LinkedIn क्या है- LinkedIn पर Profile कैसे बनाए,LinkedIn ApK Download

आज हम जानेंगे की LinkedIn Kya Hai और LinkedIn Par Profile Kaise Bnaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.
Table of Contents
LinkedIn Kya Hai
लिंक्डइन क्या है
Linked in App एक Online प्लेटफार्म है जहाँ पर दुनिया भर के कंपनियों के HR, उनकी Company में हो रही Hiring के बारे में Vacancy अथवा Job/ Internship/ Part-Time/ Full-Time/ Tasks-Based इत्यादि जैसे Job Profile Update करते हैं.
यह एक Professional Platform है जहाँ पे आप बड़े से बड़े Company के Senior Position के लोगों से कनेक्ट होकर आप उनसे आपके पसंद की फील्ड के बारे में जान सकते हैं.
आप उनसे जुड़ कर यह पता कर सकते हैं वाकई में किस तरह की Need है आने वाले वक़्त में इन बड़ी बड़ी Mn Cs की और आपको किस तरह से वहां तक पहुँचने के लिए तैयारी करनी पड़ेगी.
इस App में 2 तरह की Profile बनती है:
- Organizational Account
- Personal Account
LinkedIn Organizational Account
लिंक्डइन संगठनात्मक खाता
यह Account उन Users के लिए जो किसी कंपनी के Owner/ Hr/ Ceo अथवा किसी बड़े Position पर हैं. इस अकाउंट की मदद से Company में चल रही जिस भी तरह का Update आती है, तो वो इसी अकाउंट द्वारा Broadcast किया जाता है, एवं उस Company को जितने लोग Follow कर रहे उन्हें भी उसका Update चला जाता है.
इस अकाउंट में कंपनियों के बारे में हर तरह की Genuine जानकारियाँ उपलब्ध रहती हैं:
- Home
- About
- Posts
- Job
- People
- Video
Home: इस Section में जो भी Trending या लेटेस्ट Update Company द्वारा लाई गयी है वो दिखाया जाता है.
About: इस Section में Company के बारे में एक छोटा सा Overview रहता है. जैसे की: Website, Phone Number, Industry Type, Company Size, Founded On, Headquarters, Address.
Posts: इस Section में जितने भी Posts Company की तरफ से किए गए हैं वो दिखता है.
Job: इस Section में ये बताता की Company में किसी तरह की Job Vacancy की Need है या नही. अगर Need होती है तो यहाँ पे आपको उस Job का Name अथवा Description देखने को मिल जाता है.
People: इस Section में ये दिखता है की कितने सारे लोग Company से जुड़े हैं और कोन किस Profile/ Position पे क्या काम कर रहा है.
Video: इस Section में हमे Company की तरफ से किसी तरह का कोई Official Video पब्लिश हुआ है तो वो यहाँ देखने को मिल जाता है.
- विडमेट App, Vidmate क्या है, कैसे Use करे, Original Download APK
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
LinkedIn Personal Account
लिंक्डइन व्यक्तिगत खाता
यह Account उन Users के लिए है, जो यहाँ पे उनका Personal Account बना कर आम तौर पे Linked in इस्तेमाल करना चाहते हैं.
इस Account में आप आपके बारे में सभी तरह की Professional जानकारी Upload कर सकते हैं जिस से अगर किसी Company में Urjent Need हो और वो किसी काबिल Candidate को ढूंड रहे हों तो आप उनके काम आ सकते हैं.
यहाँ पे आपको किसी तरह का Un-Professional Content नही Post करना चाहिए जिस से आपके लिए एक बुरा Impact पड़े ऐसे बड़े Company Professionals की नज़रों में.
इस एकाउंट में आप आपके बारे में हर तरह की डिटेल्स Upload कर सकते हैं.
- Name
- Additional Name
- Name Pronunciation
- Headline
- Current Position
- Education
- Location
- Contact Info
- Open To
- Analytics
- Resources
- Featured
- Activity
- About
- Experience
- Licenses & Certifications
- Skills
- Recommendations
- Projects
- Honors & Awards
- Languages
- Organizations
- Interests
- Causes
Name: इस Section में आपको आपका पूरा नाम लिखना होता है अगर आपके नाम में किसी तरह का Middle नाम भी है तो वो भी आपको यहाँ Mention करना होता है.
Additional Name: इस Section में आपको वो नाम Add करना होता है, जिस से आपको लोग आपके Real Name के अलावा भी जानते हैं.
