LinkedIn क्या है, LinkedIn Profile कैसे बनाए की पूरी जानकारी,2024

| | 18 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की LinkedIn Kya Hai और Linkedin Profile Kaise Banaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको LinkedIn से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: LinkedIn Download कैसे करें, LinkedIn में Job Profile कैसे बनाए, LinkedIn का Owner कौन है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article LinkedIn क्या है पढ़ने से……

LinkedIn Kya Hai

LinkedIn एक Professional Social Networking Platform है जहाँ आप बड़ी आसानी से दुनिया किसी भी Company के Managers, HR, VP, CEO. CTO इत्यादि से जुड़कर मदद ले सकते हैं. इस Application का ज़्यादातर इस्तेमाल Company में Candidates को Direct Hire करने के लिए किया जाता है. आप इस App का इस्तेमाल आपके Professional Network को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.

LinkedIn पर दुनिया भर में उपलब्ध HR उनकी Company में हो रही Hiring की जानकारी समय समय पर Update करते रहते हैं. आपको यहाँ पर Job, Internship, Part-Time/ Full-Time, Tasks-Based इत्यादि जैसे Vacancies की जानकारी देखने को मिल जाती है.

यह एक Professional Platform है जहाँ आप बड़ी बड़ी Company के Senior Persons से Connect होकर आपके पसंद की Field के बारे में  जान सकते हैं. आप उनसे जुड़ कर यह पता कर सकते हैं वाकई में किस तरह की Need है उनकी Organisation और बाकी MNCs में जो वक़्त वक़्त पर कुछ Candiates को निकालती रहती है. वहीँ कुछ ऐसे भी Candidates होते हैं जिनका हर साल पर Promotion होता रहता है.

Linkedin Profile Kaise Banaye

1.Job Profile Account
2.Organizational Account

LinkedIn Me Job Profile Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले आपको LinkedIn के Official Website पर जाना होगा. इसके बाद वहां पर उपलब्ध New to LinkedIn Button पर Click करें.

Step 2: इसके बाद यहाँ पर अपना Email ID अथवा Password Enter करें. आप यहाँ पर आपके Gmail ID से भी Direct Login कर सकते हैं.

Step 3: जैसे ही Verification Process Complete होता है, आपकी ID यहाँ बन जाती है. इसके बाद यहाँ पर आपको आपकी Personal Details डालनी होती है. इस एकाउंट में आप आपके बारे में हर तरह की Details Upload कर सकते हैं.

NameOpen ToSkills
Additional NameAnalyticsRecommendations
Name PronunciationResourcesProjects
HeadlineFeaturedHonors & Awards
Current PositionActivityLanguages
EducationAboutOrganizations
LocationExperienceInterests
Contact InfoLicenses & CertificationsCauses

Name: इस Section में आपको आपका पूरा नाम लिखना होता है अगर आपके नाम में किसी तरह का Middle नाम भी है तो वो भी आपको यहाँ Mention करना होता है.

Additional Name: इस Section में आपको वो नाम Add करना होता है, जिससे आपको लोग आपके Real Name के अलावा भी जानते हैं.

Name Pronunciation: इस सेक्शन में अपने नाम का सही उच्चारण बोलकर रिकॉर्ड कर Upload कर सकते हैं.

Headline: इस Section में आप आपके बारे में एक Short Description दे सकते हैं, जैसे की आप क्या काम करते, किन चीजों में इंटरेस्ट अथवा आपकी Current Working Profile क्या है.

Current Position: इस Section में आप Current में कहाँ पर किस Position पे काम कर रहे है वो Add करना होता है.

Education: इस Section में आपको आपके High School की Education से लेकर जहाँ तक पढाई करी उन सभी Degree की जानकारी डालनी होती है.

Location: इस सेक्शन में आपको आप जिस भी Current State में रह रहे उसकी जानकारी डालनी होती है.

Contact Info: इस सेक्शन में आपको आपका Contact अथवा आपका Email ID की जानकारी डालनी होती है.

Open To: इस सेक्शन में आप अगर किसी Job की Hiring कर रहे हैं तो Hiring का एक Tag आपकी DP में जुड़ जाता अथवा आपकी Profile ज्यादा से ज्यादा उन लोगों को दिखाया जाता जिन्हें Job की जरुरत. वहीँ अगर आप Job ढूंड रहे हैं तो Opentowork का एक Tag आपकी DP में जुड़ जाता है. इसके बाद जितने भी Recruiters उन्हें आपकी Profile के Suggestion ज्यादा देखने को मिलेंगे अगर कोई Position आपके Skills से मैच हो रही है तो.

Analytics: यह सेक्शन Private होता है जिसके डिटेल्स सिर्फ आपको दिखते, आपके Profile के बारे में जैसे की: कितने लोग आपकी Profile विजिट कर रहे, आपके द्वारा की गयी पोस्ट पर कितने Views इत्यादि.

