E-Gopala क्या है, ई गोपाला इस्तेमाल कैसे करें, APK Download,2024
आज हम जानेंगे की E-Gopala App Kya Hai और E-Gopala App Kaise Use Kare इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.
E-Gopala App Kya Hai
E-Gopala App एक एसा प्लेटफार्म है जहाँ पर हर तरह के गौशालाओं में कैसे गायों अथवा भेंसों की देख रेख करते हैं की पूरी जानकारी उपलब्ध कराइ जाती है. इस App की मदद से आप इन जंतुओं को किस तरह के रोग हो जाते अथवा इन रोगों को ठीक कैसे करना है तक की हर तरह की जानकारी बड़े विस्तार में दी गयी है.
इस App का इस्तेमाल कर आप इन जंतुओं में होने वाली हर तरह की बीमारी के साथ साथ उनमें अच्छी Quality की ब्रीडिंग, Vaccination, Artificial Insemination, Veterinary First Aid एवं Treatment. की जानकारी ले सकते हैं.
E-Gopala App Ke Bare Mein Jankari
इस App में किसाओं की मदद करने के लिए हर तरह के उपचार (देशी, विदेशी, आयुर्वेदिक) दिए हुए हैं, जिस से इन जंतुओं का पालन अच्छे से हो अथवा ये अच्छी मात्रा में दूध दें.
इस App की मदद से App बड़े किसानों अथवा Sellers से नए जंतुओं को खरीद अथवा बेच भी सकते हैं.
इस App में आप इन जंतुओं को खिलाने वाले Nutrition, Vitamins, जैसे पोष्टिक आहार भी खरीद सकते हैं.
इस App की ख़ास बात यह है की अगर आप इसमें हर दिन के काम का Calendar Maintain करते हैं तो यह App आपको वक़्त वक़्त पर अलर्ट अथवा नोतिफ़िकतिओन भी देता रहता है
जैसे की किस दिन किस जंतु को क्या अहार देने की जरुरत है, या उसकी Vaccination, या उसकी Pregnancy Diagnosis का वक़्त हो चूका है.
यह एक भारतीय App है, जिसे भारत के किसानों की मदद के लिए NDDB द्वारा Launch किया गया है. यह App हर तरह के Smartphone अथवा Tablet के लिए Free में उपलब्ध है.
- U Dictionary App क्या है, U Dictionary कैसे चलाएं, APK
- Umang App क्या है, उमंग App को कैसे चलाएं, Login, Download
E-Gopala App Download Kaise Kare
आप E-Gopala App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी E-Gopala App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें E-Gopala.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में E-Gopala App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में E-Gopala App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
- Phone को Clean कैसे करें, Mobile साफ़ करने का Apps, APK
- Howzat क्या है, Fantasy Cricket Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
E-Gopala App Kaise Use Kare
E-Gopala App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके Smartphone में 4.1 या उस से ऊपर का Version होना अनिवार्य है.
इस App को Open करते ही आपसे Location की Permission मांगी जाती है, इसके बाद कॉल एवं स्टोरेज की Permission मांगी जाती है. जिसे आप Allow कर आगे बढ़ सकते हैं.
इसके बाद आपको इस App में Register करने के लिए आपके मोबाइल नंबर डालकर Register Me पर Click करना होगा जिसके बाद
इस App के कुछ Terms अथवा Conditions पढने को बोलता है जिसे आप पढकर आगे बढ़ सकते हैं.
इसके बाद आपको इस App में आपकी Details भरनी होती है, जैसे की नाम, Gender, Date of Birth, Social Status, State, District, Tehsil, Village, मकान नंबर. यह Information डालते ही आप Register हो जाते हैं अथवा लॉग इन कर सकते हैं.
- Kisan Rath App क्या है, किसान रथ मोबाइल ऐप इस्तेमाल कैसे करें
- Zeeplive App क्या है, Zeeplive पर Live Video Calling कैसे करें
- Cricket से पैसे कैसे कमाए, क्रिकेट से कमाने 11 आसान तरीके
e-Gopala App Is Safe?
हाँ, E-Gopala App पूरी तरह से एक सेफ App है जिसे Government द्वारा Launch किया गया है. यहाँ पर उपलब्ध हर जानकारी से आपके पशु का पालन अच्छी तरह से ही होगा.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट E-Gopala App Kya Hai और E-Gopala App Kaise Use Kare, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)