Facebook Account कैसे Delete करें- FB Account कैसे delete करे

Facebook Account Kaise Delete Karen - FB Account Kaise Delete Kare

आज हम सीखेंगे की Facebook Account Kaise Delete Karen और FB Account Kaise Delete Kare आज कल जो भी internet use करता है उसका Facebook पर account जरुर होता है. कुछ लोग दिन-भर Facebook पर chat, comment, like, post करने में लगे रहते है और कुछ लोग Facebook अपने business को promote करने के लिए भी करते है.

बैसे तो Facebook अच्छी social site है लेकिन अगर आप इसे बिना किसी business मतलब के एक हद से ज्यादा use करते है तो आप अपने time के साथ लाइफ भी खराब कर रहें  है और ये बात कुछ लोगो को जल्दी समझ भी आ जाती है.

Facebook Account कैसे Delete करें- FB Account कैसे delete करे

लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है जिन्हें ये नही पता होता है की account delete और deactivate करने में क्या अंतर है और वो अपने account को deactivate करके सोचते है की उनका account delete हो गया है इसलिए account delete करने से पहले हम ये जानते है की account deactivate क्या होता है और account को deactivate कैसे करते है.

Facebook Account Deactivate Karne Se Kya Hota Hai

आप अपने Facebook account को कभी deactivate कर सकते हो. Facebook account deactivate करने के बाद आप उसे कभी भी कितने time बाद भी activate कर सकते है. Account activate करने पर आपको सबकुछ बैसा ही मिलेगा जैसा आपने छोड़ा था मतलब वहीँ friends, messages, posts, likes, comments इत्यादि.

Facebook account deactivate करने के बाद आपको कोई Facebook पर search नही कर सकता, ना ही आपकी timeline देख सकता. इसके अलावा आप अपने friends list में नजर आयेंगे और आपने लोगो को जो messages किये है वो उन्हें दिखेंगे लेकिन वो आपके name पर click करके आपको profile पर नही आ सकते.

जब आप अपना Facebook account deactivate करते है तो Facebook आपकी सभी इनफार्मेशन अपना पास save रखता है जिससे की जब कभी आप बापस अपना account activate करें तो आपको सबकुछ पहले जैसा ही मिले.

Facebook Account Deactivate Kyu Karte Hai

जब हम कोई चीज ज्यादा use करते है तो वो Boring हो जाती है ऐसे ही अगर आप Facebook को use करने से bore हो गये हो या कहीं घुमने जा रहें है या आपके exam है तो इनमे से किसी भी बजह से आप Facebook से कुछ time के लिए (no time limit) break लेना चाहते हो और साथ में ये भी चाहते हो की कोई आपको messages, tag या search ना कर पाए तो  आप अपने account deactivate कर सकते है.

Facebook Account Deactivate Kaise Kare

a) सबसे पहले अपना Facebook account login कर लीजिये. अब अपने Facebook account के right top corner में मोजूद down arrow पर click कीजिये. इसके बाद Settings पर click करिए. अब आपके सामने अपनी Facebook account का settings page open हो जायेगा.

अब आपको settings page के left में मौजूद Security option पर click करिये. इसके बाद आप Security Settings में सबसे नीचे मोजूद Deactivate Your Account पर click करिये. click होने के बाद आपको Deactivate Your Account link नजर आएगा उस पर click कर दीजिये.

facebook-account-delete-deactivate-kaise-karte-hai-step-1
facebook-account-delete-deactivate-kaise-karte-hai-step-2

b) अब आपके सामने एक form आएगा जिसमे आपसे Facebook account deactivate का Reason आपसे पूछा जायेगा. आप किसी भी एक checkbox पर click कर दीजिये. इसके बाद Email opt out और Messenger के checkbox पर click कर दीजिये. अब आप Deactivate के button पर click कर दीजिये.

facebook-account-delete-deactivate-kaise-karte-hai-step-3

c) अब आपके सामने एक confirmation pop-up आएगा. अब आप Deactivate Now button पर click कर दीजिये. finally आपका account Deactivate हो गया है. अब आप जब भी दुबारा login करेंगे आपका account फिर से activate हो जायेगा.

facebook-account-permanently-delete-deactivate-kaise-karte-hai-step-4

Facebook Account Kaise Delete Karen

अपने अपने Facebook account को कभी भी delete कर सकते हो. जब आप अपना Facebook account delete कर देते है तब Facebook आपको कुछ दिन का समय (14 days) देता है की आप 14 days के अंदर अपना account फिर से activate कर सकते है लेकिन अगर आपने उस time period में login नही किया तो फिर कभी आप अपने account को login नही कर पायेंगे.