Resources: इस Section में आपको आपके Profile का Overview देखने को मिल जाता है:

  • Creator Mode: यह Mode on करने से आपके Profile में कुछ Hashtag जुड़ जाते हैं जिस से आपकी Profile और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपके बारे में बताने में मदद मिलती है की आप किस तरह के कंटेंट ज्यादा पोस्ट अथवा पसंद करते हैं.
  • My Network: इस Section में आपको आपके Profile का एक शोर्ट Overview मिल जाता है की आपके कितने Connection हैं, कितने Contacts हैं, कितने लोगों/ Pages/ Hashtag आप Follow करते हैं इत्यादि.
  • Activity: इस Section में आपको यह बताता है की आपने Recent में क्या Post करा, किस Post पे कैसा React/ Comment करा, इत्यादि जैसी जानकारी.
  • My Items: इस Section में आपको यह बताता है की आपने किन जॉब्स पे Apply करा अथवा आपने Linked in से क्या सिखा, जैसी जानकारी.
  • Salary Insights: इस Section में आपको बताया जाता है आप जिस Position की Job कर रहे हैं उसपर Minimum कितनी सैलरी मिल रही है.

Featured: इस Section में आपकी इच्छा से जिस भी Article या Posts को लोगों की नज़रों में लाना चाहते हैं आप यहाँ पर उसे Add कर सकते हैं .

Activity: इस Section आपकी हर तरह की Activity दिखाई जाती है जैसे की: अपने क्या Post करा, कहा React करा, कहाँ Comment करा इत्यादि.

About: इस Section में आप आपके बारे में लिख सकते हैं. जैसे की: आप कौन है, किस तरह के Area में आपका इंटरेस्ट है, आपके पास क्या क्या Experience है, इत्यादि जैसी जानकारी लिख सकते हैं.

Experience: इस Section में आप आपके Internships/ Jobs जैसे Experience Add कर सकते हैं.

Licenses & Certifications: इस Section में अपने जितने भी Extra Courses, Certifications, License इत्यादि Add कर सकते हैं.

Skills: इस Section आप आपके Skills जैसे आपको क्या क्या चीजें आती हैं जिसकी Market में Need भी है तथा आप उन Skills से पैसे भी कमा सकते है.

Projects: इस Section में आप आपके द्वारा बनाये गए Projects Add कर सकते हैं.

Recommendations: इस Section में आप लोगों से Recommendations ले सकते हैं, अथवा उन्हें दे भी सकते हैं. जिस भी Company में आप काम कर रहे अपने अगर वहां पे काफी तारीफ वाले अगर काम किए हैं तो आप आपके Senior से Recommendation ले सकते हैं.

Honors & Awards: इस Section में अगर आप को किसी तरह का Award या मैडल मिला है या किसी भी अन्य तरीके से पुरस्कृत किया गया है तो आप यहाँ पर उसकी जानकारी डाल सकते हैं.

Languages: इस Section में आप, आपको बोलने व लिखने वाली जितनी भी Language आती है आप यहाँ Mention कर सकते हैं.

Organizations: इस सेक्शन में उन सभी Company के (Name, Position, Duration) जैसी जानकारी लिख सकते हैं जहाँ आपने अब तक काम करा है.

Causes: इस Section में आप उन Topics को चुन सकते हैं जिनके बारे में आप थोड़ा Extra Concern रहते हैं.

यह Account उन Users के लिए है, जो यहाँ पे उनका Personal Account बनाकर आम तौर पर Linked in इस्तेमाल करना चाहते हैं.

इस Account में आप आपके बारे में सभी तरह की Professional जानकारी Upload कर सकते हैं जिस से अगर किसी Company में Urjent Need हो और वो किसी काबिल Candidate को ढूंड रहे हों तो आप उनके काम आ सकते हैं.

यहाँ पे आपको किसी तरह का Un-Professional Content नही Post करना चाहिए जिस से आपके लिए एक बुरा Impact पड़े ऐसे बड़े Company Professionals की नज़रों में.

LinkedIn Par Organization Account Kaise Banaye

Step 1: इसके लिए सबसे पहले आपके पास Job Profile Account होना अनिवार्य है. इसके बाद आपको LinkedIn के Create Page की Official Site पर जाना होता है.

Step 2: इसके बाद यहाँ पर उपलब्ध Create A Page Button पर Click करें. इसके बाद आपको यहाँ पर आपका Organisation Type चुनना होता है.

  • Company Page
  • Showcase Page
  • Educational Institution

Step 3: इसके बाद आपको यहाँ पर आपके Company के Details Fill करने होते हैं. जैसे की: Name, Address, Contact, Number of working Employees, Logo, Tagline etc.

Step 4: इसके बाद आपके Company का Account बन जाता है.

यह Account उन Users के लिए जो किसी कंपनी के Owner/ HR/ CEO अथवा किसी बड़े Position पर हैं. इस Account की मदद से यहाँ के Owners Company से जुड़े हर तरह के Updates आसानी से Broadcast कर सकते हैं और अपनी बात Users तक आसानी से पहुंचा सकते हैं.

Company के Page पर आप आने वाले Subscribers, Views, Likes, Comments, Mentions इत्यादि की जानकारी आपको आसानी से देखने को मिल जाती है. यह एक तरह से किसी Registered Company का एक Official Page होता है.

इस अकाउंट पर किसी भी Company के बारे में हर तरह की जानकारी उपलब्ध रहती हैं:

  • Home
  • About
  • Posts
  • Job
  • People
  • Video

Home: इस Section में जो भी Trending या लेटेस्ट Notice है, उसकी जानकारी आपको देखने को मिल जाती है.

About: इस Section में Company के बारे में उसका पूरा Overview आपको देखने को मिल जाता है. जैसे की: Website, Phone Number, Industry Type, Company Size, Founded On, Headquarters, Address इत्यादि.

Posts: इस Section में जितने भी Posts Company के Page से किए गए हैं, उनकी जानकारी देखने को मिल जाती है.

Job: इस Section में आपको Company में चल रही Latest Job Vacancies की जानकारी आपको देखने को मिल जाती है.

People: इस Section में आपको Company से जुड़े Employees अथवा Workes Co-Workers की जानकारी आपको देखने को मिल जाती है.

Video: इस Section में हमे Company की तरफ से किसी तरह का कोई Official Video पब्लिश हुआ है तो वो यहाँ देखने को मिल जाता है.

LinkedIn Istemaal Kaise Kare

LinkedIn App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App को इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में Internet Connection होना अनिवार्य है. यह App सिर्फ उन्ही Smart फ़ोन में सपोर्ट करता है जिसका Android Version 6.0 या उस से उपर का है. इस App को Open करते ही आपको Login/ Sign up का पूछा जाता है.

इस App में आप आपके Google ID से भी लॉग इन कर ID बना सकते हैं अथवा किसी भी Email ID से OTP वेरिफिकेशन करा कर ID बना सकते हैं. इस App को Open करते ही आपको 7 Section देखने को मिलते हैं:  

  • Home
  • MyNetwork
  • Post
  • Notifications
  • Jobs
  • Chats
  • Profile

Home: इस Section में, जितने भी Trending/ Latest Posts Upload होते हैं वो दिखाए जाते हैं. इस Timeline में आपको ज्यादातर वही Posts देखने को मिल जाती जिन्हें अपने Follow कर रखा है.

My Network: इस सेक्शन में आपको कितने Connection Request आए हुए हैं अथवा कितने लोगों ने आपकी Request Accept कर लिया अथवा और भी लोगों के Suggestion दिखता है जिनसे आप जुड़ सकते हैं.

Post: इस Section में जाकर आप आपके Achievement, Content, Experience, Quote इत्यादि शेयर कर सकते हैं.

Notifications: इस Section में आपको हर तरह के Notification देखने को मिल जाते हैं जैसे किसी पोस्ट के Reactions, Likes, Comments, New Post Update इत्यादि. 

Jobs: इस Section में आप आपके Skills पे Based Job/ Internship की Suggestion देख सकते हैं अथवा यहाँ से Apply भी कर सकते हैं.

Chats: इस Section में आप लोगों से बात कर सकते है. Job के बारे में. एक बात का हमेशा ध्यान रखे की अगर किसी भी तरह के Job में आपसे पैसे मांगे जा रहे हैं तो ये एक Scam हो सकता है. ऐसे किसी भी Job से हमेशा दूरी बनाये रखें. आप इस तरह के Jobs की Complaint भी कर सकते हैं.

Profile: इस Section में आप आपके Profile को Update, Edit, Modify कर सकते हैं. अथवा Profile से रिलेटेड हर तरह की Settings कर सकते हैं.

इन सब के अतरिक्त होम सेक्शन में टॉप पे एक Search Bar भी होता है जिसमें आप Directly आपके Skills पे Based Jobs खोज सकते हैं, भारत के अन्दर अथवा दुनिया के किसी भी कोने में. 

LinkedIn Download Kaise Kare

आप LinkedIn App को यहाँ निचे दिए Button पे Click करके भी Download कर सकते हैं.

इसके अलावा आप निचे दिए स्टेप्स Follow करके भी LinkedIn Download कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें LinkedIn.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में LinkedIn: Jobs & Business News टॉप सर्च में आने लग जाता है.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका App डाउनलोड हो जाता है और कुछ ही देर में LinkedIn App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
App Name:LinkedIn: Jobs & Business News
App Size:44 MB
Developer:LinkedIn
Release Date:07-Apr-2011
LinkedIn Kya Hota Hai

यह App एक तरह का Online Professional Platform है, जहाँ पर आपको बिना किसी Company में जाए बिना घर बैठे ही उसमें Open Vacancies की जानकारी मिल जाती है.

लिंक्डइन का मालिक कौन है

LinkedIn App के Founder: Reid Hoffman, Eric Ly हैं.

आशा करते हैं आपको LinkedIn Kya Hai और Linkedin Profile Kaise Banaye, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *