है तो आप इसमें Delivery Boy की तरह काम करके पैसे कमा सकते हैं.
Zomato Me Job Kaise Paye
Zomato में जॉब के लिए आपको सबसे पहले 10th तक की पढ़ाई पूरी करनी होती है, इसके बाद आप आसानी से Delivery Boy की Job पा सकते हैं. इसके आलावा अगर आप Zomato में एक अच्छे Position पर काम करना चाहते हैं तो आपको Graduation तक की पढ़ाई अच्छे अंकों से पूरी करनी होती है.
इसके बाद आपको ज़ोमाटो में चल रही जॉब Vacancies के लिए योग्य होना होता है. इसके बाद ही आप Zomato में Job कर सकते हैं. अगर आप ज़ोमाटो में होने वाली जॉब Requirments में Fit बैठते हैं तो आप ज़ोमाटो में आपका Resume Send कर सकते हैं.
Zomato एक Online Food Ordering एवं Resturant Listing App है. Zomato Company में Delivery Boy, Engineer, Programmer, Manager, Delivery Boy, Customer Care, Marketing Excutives जैसे कई सारे Position पर जॉब की Requirments होती रहती है.
आप जिस भी जॉब की Qualification रखते हैं, उसके लिए Apply कर सकते हैं. Zomato की दो तरह नौकरी सबसे ज्यादा प्रचलित है. Delivery Boy, Customer Care Executive. यह दो जॉब इतनी ज्यादा Popular है की आप बहुत आसानी से इन दोनों में से कोई एक Job Role पर Join करके काम कर सकते हैं.
Zomato Join Kaise Kare
Zomato में Delivery Boy की जॉब के लिए आप किसी भी Hiring Platform का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे की: Apna App, LinkedIn, Work India, इत्यादि.
इसके अलावा आप कई सारे Job Consultant जो ज़ोमाटो से Connected हैं उनकी मदद से भी Zomato में Apply कर Job पा सकते हैं. Zomato में काम करने के लिए आपको उससे जुड़े Employee की ही मदद लेनी पड़ती है क्यूंकि Zomato Company उनके Employees के हर Referal पर उन्हें Commission देती रहती है.
Zomato Company किसी को भी बिना Referral के अपनी Company में काम नहीं देती है.
- Umang App क्या है, उमंग App को कैसे चलाएं, Login, Download
- LinkedIn क्या है, LinkedIn Profile कैसे बनाए की पूरी जानकारी
Zomato में Delivery Boy का काम करने के लिए आपके पास निचे दिए गए Documents होना जरुरी है:
- Bike, 2 Wheeler
- Driving License
- RC
- Bike Insurance
- 10/12th Marksheet
- Aaadhar Card
- PAN Card
इसके उपरांत अगर आपके पास Bike की जगह Cycle है तो आपको RC, Insurance जैसे दस्तावेज़ों की जरुरत नहीं पड़ती है.
Zomato Ki ID Kaise Banaye
Zomato में आप Direct जॉब के लिए Apply नहीं कर सकते क्योंकी ज़ोमाटो Direct Hiring नहीं करता. ज़ोमाटो में जॉब पाने के दो तरीके हैं:
- Employee Referal
- Job Consultancy
Employee Referal: अगर आप किस ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो ज़ोमाटो में नौकरी करता है तो आप उससे जॉब के संबध में बात कर Zomato में Job के लिए Apply कर सकते हैं. अगर वह आपको Refer करता है तो आपको ज़ोमाटो में आसानी से नौकरी मिल जाती है.
Zomato में जॉब करने वाले Employee आपको जॉब दिलाने में पूरी मदद करते है क्योंकी एसा करने पर उनको, आपके काम करने पर Comission मिलता है. इसलिए अगर आपसे कोई Employee जॉब दिलवाने के पैसे मांगे तो बिलकुल न दे. इसके अलावा आप उस Employee के प्रति Report भी कर सकते हैं.
Job Consultancy: हर शहर में जॉब दिलवाने वाली कई सारी Job Consultancies होती हैं. अगर आपके शहर/ गाँव में ऐसी कोई संस्था नहीं है तो आप अपने नजदीकी बड़े शहर में जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं.
यह Consultancies Zomato जैसी कई सारी Companies से जुड़ी होती हैं. अगर आप उनके पास जा कर Zomato में जॉब पाने के लिए Inquiry करते हैं तो वह आपको जॉब दिलवाने में मदद बिकुल मदद करती हैं.
इस बात का ध्यान रखें की कुछ Consultancies नौकरी दिलवाने के पैसे लेती हैं, कुछ Regestration Fees, कुछ Processing Fee इत्यादि जैसे नामों पर आपसे पैसे लेटी हैं. इन तरह की Consultancies से दूर रहें.
जो Consultancy आपको बिना फीस और पैसे लिए आपको जॉब दिलवा देती है, आपको उन्ही से संपर्क करके Job के लिए आवेदन करना है.
- Rapido से पैसे कैसे कमाए, रैपिडो में Bike कैसे लगाए, Process
- Nipun Lakshya App क्या है, निपुण लक्ष्य इस्तेमाल कैसे करें
Zomato Me Job Kaise Milegi
ज़ोमाटो में नौकरी करने के कुछ नियम हैं, जिनका आपको पालन करना चाहिए. अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं, तो आपको ज़ोमाटो में नौकरी करने में कोई भी समस्या नहीं आती है:
- Food Delivery करते वक़्त वही Order Accept करें जिसे आप Deliver कर सकते हैं.
- किसी भी Customer का Order दिए गए निर्धारित समय पर पहुचाएं.
- Customer से कभी भी उची आवाज में बात न करें.
- एक साथ कई सारे Orders को Deliver करने की कोशीश करें.
- Order Deliver करने जाने से पहले Food ठीक तरह से पैक है या नहीं चेक कर लें.
ऊपर दी गई सभी सलाह एक Delivery Boy को मानना जरुरी है. इसी तरह अन्य Job के भी अपने कुछ नियम है जो उन्हें Job Training में सिखाए जाते हैं.
- WorkIndia क्या है, WorkIndia में Job कैसे पाए, Apply करें
- Indeed क्या है, Indeed में Job कैसे पाए, इस्तेमाल कैसे करें, APK
- LinkedIn से पैसे कैसे कमाए, Linkedin से कमाने के 5 आसान तरीके
Zomato Me Kitna Paisa Milta Hai
अगर आप ज़ोमाटो में Customer Care की जॉब करते है तो आपको उसमे Salary 8,000 रूपए महीने से लेकर 25,000 रूपए महीने तक मिलती है. जहाँ अगर आप ज़ोमाटो में Developer की नौकरी करते है तो आपको वहाँ Starting Salary 16,000 से 73,000 रूपए महीने तक मिल सकती है.
ज़ोमाटो में सभी को अलग अलग Salary मिलती है तो सब के बारे में बता पाना आसान नहीं है चुकी सबकी Salary बढती भी है तो एक अमूमन Salary 8,000 से 85,000 रूपए महीने तक हो सकती है.
- Zomato Me Delivery Boy Kaise Bane
अगर आप 10th और 12th Class पास हैं तो आप Zomato के Delivery Boy बन सकते हैं.
- Zomato Delivery Boy Salary
Zomato डिलीवरी बॉय बनने के बाद आप हर महीने 20,000 से 30,000 या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं.
- Zomato Ka Malik Kaun Hai
Zomato के CEO Deepinder Goyal हैं.
- Zomato Kaha Ki Company Hai
Zomato एक भारतीय Company है जिसका मुख्यालय इंडिया के गुड़गाँव में है.
आशा करते हैं आपको Zomato Me Job Kaise Paye और Zomato Join Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (1)
Muje nokri chahiye