Name Pronunciation: इस सेक्शन में अपने नाम का सही उच्चारण बोलकर रिकॉर्ड कर Upload कर सकते हैं.
Headline: इस Section में आप आपके बारे में एक Short Description दे सकते हैं, जैसे की आप क्या काम करते, किन चीजों में इंटरेस्ट अथवा आपकी Current Working Profile क्या है.
Current Position: इस Section में आप Current में कहाँ पर किस Position पे काम कर रहे है वो Add करना होता है.
Education: इस Section में आपको आपके High School की Education से लेकर जहाँ तक पढाई करी उन सभी Degree की जानकारी डालनी होती है.
Location: इस सेक्शन में आपको आप जिस भी Current State में रह रहे उसकी जानकारी डालनी होती है.
Contact Info: इस सेक्शन में आपको आपका Contact अथवा आपका Email ID की जानकारी डालनी होती है.
Open To: इस सेक्शन में आप अगर किसी Job की Hiring कर रहे हैं तो “hiring” का एक Tag आपकी Dp में जुड़ जायगा अथवा आपको ज्यादा से ज्यादा उन लोगों के बारे में दिखाया जाएगा जिन्हें Job की जरुरत.
अगर आप Job ढूंड रहे हैं तो “Opentowork” का एक Tag आपकी Dp में जुड़ जाएगा अथवा जितने भी Recruiters उन्हें आपकी Profile के Suggestion ज्यादा देखने को मिलेंगे अगर कोई Position आपके Skills से मैच हो रही है तो.
Analytics: यह सेक्शन Private होता है जिसके डिटेल्स सिर्फ आपको दिखते, आपके Profile के बारे में जैसे की: कितने लोग आपकी Profile विजिट कर रहे, आपके द्वारा की गयी पोस्ट पर कितने Views इत्यादि.
- Apna App क्या है – Apna App में Job कैसे ढूंढे | Apna App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
Resources: इस Section में आपको आपके Profile का Overview देखने को मिल जाता है:
- Creator Mode: यह Mode on करने से आपके Profile में कुछ Hashtag जुड़ जाते हैं जिस से आपकी Profile और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपके बारे में बताने में मदद मिलती है की आप किस तरह के कंटेंट ज्यादा पोस्ट अथवा पसंद करते हैं.
- My Network: इस Section में आपको आपके Profile का एक शोर्ट Overview मिल जाता है की आपके कितने Connection हैं, कितने Contacts हैं, कितने लोगों/ Pages/ Hashtag आप Follow करते हैं इत्यादि.
- Activity: इस Section में आपको यह बताता है की आपने Recent में क्या Post करा, किस Post पे कैसा React/ Comment करा, इत्यादि जैसी जानकारी.
- My Items: इस Section में आपको यह बताता है की आपने किन जॉब्स पे Apply करा अथवा आपने Linked in से क्या सिखा, जैसी जानकारी.
- Salary Insights: इस Section में आपको बताया जाता है आप जिस Position की Job कर रहे हैं उसपर Minimum कितनी सैलरी मिल रही है.
Featured: इस section में आपकी इच्छा से जिस भी article या posts को लोगों की नज़रों में लाना चाहते हैं आप यहाँ पर उसे add कर सकते हैं .
Activity: इस section आपकी हर तरह की activity दिखाई जाती है जैसे की: अपने क्या post करा, कहा react करा, कहाँ comment करा इत्यादि.
About: इस section में आप आपके बारे में लिख सकते हैं. जैसे की: आप कौन है, किस तरह के area में आपका इंटरेस्ट है, आपके पास क्या क्या experience है, इत्यादि जैसी जानकारी लिख सकते हैं.
Experience: इस section में आप आपके internships/ jobs जैसे experience add कर सकते हैं.
Licenses & Certifications: इस section में अपने जितने भी extra courses, certifications, license इत्यादि add कर सकते हैं.
Skills: इस section आप आपके skills जैसे आपको क्या क्या चीजें आती हैं जिसकी market में need भी है तथा आप उन skills से पैसे भी कमा सकते है.
Projects: इस section में आप आपके द्वारा बनाये गए projects add कर सकते हैं.
Recommendations: इस section में आप लोगों से recommendations ले सकते हैं, अथवा उन्हें दे भी सकते हैं. जिस भी company में आप काम कर रहे अपने अगर वहां पे काफी तारीफ वाले अगर काम किए हैं तो आप आपके senior से recommendation ले सकते हैं.
