GoDaddy को WordPress से कैसे जोड़ें, WordPress Install कैसे करें,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी आपके Domain को Hosting Server से जोड़ने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं, आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Godaddy Ko WordPress Se Kaise Jode और WordPress Kaise Install Kare की पूरी जानकारी.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Godaddy Ko WordPress Se Kaise Jode के बारे में पढ़ने से…

GoDaddy Ko WordPress Se Kaise Jode

Godaddy पर WordPress Install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Domain Name को Hosting Server से Connect करना होगा.

1: सबसे पहले GoDaddy की Website पर जाकर Login करें.

2: इसके बाद My Products List में आपको आपके सभी Domains देखने को मिल जाते हैं. आपको यहाँ पर Set up Button पर Click करना है.

click web hosting manage button

3: अब आपके सामने CPanel Setup करने का Option आपको मिल जाता है.

setup cpanel in godaddy

4: आप यहाँ Pick a Domain List से कोई भी Domain Select करें, फिर Next Button पर Click करें.

pick a domain on godaddy

5: इसके बाद Host करने के लिए Location Select करें एवं उसका Data Center Choose करें.

choose a data center

6: अब cPanel में Login करने के लिए एक Username और Password Create करें और Next Button पर Click करें.

create a cPanel login in godaddy

7: अब आपके सामने Create a WordPress Site का Option आ जाता है. यहाँ आप No पर Click करके आगे बढ़ सकते हैं

create a wordpress website in godaddy

8: अब आपके सामने CPanel Setup होने की Processing नजर आएगी. यह पूरा होते ही आपका C Panel Setup हो जाता है. आप Get Started Option पर Click करके अपने C Panel Page पर पहुँच जाते हैं.

GoDaddy Ko WordPress Se Kaise Jode

जब आप अपने Domain Name को Server से Connect करते हैं, तो उसी वक्त आप अपने Domain के लिए cPanel Account भी Create कर सकते हैं. इसके बाद cPanel की Help से आप Godaddy पर WordPress Install कर सकते हैं.

GoDaddy Me WordPress Kaise Install Kare

1: इसके लिए आपको cPanel Page को नीचे तक Scroll करना होता है. यहाँ पर आपको Web Applications में WordPress पर Click करना है.

cPanel web applications

2: अब आप WordPress के Installation Page पर आ जाएँगे. यहाँ आपको Install This Application Button पर Click करना है.

WordPress Installation Page on Godaddy

3: अब आपके सामने GoDaddy Hosting पर WordPress Install करने का Form आएगा. इस Form में हम ज्यादातर Settings को Default रहने दें.

यहाँ जिन Settings को Change करना है. उसकी जानकारी हमने नीचे दी है.

  • 1. यहाँ आपको उस Domain को Select करना है जिसके लिए आप WordPress Install करना चाहते हैं.
  • 2. इसके बाद जो भी लिखा हो उसे Delete करदें या खाली रहने दें.
  • 3. अब आपको WordPress Dashboard में Login करने के लिए एक Username Choose करना होता है.
  • 4. फिर आपको Login करने के लिए एक Strong Password Choose करना होता है.
  • 5. Last में अपना Active Email ID Enter करें और Install Button पर Click कर दें.

4: अब कुछ ही Seconds में आपके GoDaddy पर आपका WordPress Install हो जाता है. आपको नीचे दी गई Image की तरह WordPress का Dashboard में देखने को मिल जाता है.

WordPress Installation process complete page

Domain Host Kerne Ke Tarike

यह Post WordPress Install कैसे करें Series का पहला Part है. इसकी मदद से आप WordPress को Godaddy, Hostgator, Bluehost इत्यादि पर One Click में Install कर सकते हैं. Self Hosted WordPress पर Blogs को Run कराने के लिए हमें सबसे पहले एक अच्छा Domain Name और Web Hosting Server Buy करना होता है.

फिर हमें अपने Domain को उस Server से Connect करना होता है, फिर उसके बाद हम WordPress को Install करते है. Web Hosting से Domain Name से Connect करने के लिए आपको अपने Domain NameServer को Update करना होता है.

आशा करते हैं आपको Godaddy Ko WordPress Se Kaise Jode और WordPress Kaise Install Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (21)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *