CRED App क्या है, CRED से Credit Card का Payment कैसे करें,2024

| | 12 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे CRED App Kya Hai और CRED Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको CRED App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: CRED App Download Kaise Kare, CRED App Login Kaise Kare, CRED App Use Kaise Kare, CRED App Ke Fayde, CRED Coin Kaise Use Kare, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article CRED App क्या है के बारे में पढ़ने से…

CRED App Kya Hai

CRED एक भारतीय Fintech Company है, जिसका इस्तेमाल कर हम अपने Bills Time पर Pay करके कैशबैक Rewards प्राप्त कर सकते हैं. यह App आपको आपके सभी Bills का Deadline बताने का काम करता है. इसे दुनिया भर में उपलब्ध सभी बैंक Bill Payments के लिए Accept करते हैं.

यह App हमें Credit Card के Hidden Charges के बारे में भी सचेत करता है. यह हमारे सभी Transactions का Record रखता है. इससे हम महीने के अंत में अपना खर्च Track कर सकते हैं.

इस ऐप में ढेरों Online Games भी उपलब्ध हैं, जिन्हें खेलकर आप ज्यादा से ज्यादा Cashback प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप पर उपलब्ध डाटा Encrypted रखा जाता है.

CRED Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare 

1.CRED से Credit Card का बिल भुगतान करने के लिए सबसे पहले आपको App को खोलें.
2.इसके बाद Cards Section पर Click करें.
3.आप यहाँ आपके Credit Cards Add करके उनके Repayments कर सकते हैं.
4.Credit Card Add करने के लिए आपको सबसे पहले Bank Select करना होगा.
5.इसके बाद Card के Details डालकर OTP Verify करना होगा.
6.इसके आपको उस Email ID को Enter करना होगा जिसपर आपके Card के Monthly Statements आते हैं. 
7.उसका Verification पूरा होते ही आपको हर महीने के Bills को Notification मिलने लग जाता है.
8.Bill Repayment करने के लिए Pay बटन पर क्लिक करें.
9.इसके बाद भुगतान करने का तरीका चुनें. जैसे कि: Net Banking, UPI आदि.
10.इसके बाद Proceed पर क्लिक कर बढ़ें और Amount Enter करें.
11.इसके बाद Mpin/ OTP Enter करके Transation पूरा करें.
12.Transaction के 2 से 3 दिन में आपके Credit Card Bill का भुगतान हो जाता है. 

CRED Par Account Kaise Banaye

इस ऐप को ओपन करते ही आपको इसके बारे में Short Tutorial दिया जाता है. इसके बाद आप यहाँ आपका फोन नंबर डालकर OTP Verification Process पूरा कर सकते हैं. अब आपको यहां पर आपका नाम एवं ईमेल आईडी डालने को कहा जाता है और एक कंफर्मेशन मांगा जाता है. Confirmation देते ही आपका Account यहाँ पर बन जाता है.

इसके बाद आपको इसमें Privacy के लिए पासवर्ड लगाना होता है. इससे आपका डाटा Secure रहता है. अब आपको इसमें आपके Credit Card की Details Enter करनी होती है. फिर यह App उसपर अपने आप नजर रखकर, आपको Billing Cycling के पहले सचेत करता है.

CRED App Use Kaise Kare

CRED App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप CRED App को आपके फोन में तभी इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके फोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होगा. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Credit Card, एक एक्टिव मोबाइल नंबर एवं इंटरनेट सुविधा होना अनिवार्य है.

इस ऐप के Home Screen पर आपको ढेरों Options देखने को मिल जाते हैं:

  • Home
  • Cards
  • Pay
  • Rewards
  • Shop

Home: इस सेक्शन में आप QR Scan करके किसी भी Merchant को UPI से Payment कर सकते हैं. यहाँ आपको UPI Transactions करने के भी Cashback मिलते हैं. इसके अलावा आप यहाँ पर आपके Cards को Manage कर सकते हैं, Different Bill Payements के Option को Access कर सकते हैं, Transaction History देख सकते हैं, आपका CBIL Score देख सकते हैं इत्यादि.

