Armaan App क्या है – Armaan App Use कैसे करते है | Armaan App Download

Armaan App Kya Hai

आज हम जानेंगे की Armaan App क्या होता है और Armaan App Use कैसे करते है | Armaan App Download इसका इस्तेमाल कैसे करे हम इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे.

Armaan App Kya Hai

Armaan App एक एप्हैलीकेशन है जिसे कोई भी सेवारत जवान या ऑफिसर अपने आधार नंबर के जरिये उपयोग कर सकते है

जब ये  App डाउनलोड करेंगे तो आधार नंबर की जरुरत होगी और वह नंबर उनके आर्मी से रिकॉर्ड से भी link होना चाहिए इसके बाद ही इस App का इस्तेमाल किया जा सकता है

यह App भारत सरकार के द्वारा हमारे जवानो के लिए बनाया गया है इस एप्लीकेशन से उन्हें बहुत फायदा हो सकता है

इस एप्लीकेशन से वो लोग अपनी Payment से सम्बन्धित जानकारी देख सकते है और अपनी समस्या का समाधान भी कर सकते है

Armaan App Download Karna Hai

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए हमे इसकी ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि https://armaan.gov.in/ यह है

इस app को सीधे डाउनलोड करना है तो निचे दी गयी  link पर क्लिक करे

Armaan APP

इसपर जाकर आप इस एप्लीकेशन को सीधे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके बैकग्राउंड में यह डाउनलोड होना चालू हो जायेगा

इसे चलाने के लिए Permission भी देनी होती है जो की Unknown Sources को अपने डिवाइस में डाउनलोड नही करने देती उसको Enable करना होता है

इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन को Install कर सकते है और इसपर अपना रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है

Armaan App Download Karne Ka Tarika

इसको डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसे अपने मोबाइल में Install करने के लिए आपको अपने डिवाइस को Permission देनी होती है की वह इस app को इनस्टॉल करने दे

इस app को इनस्टॉल करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने पड़ते है

  • इनस्टॉल करने के बाद आप इस में के अंदर जायेंगे इसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना 12 नंबर का आधार नंबर इंटर करना होता है और Agree पर टिक करके Register बटन पर क्लिक करे
  • अब आप के आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा OTP डालकर आगे की बटन पर क्लिक करे
  • OTP सत्यापित होने के बाद आपको अपना यूजर Name और 6 अंको का MPIN सेट करना होगा
  • अब आपको इसके Security Question को सेट करना होगा जिससे आप  MPIN भूल जाए तो भी उन प्रश्नों का उत्तर देकर अपना MIPN को रिसेट कर सकते है
  • अब आपने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है इस एप्लीकेशन को चलाने के लिए आप अपने यूजर id और MPIN से लॉग इन कर सकते है

MPIN Reset

MPIN RESET करने के लिए आपको Armaan App खोलना पड़ेगा और वह फॉरगॉट पर क्लिक कर दे

फिर आपको अपना आधार नंबर डालना पड़ेगा और सबमिट कर दे

इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको डालकर Verify करे, आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा

OTP डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करे अब दोबारा अपने Question और Answer को चुने जो आपने register करते समय चुने थे और Next पर क्लिक करे

आप यह अपना नया MPIN Type करे और Next पर क्लिक करे इस तरह से Armaan App पर अपने MPIN को Reset कर सकते है

Armaan App Kaise Chalaye

इस App को चलाने के लिए हमें या तो किसी Browser को खोलना पड़ेगा या फिर इसी की वेबसाइट पर जाकर इसका app डाउनलोड करना पड़ेगा

वेबसाइट पर इया App को चलाना बहुत ही आसान है क्योकि यह हमे सारी जानकारी प्रॉपर तरीके से दे देता है जिससे हमे इसे चलाने में कोई दिक्कत नही होती

मोबाइल app पर चलाने के लिए हमे फ़ोन की कुछ सेटिंग्स में Change करना पड़ता है तभी हम इस app को अपने डिवाइस  में इनस्टॉल कर सकते है

इस app में लॉग इन होने के बाद आप किसी भी जवान की Payment related जानकारी को समझ सकते है और उसे ठीक भी कर सकते है

इसमें इसके होम पेज पर ही सारी सेवा दिखाई गयी जो आपको देखना है उसे आप सिलेक्ट कर सकते है

Armaan App Kaise Download Karen

इस एप्लीकेशन  को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने Browser में जाकर Armaan App लिखकर सर्च करना पड़ेगा सर्च करते ही आपके सामने इसकी वेबसाइट दिख जाएगी आओ उसर जाकर इनस्टॉल क बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है

या आप चाहे तो इसकी वेबसाइट पर भी अपना काम पूरा कर सकते है जिसपर आपको सारी सेवा के बारे में बताया  होगा आप जो चाहे वह सिलेक्ट कर सकते है

Armaan App Kya Hai In Hindi

Armaan Appदेश के जवानो और उनके परिवारों के लिए फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है हालाँकि यह App Google Playstore पर नही है लेकिन आप इसे ऊपर दी गयी link से डाउनलोड कर सकते है

Armaan App मोबाइल सॉफ्टवेर जवानो के लिए Electronics और सुचना प्रोद्योगिकी भारत सरकार द्वारा launch किया गया ओफिसिअल App है जहा से भारतीय सेना के जवान अपनी सभी सुविधाओं जैसे आरामगृह और Payment Status को चेक कर सकते है

Armaan App FAQs

Armaan App helpline number

अगर आपको Armaan App को लेकर अथवा पेंशन ,पे स्लिप ,रजिस्ट्रेशन या फिर आपके नाम या आधार नंबर को लेकर किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो  Armaan App के helpline  नंबर पर कॉल कर सकते है या इन ईमेल कर दे.
Contact नंबर 7290049510
Email [email protected]

Armaan App Ka Full Form

Armaan App का मतलब यही है की देश के जवानो को सेवा प्रदान करना और समय पर सही जानकारी प्रदान करना

आशा करते है की आपको हमारी Armaan App Kya Hai यह अच्छी लगी होगी अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई Question हो तो निचे Comment करके पूछ सकते है

Questions & Answer:
WordPress Content Locker Plugin - WordPress Tutorial in Hindi

Content Lock कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
WordPress Theme Development in Hindi - WordPress Theme Development Tutorial in Hindi

WordPress Theme Development Tutorial from Scratch in Hindi (Part 2)

WordPress
Google Drive Kya Hota Hai - Google Drive Ka Use Kaise Kare

Google Drive होता क्या है – गूगल ड्राइव का Use कैसे करे Backup Upload

Google
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.