Changa App क्या है – Video कैसे बनाए | Changa App Download

Changa App Kya Hai और Changa App Me Video Kaise Banaye

आज हम जानेंगे की Changa App Kya Hai और Changa App Me Video Kaise Banaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Changa App Kya Hai

Changa App यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म में जहां पर हम मनोरंजक वीडियो अथवा शार्ट वीडियोस बनाकर शेयर कर सकते हैं.

यह भारतीय था जिसे Tik-Tok की तरह इस्तेमाल किया जाता है, आप यहां पर लाइव ब्रॉडकास्ट भी कर सकते हैं. इस ऐप को इंडिया का टिक टॉक नाम से भी जानते हैं.

यह एक शानदार ऐप है जहां पर आप शॉर्ट वीडियोस बना सकते हैं, अथवा पोस्ट भी कर सकते हैं, अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं, साथ ही लाइक और कमेंट की सुविधा आपको मिलती है.

इस ऐप में आप खुद की लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं अथवा अन्य बड़े इनफ्लुएंसर्स के लाइव से जुड़ सकते हैं और उन्हें Promote भी कर सकते हैं. आप दूसरे लोगों की लाइव से जुड़कर चैट के द्वारा उनसे बात भी कर सकते हैं और ढेरो लाइक दे कर उनकी Popularity बढ़ा सकते हैं.

इस ऐप के सबसे खास बात यह है कि यह ऐप बिल्कुल फ्री है अथवा Android अथवा IOS Devices के साथ-साथ यह ऐप जियो फोन के लिए भी फ्री में उपलब्ध है.

Changa App Kaise Download Kare

आप Changa App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Changa App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Changa App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Changa.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Changa – Made in India | Short & Live Video App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Changa App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Changa App Login Kaise Kare

इस ऐप के होम स्क्रीन पर आपको लाखों शार्ट Videos देखने को मिल जाती है. बाकी के अन्य सेक्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप में लॉग इन करना होता है.

इस ऐप में लॉग इन करना बहुत आसान है आप यहां पर आपकी Mail Id आपके फोन नंबर या के Facebook Account से डायरेक्ट Login कर सकते हैं.

अगर आप यहां पर पहली बार साइन अप कर रहा है तो आपको ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद आपका नाम जेंडर अथवा रेफरल कोड डालना होगा इसके बाद आपको आपके फेवरेट Hashtags को चुनना होगा.

इसके बाद आपको यहां पर उपलब्ध Famous Influencers की लिस्ट दिखाई जाती है जिन्हें आप चुन सकते हैं अथवा फॉलो कर सकते हैं.

Changa App Me Video Kaise Banaye

Changa App इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एंड्राइड वर्जन 5.0 या उसके ऊपर का होना चाहिए साथी आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट की सुविधा भी होना जरूरी है.

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है यह ऐप ओपन करते ही पिक्चर इन पिक्चर की परमिशन मांगी जाती है जिसका फायदा होता है कि आप इस ऐप की वीडियोस किसी भी अन्य ऐप का इस्तेमाल करते हुए देख सकते हैं.

इस ऐप में आपको 5 सेक्शन देखने को मिल जाता है:

  • Home
  • Search
  • Post
  • Activity
  • My Profile

Home: इस सेक्शन में आपको ढेरों वीडियो देखने को मिल जाते हैं, आप इन वीडियोस को लाइक कर सकते हैं उन्हें शेयर कर सकते हैं आपके दोस्तों से और पसंद आने पर उस पर कमेंट भी कर सकते हैं.

Search: इस सेक्शन में आप बड़े Influencers अथवा के दोस्तों को खोज सकते हैं. आप यहां पर ट्रेंडिंग हैशटैग अथवा म्यूजिक भी ढूंढ सकते हैं.

Post: यहां पर आपको 4 ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं. जैसे: Create Video, Create with Inshot, Select from Gallery और Watch Tutorial.

  • Create Video में आपके फोन का कैमरा खुल जाता है और आप यहां पर लाइव वीडियो बना सकते हैं अथवा उसे Edit कर सकते हैं.
  • Create with Inshot यहां पर इस ऐप में इस्तेमाल होने वाला वीडियो एडिटर डाउनलोड करने हैं को कहा जाता है जिसे आप डाउनलोड करके आपके वीडियो को एक अच्छा एक Effect देकर अथवा उसमें Songs और Lyrics जोड़कर एक बहुत ही बेहतरीन आकर्षक वीडियो बना सकते हैं.
  • Select from Gallery यहां पर आप आपकी गैलरी से Videos व Photos सिलेक्ट करके उन्हें Edit कर सकते हैं अथवा एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो बनाकर उसे पोस्ट कर सकते हैं.
  • Watch Tutorial इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक यूट्यूब वीडियो स्टार्ट हो जाती है जो कि आपको बताती है Changa App कैसे यूज़ करना है इस App के क्या फायदे हैं और आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं की पूरी जानकारी विस्तार में बताई जाती है.

Activity: इस ऐप में आपने जितने भी लोगों को फॉलो कर रखा है उन सभी का ऑनलाइन स्टेटस एवं उनकी एक्टिविटी कि किन लोगों ने क्या-क्या पोस्ट किया है की जानकारी इस सेक्शन में दिखाई जाती है आप यहां पर ट्रेंडिंग हैशटैग्स भी देख सकते हैं.

My Profile: इस सेक्शन में आपको आपकी प्रोफाइल अथवा इस ऐप को लेकर सेटिंग देखने को मिल जाते हैं आप यहां पर आपका प्रोफाइल देख सकता है अथवा आपको कितने लोग फॉलो कर रहे हैं आप किन लोगों को फॉलो कर रहा है इन सब की जानकारी देख सकते हैं.

आपको यहां पर इस ऐप का वॉलेट भी देखने को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल कर आप आपके इनफ्लुएंसर्स और दोस्तों की Popularity बढ़ा सकते हैं अथवा इस ऐप मैं उपलब्ध VIP Features का लुफ्त उठा सकते हैं.

इन सब के अतिरिक्त इस ऐप में और भी कई सारे फायदे उठा सकते हैं अथवा आपके खाली समय को अच्छे से बिता सकते हैं.

Change App – FAQs

Changa App Kis Desh Ka Hai

Changa App एक भारतीय app है जिसका इस्तेमाल कर हम live streaming कर सकते हैं, ढेरों video देख सकते हैं अथवा नए दोस्त बना सकते हैं तो आप उन्हें फॉलो कर सकता है.

Changa App Login Kaise Kare

इसमें Login करने के लिए आपको आपका मोबाइल नंबर या Gmail Id या फिर आप इसमें Directly आपके Fb Account से लॉगइन कर सकते हैं

Changa App Se Paise Kaise Kamaye

Changa App पर आप दूसरे बड़े प्रोडक्ट बेस्ड कंपनीज का प्रमोशन करके अथवा उनके प्रोडक्ट की जानकारी ज्यादा ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Changa App Kya Hai और Changa App Me Video Kaise Banaye, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
WordPress Ko Install Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Windows Localhost में WordPress को Install कैसे करे Tuttorial Hindi

WordPress
Google Lens Kya Hai और Google Lens Kaise Chalayen

Google Lens क्या है – Google Lens कैसे चलाएं | Google Lens App Download

Apps
Aadhar Card Virtual ID Kya Hota Hai - Aadhar Card Virtual ID Kaise Nikale

Aadhar Card Virtual ID क्या होता है – VID Aadhar Virtual ID कैसे निकले

How to Guide
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.