Facebook आपकी सभी information (photos, friends list, comments , messages) को delete करने में 90 days का time लेता है लेकिन इस time period में कोई भी आपकी किसी भी तरह की information को access नही कर सकता है.

Facebook Account Permanently Delete Kyu Karte Hai

हम अपनी school या college life में Facebook को कभी limit से ज्यादा use कर लेते है, अपनी लाइफ की हर activity (pictures, videos, messages) को Facebook पर share करते है और फिर एक time बाद उन सब चीजों को अपने future में नही ले जाना चाहते हो. इसके अलावा हो सकता है आपको ऐसा लग रहा हो की आपका Facebook account hacked हो गया है तो ऐसे वक़्त हमारे पास Facebook account को delete करने के अलावा कोई और उपाय नही होता है.

FB Account Kaise Delete Kare

1) Facebook account delete करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Facebook account में login करना होगा. login करने के बाद आप इस Delete Facebook Account link पर click करिये.

2) अब आपके सामने Delete My Account का box आएगा जिसपर आपको Delete My Account button पर click करना है.

facebook-account-permanently-delete-deactivate-kaise-karte-hai-step-5

3) अब आपके सामने Permanently Delete Account का box आएगा. जिसमे सबसे पहले पहले आपको अपना Facebook account का password type करना है. उसके बाद आपको CAPTCHA text को text field में type करना है. अब आपको लास्ट में OK button पर click करना है.

fb account kaise delete kare

4) अब आपके सामने Permanently Delete Account Confirmation pop-up आएगा जिसके आपको OK button पर click करना है. लेकिन याद रखिये आप account अभी deactivate हुआ है delete नही अगर आप अपने account को 14 days के अंदर activate नही करते है तो आपका account हमेशा के लिए delete हो जायेगा.

facebook id delete option

5) अगर आपका Facebook account delete करने का plan change हो जाए और अपना Facebook दुबारा से open करना चाहते है तो 14 days के अंदर कर सकते है और अगर आप 14 days से पहले login करते है तो आपको Cancel Deletion button पर click करना है.

facebook-account-delete-deactivate-kaise-karte-hai-step-8
Facebook Delete Kaise Kare

हर Android smartphones में Facebook app होती है लेकिन Facebook app से अपने account को deactivate ही कर सकते हो. अगर आप भी account को Facebook app से deactivate करना कहते हो तो Facebook की settings में जाकर कर सकते हो जैसा की मैंने आपको ऊपर account deactivate करना बताया है.

अगर आप अपने android mobile से अपने Facebook account को permanently delete करना चाहते हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने mobile के किसी भी browser में Facebook.com पर जाकर login करना है. जब आप login हो जाओ तो उसके बाद अपने browser के address bar में ये URL: https://www.facebook.com/help/delete_account type करना है.

How to Delete Your Facebook Account Permanently Using an Android Mobile in Hindi

उसके बाद आपके सामने Delete My Account का box आएगा जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर Facebook Account Permanently Delete Kaise Karte Hai बाली heading के 2nd step में बताया था. अब आपको mobile में account delete करने के लिए भी step no 2nd से लेकर step no 5th बैसे ही follow करने है और फिर account delete हो जायेगा

आशा करते है की आपको ये Facebook Account Kaise Delete Karen और FB Account Kaise Delete Kare post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
Comments Email Export Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Comments Email Export कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
NM App Kya Hai और NM App Ka Use Kaise Kare

NM App क्या है – NM App Use कैसे करें पूरी जानकारी | NM App Download

Apps
Mark Zuckerberg Biography in Hindi- Mark Zuckerberg Success Story in Hindi

Mark Zuckerberg की सफलता की कहानी -Facebook Founder Success Story

Success Stories
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (4)
rovin singh chauhan says:

bahut he badiya post hai thanks for sharing.

    Neeraj Parmar says:

    My pleasure brother .. keep visiting ~

vikram thakur says:

Sir aapne bahut accchi jankari di hai………….“““`~~~~~~~~~~ thank u so much.

    Neeraj Parmar says:

    Your welcome brother ~

Leave a Reply

Your email address will not be published.