Cards: अगर आपके पास एक से ज्यादा Credit Cards उपलब्ध हैं तो आप उन सभी को यहाँ से Manage कर सकते हैं. इसके साथ आपको समय-समय पर उनके Billing Cycling का Alert भी देख सकते हैं.

Pay: इस सेक्शन का इस्तेमाल करके आप आपके अन्य Bills Payment कर सकते हैं. आपको यहाँ पर डिस्काउंट Offers भी देखने को मिल जाते हैं. इसका इस्तेमाल करके आप यहां से ढेरों Cashback प्राप्त कर सकते हैं.

Rewards: यहां पर आपको ढेरों Coins इकट्ठा करने के तरीके मिल जाते हैं. आप इन Coins की मदद से Cred Store से सामान खरीदते वक़्त Discount प्राप्त कर सकते हैं.

Shop: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां से Shopping कर सकते हैं. यहाँ आपको CRED के ढेरों अन्य Online Partners के Products खरीदने को मिल जाते हैं.

CRED Se Loan Kaise Le

CRED App में अभी लोन से जुड़ा कोई भी Update उपलब्ध नहीं है. मार्केट में इससे जुड़ी कई सारी अफवाएं हैं. इसके अलावा CRED के Owner Kunal Shah नै यह Announce किया है कि वह जल्द ही CRED Mint नाम का एक App Market में लाएंगे जिसकी मदद से लोग अपने दोस्तों को लोन दे सकते हैं और उनसे Interest कमा सकते हैं.

अगर आपका दोस्त लोन नहीं भर पाता है तो उस पर लगने वाला इन्टरेस्टाब आपके Bank Account में जाएगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 22 साल से अधिक होनी चाहिए. इसके साथ ही आपके पास एक जॉब होना चाहिए जिसमें आपकी Salary ₹12,000 से ₹15,000 के बीच होनी चाहिए.

इसके बाद आप आपके दोस्तों से लोन ले सकते हैं.

CRED App Ke Fayde

CRED से आप आपके क्रेडिट कार्ड के Bills बिना भूले Pay कर सकते हैं.

CRED हर Early Bill पेमेंट पर आपको कैशबैक एवं Reward देता है.

CRED से आप QR Scan करके UPI Transactions भी कर सकते हैं.

CRED से आप ऑनलाइन पेमेंट करके काफी सारी बचत कर सकते हैं.

CRED Coin Ka Use Kaise Kare

CRED Coins को आप Kill The Bill Option की मदद से आपके Credit Card में Add कर सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल सिर्फ CRED App से पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा आप RazorPay इत्यादि का इस्तेमाल कर CRED के Coins से पेमेंट कर सकते हैं.

CRED App Kaise Download Kare

आप CRED App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

या ये स्टेप्स Follow कर के भी CRED App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें CRED.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में CRED: CREDit Card Bills & More App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में CRED App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
App Name:CRED: UPI, Credit cards, Bills
App Size:79 MB
Developer:Dreamplug Technologies Private Limited
Release Date:29-Jan-2019
Cred App Se Credit Card Payment Kaise Kare

CRED App में आप आपके Linked Bank Accounts की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.

CRED Ka Full Form

CRED का Full Form Centre for Research on the Epidemiology of Disasters है.

CRED Refer and Earn

CRED App में आप आपके दोस्तों को इस ऐप का रिफेरल कोड भेज कर भी पैसे कमा सकते हैं.

CRED Toll Free Number

CRED App द्वारा कोई भी ऐसा ऑफिशियल टोल फ्री नंबर नहीं दिया गया है. अगर आप इस ऐप से जुड़ी किसी भी समस्या की जानकारी चाहते हैं तो आपको इस ऐप में उपलब्ध असिस्टेंट अथवा कस्टमर केयर चैट का सेक्शन मिल जाएगा,
जहां पर अब आपकी समस्या लिखकर बता सकते हैं एवं उनके समाधान आपको 24 घंटे के अंदर मिल जाते हैं.

आशा करते हैं आपको CRED App Kya Hai और CRED Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *