NM App क्या है, NM App Use कैसे करें, Download,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Nm App क्या है और इसका उपयोग कैसे करे. Nm App  के बारे में हमने बहुत सुना है लेकिन इसके बारे में ठीक से जानकारी न होने के कारण लोगों को इस App का उपयोग करने में समस्या हो रही है.

तो इस पोस्ट में हम Nm App Kya Hai और Nm App Ka Use Kaise Kare से लेकर इस App का मतलब क्या है और इस App के क्या फायदे है इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Nm App Kya Hai

Nm App को हम Nurse Mentors App भी कहते है. यह आप Nurse की Job पोस्ट पर काम कर रहे उन कर्मचारियों के लिए बनाया गया है जिनको Nurse के काम पर हॉस्पिटल में रखा जाता है.

कई बार हॉस्पिटल को इन नर्स के बारे में ठीक जानकारी न होने के कारण बहुत समस्या होती है की कौन सी नर्स को कहाँ किस वार्ड में लगाया गया है. या किस नर्स को किस काम के लिए रखा गया है.

यह app काम करने वाली सभी नर्स की मोनिटरिंग करता है और इस app की मदद से यह जानना आसान हो जाता है की कौन सी नर्स की monthly report क्या है और उसने कैसा काम किया,

कहाँ किस नर्स को काम करने में समस्या आई एवं किस काम की ट्रेनिंग नर्स को देनी होगी.

Nm App Se Kya Hota Hai

यह एक ऐसा app है जिसका उपयोग nurse को मोनिटर करने के लिए इस्तेमाल किया जता है. यह app Monthly Report, Facility Statistics, Competency Report आदि ही जानकारी देता है.

जिनकी मदद से एक नर्स खुद की परफॉरमेंस को खुद ही देख देख सकती हैं और उसे ठीक कर के अपने आप को बेहतर बना सकते है.

इस app की मदद से उन्हें यह जानकारी समय समय पर मिलती रहती है. जिससे उन्हें किसी भी चीज़ को ज्यादा याद रखने की जरूरत नहीं पढ़ती.

Nm App Use Kaise Kare

NM app को use करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस इसे अपने मोबाइल में download करना है एक बार आप इस आप को download कर लेते है तो उसके बाद आपको इस app पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा जिस में आपको नीचे दी गई जानकारी भरनी होगी:

  • Full Name.
  • Mobile Number.
  • Email-ID.

आप ऊपर बताई गई जानकारी को डाल कर बड़ी ही आसानी से अपना एक अकाउंट बना सकते है. इस App पर अपना Account बनाते हैं तो इस बात का ध्यान रखे की आप अपनी सही जानकारी भरे.

और वह Mobile Number और Email Id डाले जिस पर आपको OTP Code या अन्य जानकारी प्राप्त हो सके. आप इस App में अपना अकाउंट बनाने के बाद अपनी जानकारी को बदल सकते है.

  • आगे चलकर आपको अगर कोई जानकारी में बदलाव करना है तो उसके लिए App Menu>profile इस Option में जा कर अपनी जानकारी को Update कर सकते है.
  • इसके बाद आप इस App में अपनी खुद की Monthly Facility Reports, Mentoring Updates, Competency Tracking देख सकते है.
  • ठीक इसी के साथ साथ आप इस App में Output Calculator का उपयोग कर सकते है.
  • इस App में App Staff को भी मैनेज कर सकते है  Mange Staff Option की मदद से.
  • यह App पूरी तरह सुरक्षित है तो आप इस App को अपने Login/ Id Password की मदद से ही Login कर पाएंगे.
  • अगर आप अपना खुद का Password भूल गए है तो आप Change Password Option की मदद से अपना खुद का Password Reset कर सकते है
  • यह App आपको अपनी खुद की Report को एक साथ देखने का फीचर देता है जिस का उपयोग आप View Report Status की मदद से कर सकते है.
NM App Ke Fayde

अगर आपका कोई Clinic है या आपके कोई Hospital है या आपके साथ और भी अन्य Nurse काम करती है तो आप इस App का बहुत फायदा उठा सकते है क्योंकी इस App में नीस दिए गए वो सरे फीचर है जिनका उपयोग आप कर सकते है.

  • Monthly Facility Reports
  • Mentoring Updates
  • Competency Tracking
  • Output Calculator
  • Mange Staff

यह इस App के वह मुख्य फीचर है जो की Nurse Management में सबसे ज्यादा काम आते है और अगर आप इस App का उपयोग करते है तो आप इन फीचर का भी उपयोग कर सकते है.

NM App Download

Nm को Download करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले Play Store App पर जाना है जो की आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में मिल जायगी उस पर जा कर आपको बस “NM App” लिख कर सर्च करना है और आपको वह पर App दिखाई देगी जहाँ आपको एक “Install” का बटन दिखाई देगा. जिस बटन पर Click कर के आप App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.

लेकिन अगर आपको इस App को Playstore  पे खोजने में तथा वहां से डाउनलोड करने में समस्या आ रही है या आप इस App को नहीं धुध पा रहे तो आप नीचे दिए गए बटन पर Click कर के भी इस App तक पहुच सकते है.

NM App Review

Nm App एक New App है और बहुत ही कम लोग इस App का उपयोग कर रहे है इस कारण से इस App को ज्यादा Rating या Review नहीं मिले है लेकिन इस App को लोगों ने 1-3 Star Rating दी है.

और इस App में कई सारे Bug भी है तो लगों को इस App को चलाने में समस्या भी हो रही है जिसको इस App के Developer जल्द ही ठीक कर देंगे तो आप इस App का उपयोग आराम से कर सकते है.

NM App – FAQ

NM App Kya Hai Hindi Me

Nm App एक Nurse Mentors App यह इस App को Nurse की Activity, Work Performance को जानने के लिए बनाया गया है.

NM App Ka Matlab

Nm App का मतलब Nurse Monitors होता है और यह एक मोबाइल App है.

NM App Ke Bare Mein Bataye

Nm App एक बहुत ही बढ़िया App है यह App सिर्फ एंड्राइड Users के लिए बनाई गई है तो आप इसे अन्य मोबाइल में Use नहीं कर सकते.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Nm App Kya Hai और nm App Use Kaise Kare पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *