VID Number क्या होता है, Aadhaar Card VID Number कैसे निकाले

VID Number Kya Hota Hai और Aadhar Card VID Number Kaise Nikale

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की VID Number Kya Hota Hai और Aadhaar Card VID Number Kaise Nikale की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको VID Number से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: VID Number क्यूँ इस्तेमाल किया जाता है, VID Number के फायदे, VID Number कैसे बनवाये इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article VID Number क्या होता है पढ़ने से….

VID Number Kya Hota Hai

VID Number 16 Digits का एक Random Number होता है. इसकी मदद से आप आपका Real Aadhaar Number छुपा सकते हैं, इसके साथ ही Real Aadhaar Number की जगह आप इस VID Number का इस्तेमाल कर आपका आधार Verification कहीं भी करा सकते हैं.

यह एक Temporary Number होता है जिससे आपकी पूरी जानकारी Share किए बिना आपके Real Aadhaar का Verification हो जाता है. यह VID हर बार बदलती रहती है. आप इसे Aadhaar Number का Alternative भी कह सकते हैं. VID Number का Full Form Virtual Identity Number होता है.

16 Digits की यह Virtual ID सिर्फ कुछ समय के लिए Valid रहती है. जब भी आपको किसी ऐसे जगह पर Aadhaar Number Verification कराना होता है. जैसे की: बैंक अकाउंट खोलने, सरकारी सब्सिडी के लिए, तत्काल पासपोर्ट के लिए, किसी प्रकार की Insurance Policy खरीदने के लिए इत्यादि जगहों पर आप आपका VID Number Generate करके आप यह Number Share कर सकते हैं.

अगर आपको VID Number Generate करना नहीं आता तो आप आपके Aadhaar Card पैट Printed VID Number का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Aadhaar Card VID Number Kaise Nikale

  • सबसे पहले अपने PC/ Laptop में कोई भी Browser Open कर लें.
  • इसके बाद यहाँ पर UIDAI लिखकर Search करें.
  • इसके बाद UIDAI की Official Site Open करें.
  • यहाँ पर Scroll करके Aadhaar Services पर निचे जाएँ और Virtual VID Link Generator पर Click करें.
  • इसके अलावा आप निचे दिए Button की मदद से भी Site पर जा सकते हैं.
  • इसके बाद आपको यहाँ पर आपके Aadhaar ID में Login करना होता है.
  • इसके लिए आपको अपना Aadhaar Number, Security Code Enter करके Send OTP Button पर Click करना होता है.
  • इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आता है जिसे Enter करके आप Login कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको Generate Virtual ID को Select करना होता है.
  • यहाँ पर आपको 2 Options देखने को मिल जाते हैं:
    • Generate Virtual ID
    • Retrieve Virtual ID
  • इनमें से कोई एक Option Select करके आपको Next Button पर Click करना होता है.
  • इसके बाद आपका VID Number Automatically आपके Registered Mobile Number पर भेज दिया जाता है.
VID Number Successfully Generated

VID Number Ke Fayde

  • इसका इस्तेमाल कर आप आपके Aadhaar Card के Real Data को छुपा सकते हैं.
  • इसकी मदद से किसी भी 3rd Party Application को सिर्फ आपके Aadhaar Verification की जानकारी मिलती है.
  • यह ID एक Temporary Number होता है, जो की एक समय बाद Expire हो जाता है.
  • यह आपके Real Aadhaar Card Data की Security को बढ़ाता है.

आशा करते हैं आपको VID Number Kya Hota Hai और Aadhaar Card VID Number Kaise Nikale Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
domain name server kaise change kare

Domain Name Servers कैसे Change करे – DNS Full Guide Hindi

Blogging
Testing Enviroment Create Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Testing Environment Create कैसे करे – WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Post, Category, Tag, Page, Comment, User ID Kaise Find Kare

WordPress Post, Category, Tag, Page, Comment or User ID कैसे Find करे

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (30)
vivek says:

bhut he acchi jankari share karte ho bhai aap

Anek Roop says:

आपने बोहोत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैं हमेशा आपका ब्लॉग पढता रहता हूँ। आप ऐसे ही जानकारी हमें देते रहें।

Nitika Bhardwaj says:

इस आर्टिकल में बहुत आसान तरीके से समझाया गया है। बहुत ही helpfull आर्टिकल है और बहुत अच्छी जानकारी मिली है।

    Admin says:

    धन्यबाद, @nitika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *