English Typing कैसे सीखे, इंग्लिश Typing का सबसे आसान तरीका,2024
अगर आप भी Google, Whatsapp, Facebook, Govt. Jobs Exam या Computer में Englsih Typing या Hindi Typing करना चाहते हैं, पर आपको नहीं पता Typing कैसे सीखे तो आप बिल्कुल सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की English Typing Kaise Sikhe और English Typing Ka Sabse Aasan Tarika की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से English Typing कैसे सीखे ……
English Typing Kaise Sikhe
English Typing सीखने के लिए आपको सबसे पहले Home Row की Keys हो याद करना होगा. Home Row को याद रखने के लिए आप Letter F अथवा J पर बने उभार की मदद ले सकते हैं. आपको आपके दोनों हाथों के Index Fingers को यहाँ पर रखना होता है. इसके बाद आपके हाथों के बाकी उंगलियां अपने आप Home Row में Fit बैठ जाती हैं.
इसके बाद आपको एक एक करके आपकी उँगलियों को सभी Letters सिखाने होते हैं. इसके लिए आप कैसे सारे Softwares का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की: Typing Master, Typing Speed, Rapid Typing इत्यादि. आपको प्रतिदिन 4 से 5 घंटे इसकी लगातार Practice करनी होती है.
Typing करते समय कोशिश करें की आप Screen पर की लगातार देखते रहते हैं. आप जितना कम Keyboard की तरफ देखेंगे आप उतनी ही जल्दी एवं Fast Typing करना सीखेंगे. अगर आप बताए गए नियम बारीकी से Follow करते हैं तो आप मात्र 1 Week में English Typing सिख जाते हैं.
English Typing Finger Position
इसके बाद आप बिना Keyboard देखे लिख सकते है. Hindi Typing सीखने से पहले आप English Typing सीख लेते हैं तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद होता है. English Typing सीखने के लिए आपको अपनी Fingers को Keyboard पर नीचें दी गई First Image की तरह रखना होता है.
उसके बाद Second Image तरह आपको Keyboard पर उलब्ध बाकी की Keys को Type करना सीखना होता है.
ऊपर दी गई Images को देखकर आप ये तो समझ गए होंगे की किस Finger से कौन सी Keys Press करनी है, लेकिन सिर्फ समझने से काम नही चलेगा.
इसके लिए आपको ज़्यादा से ज़्यादा Practice करना पड़ता है. English Typing सीखने के लिए आप नीचे दिए गए 3 Methods में से किसी भी तरीके को Use कर सकते हैं:
Step 1: English Typing सीखने के लिए सबसे पहले आप English Typing Keyboard Chart को Download कर लें.
Step 2: इसके बाद इसे Printout कर लें और जहाँ आपका System उसके पीछे इसे दिवाल पर लगा लें. फिर उन Papers पर लिखे शब्दों को देखकर आप Typing सिख सकते हैं.
Step 3: इसके अलावा आप Typing Master Software को Download कर उसपर Practice कर सकते हैं. Typing Master Download करने के लिए निचे दिए Button का इस्तेमाल करें.
Step 4: इसके बाद आप Online English Typing सिखने के लिए निचे दिए Button का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप यहाँ पर उपलब्ध ढेरों Typing Test देकर आसानी से Typing सिख सकते हैं.
- A to Z MS Word All Shortcut Keys in Hindi, Undo, Save
- Computer/ Laptop में WhatsApp कैसे चलाए, 2 आसान तरीके
English Sikhne Ka Tarika Step by Step
Step 1: Typing सिखने के लिए आपके पास सबसे पहले Laptop/ PC System इत्यादि होना जरुरी है. अगर आपको लगता है आप Smartphone की Screen पर Fast टाइपिंग करते हैं, तो इस ख़याल को अपने दिमाग से निकाल दें.
Step 2: इसके अलावा अगर आप Smartphone में Keyboard Connect करके Typing सीखते हैं तो ये तरीका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
Step 3: टाइपिंग सिखने के लिए आप कई सारे Typing Softwares का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे की: Typing Master, Rapid Typing, इत्यादि. यह Softwares आपको Keyboard पर कहाँ पर उंगली रखना है से लेकर आप एक Minute में कितने ज़्यादा से ज़्यादा शब्द लिख सकते है की पूरी Training आपको कराते हैं.
Step 4: इसके अलावा आप कई सारे Online Free में Typing सिखने वाले Websites पर आपकी ID बनाकर Typing करना सिख सकते हैं.
Step 5: अगर आप एकाग्र होकर प्रतिदिन 4 से 5 घंटे Typing की Practice करते हैं तो आप ज़्यादा से ज़्यादा एक हफ्ते में Typing करना सिख जाते हैं. इसी प्रकार अगर आप एक महीने तक Practice करते हैं तो आप बिना Keyboard देखे Typing करना सिख जाते हैं.
Step 6: इसके अलावा आप जितना ज़्यादा Practice करते हैं आपको Speed उतनी बेहतरीन होती जाती है.
अब English Typing कैसे सीखे जानने के लिए इस आर्टिकल को विस्तार में पढ़ें.
इंग्लिश टू हिंदी टाइपिंग
Google Input Tool: India में 75% लोग Hindi बोलते तो हैं, लेकिन जब बात आती Computer या Mobile पर Type करने की तो लोग सोचने लग जाते हैं की ये कैसे Possible है. ऐसा इसलिए क्योंकि Hindi Fonts जैसे की: Kruti Dev, Reminton Gail Mangal आदि का Use कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है.
इस Problem का बहुत आसान सा Solution है Google Input Tools. यह एक काफी पुराना Tool है जिसके बारे में आज भी कई लोग नहीं जानते हैं ना ही इसका इस्तेमाल कैसे करे जानते हैं. इसके बारे में विस्तार में जानने के लिए निचे दिए Button पर Click कर, Hindi लिखना सिख सकते हैं.
Remington Gail Hindi Typing: Remington Gail Mangal Font क्या है, आप अपने Computer में Remington Gail Mangal Font कैसे Download एवं Install कर सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए Button पर Click करें.
- 3D Printer क्या होता है, कैसे काम करता है, फायदे, Ink, Price
- Mangal Font Download for Windows 7/10, Shortcut Keys
- Hindi Typing कैसे सीखे, PC हिंदी टाइपिंग सिखने के #5 Best तरीके
Hindi Typing Kaise Sikhe
Hindi Typing सीखना शुरू करने से पहले आपको ये Decide करना होगा की आप किस Font पर हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हैं. ऐसा इसलिए आपका बताया जा रहा है क्यूंकि Hindi Typing के लिए कई सारे Fonts उपलब्ध हैं. जैसे की: Kruti Dev Font, Dev Nagri – Inscript, Remington Gail, Mangal Font, Google Input Tool इत्यादि.
इसके बाद Hindi Typing सीखना थोड़ा सा कठिन होता है क्यूंकि आपको इसमें हिंदी में उपलब्ध होने वाली मात्राओं अथवा हलतों का भी ध्यान रखना होता है. लेकिन अगर आप आसानी से Hindi Typing सीखना चाहते हैं तो आप इन अलग अलग भाषाओँ की जगह Google Input Tools की मदद से किसी भी भाषा शैली में लिखना सिख सकते हैं.
यह Tool Google द्वारा जारी किया गया है. इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से किसी भी भाषा में लिख सकते हैं. इसके लिए आपको वह भाषा बोलना एवं सही से उच्चारण करना आना चाहिए.
- O Relax App क्या है, O Relax App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Read Along App क्या है, Read Along App Download कैसे करें
- A to Z WordPress Keyboard Shortcuts, 20+ Useful Tricks
आशा करते है की आपको English Typing Kaise Sikhe और English Typing Ka Sabse Aasan Tarika पसंद आया होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (32)
sir plz hame… hindi ki sare varna malaye type karne ka ek chart pls upload kijiye
Is post me Hindi and English Typing Chart diye gyen hai jise aap download kar ljiye …
Thanku dear….
Your Welcome ~
Thanks
hiii sir i am Neeraj kumar mujhe aap se kuch jankari leni hai agr aap image ya PDF bna ke pepar jaisa send kren to mai download kr sakun
Maine PDF ka link is post me de rakha hai jise aap download kar ljiye …
Hiii brother…..
My name is vineet singh and i want to say tnxxx for this post …this is really important for me ….once again tnxxx bro
My pleasure brother, Plz. keep sharing with your friends ~
relay it is a helpful article………
I liked your post very much, you explain things very well and the information you shared is very useful for people. Thank you so much sir.
Thank Your, @Sumit
Hlo men