Honors & Awards: इस section में अगर आप को किसी तरह का award या मैडल मिला है या किसी भी अन्य तरीके से पुरस्कृत किया गया है तो आप यहाँ पर उसकी जानकारी डाल सकते हैं.
Languages: इस section में आप, आपको बोलने व लिखने वाली जितनी भी language आती है आप यहाँ mention कर सकते हैं.
Organizations: इस सेक्शन में उन सभी company के (name, position, duration) जैसी जानकारी लिख सकते हैं जहाँ आपने अब तक काम करा है.
Causes: इस section में आप उन topics को चुन सकते हैं जिनके बारे में आप थोड़ा extra concern रहते हैं.
- upGrad App क्या है – upGrad App कैसे Use करे
- Zomato में Job कैसे पाए, Apply कैसे करे, Delivery Boy Salary
- Machine Learning क्या है – Algorithm, Salary की पूरी जानकारी
LinkedIn App Download Kaise Kare
लिंक्डइन ऐप डाउनलोड करें कैसे करें
आप LinkedIn App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें LinkedIn.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में LinkedIn: Jobs & Business News टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में LinkedIn App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
LinkedIn Par Profile Kaise Bnaye
लिंक्डइन पर प्रोफाइल कैसे बनाएं
Linked in App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App को इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में Internet Connection होना अनिवार्य है.
यह App सिर्फ उन्ही Smart फ़ोन में सपोर्ट करता है जिसका Android Version 6.0 या उस से उपर का है. इस App को Open करते ही आपको Login/ Sign up का पूछा जाता है.
इस App में आप आपके Google ID से भी लॉग इन कर ID बना सकते हैं अथवा किसी भ Email ID से OTP वेरिफिकेशन करा कर ID बना सकते हैं.
इस app को open करते ही आपको 7 section देखने को मिलते हैं:
- Home
- MyNetwork
- Post
- Notifications
- Jobs
- Chats
- Profile
Home: इस Section में, जितने भी Trending/ Latest Posts Upload होते हैं वो दिखाए जाते हैं. इस Timeline में आपको ज्यादातर वही Posts देखने को मिल जाती जिन्हें अपने Follow कर रखा है.
My Network: इस सेक्शन में आपको कितने Connection Request आए हुए हैं अथवा कितने लोगों ने आपकी Request Accept कर लिया अथवा और भी लोगों के Suggestion दिखता है जिनसे आप जुड़ सकते हैं.
Post: इस Section में जाकर आप आपके Achievement, Content, Experience, Quote इत्यादि शेयर कर सकते हैं.
Notifications: इस Section में आपको हर तरह के Notification देखने को मिल जाते हैं जैसे किसी पोस्ट के Reactions, Likes, Comments, New Post Update इत्यादि.
Jobs: इस Section में आप आपके Skills पे Based Job/ Internship की Suggestion देख सकते हैं अथवा यहाँ से Apply भी कर सकते हैं.
Chats: इस Section में आप लोगों से बात कर सकते है Job के बारे में. ध्यान रखे अगर किसी भी तरह के Job में आपसे पैसे मांगे जा रहे हैं तो ये एक Scam है. किसी भी Job में आपको एक रुपय नही देना पड़ता है कभी भी.
Profile: इस Section में आप आपके Profile को Update, Edit, Modify कर सकते हैं. अथवा Profile से रिलेटेड हर तरह की Settings कर सकते हैं.
इन सब के अतरिक्त होम सेक्शन में टॉप पे एक Search Bar भी होता है जिसमें आप Directly आपके Skills पे Based Jobs खोज सकते हैं, भारत के अन्दर अथवा दुनिया के किसी भी कोने में.
- Howzat App क्या है – Howzat Login कैसे करे | Game कैसे खेले पूरी जानकारी
- Indeed क्या है – Indeed कैसे Use करे
LinkedIn App – FAQs
LinkedIn क्या है
यह app एक तरह का online business connecting प्लेटफार्म है जहाँ पे आपको बिना किसी company में जाए घर बैठे ही उसमें apply करने की सुविधा मिल जाती है.
लिंक्डइन का मालिक कौन है
LinkedIn app के founder: Reid Hoffman, Eric Ly हैं.
- Workindia क्या है – Workindia App कैसे Use करे | Job कैसे पाएं
- Flipkart Seller क्या है – Flipkart पर Selling कैसे करे | Flipkart Seller Download
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट LinkedIn Kya Hai और LinkedIn Par Profile Kaise Bnaye, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल