Sticky Posts क्या है – कैसे Install, Create, इस्तेमाल करें,2024
बहुत कम लोगो को इस Cool Features के बारे में पता है और कुछ Bloggers जिनकी Website पर अपने कभी इसे इस्तेमाल करते देखा होगा, क्यूंकि वो नही जानते की इसे Use कैसे करते है.
तो चलिए आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की Word Press Posts को Sticky कैसे बनाए, WordPress Tutorial in Hindi
क्या आपने कभी Word Press में Sticky Posts Feature का Use किया है, अगर नहीं तो आप सही जगह हैं आज हम आपको Sticky Posts से जुडी सभी तरह की जानकारी विस्तार में देंगे.
साथ ही इस Post में हम सीखेंगे की Word Press Sticky Posts क्या है, उसे क्यों और कैसे Use करना चाहिए. इस Post को पढ़ने के बाद आप 100% Sticky Posts के Features को अपने Word Press Blog में जरूर Try कर पाएंगे.
Sticky Posts Kya Hai
कई बार आपने देखा होगा कुछ Websites में by Default ऐसा होता है, की हमारी Newest Published Posts/ Blog सबसे ऊपर नजर आती है.
यानी जब भी आप कोई New Post Published करते है, तो वो आपकी Previous Top Post नीचें आ जाती है और ऐसे ही धीरे-धीरे आपके द्वारा Publish की हुई Best Posts Front Page से Second Page पर पहुँच जाती हैं.
इससे कई बार हमे यह Problem आती है की आपके Blog के Front Page की Posts को सबसे ज्यादा Users पढ़ते है और शायद ही कभी Second Page को कुछ लोग Check करते हैं.
तो समस्या से ये होता है की आपको आपकी Best Posts पर कई बार Less Traffic मिलता है. जिन Posts को आप सबसे ज्यादा Show कराना चाहते हैं, वही Post Blog Readers के सामने से दूर चली जाती है.
Word Press Sticky Posts इस Problem का एक बहुत आसान सा Solution है. उन Posts को Sticky Posts के नाम से जाना जाता है, जो जब तक आप चाहो तब तक आपके Blog के Front Page पर मोजूद रहती हैं.
यह Posts सभी Posts से ऊपर Pinned की तरह, यह Sticky Posts, हमेशा उन Posts से भी ऊपर रहती हैं, जो Posts उनके बाद Published किये गए हैं.
आपके Blog की जो भी सबसे Best Posts है, आपको उन्हें Sticky Posts बनाने से आपका बहुत फायदा देखने को मिल जाता है. इससे आपके Blog के Readers को Valuable Posts Front Page पर ही आसानी से मिल जाती है और उन्ही Posts में आप अपने Blog के Other Normal Posts की Internal Linking करके एक अच्छा Traffic Generate कर सकते हैं.
- Read: Apne Blog Ko Loading Speed Ko Super Fast Kaise Banaye?
- SEO क्या है, एसइओ कैसे करते हैं, 9 आसान तरीके PDF Download
WordPress Sticky Posts Kaise Create Kare
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की Sticky Post Word Press का In-Built, Standard Feature है, लेकिन फिर भी बहुत से Bloggers को ये नही पता होता की Word Press में ऐसा कोई Features भी मोजूद है.
Sticky Posts Features को Use करना बहुत ज्यादा Easy है. आप निचे दिए Steps का इस्तेमाल करके आपके Blog में Sticky Posts बना सकते हैं:
Step 1: सबसे पहले अपने Word Press Dashboard में Login करिये. उसके बाद Posts >> All Posts में जाकर उस Published Post पर Click करिये जिसे आप Sticky Post बनाना चाहते हैं.
Step 2: अब आपको Public Meta Box में उपलब्ध Visibility option के Edit पर Click करना होता है. अब आपके सामने कुछ Options नजर आने लग जाते हैं, जिनमें से आपको “Stick This Post to The Front Page” के Checkbox पर Tick करना होता है. इसके बाद आपको अपनी Post को Update करना है.
उस Post को Update करते ही, आपको वो Sticky Post वाला Blog आपके Front Page पर सबसे Top पर नजर आने लग जायेगा. इसके बाद आप जब भी उस Sticky Post को Top से हटाना चाहते हैं तो,
आपको बस दोबारा से Post के Publish Meta Box में जाकर Sticky Post के Checkbox को Untick करना होगा. इसके बाद वो Post Date के According अपनी जगह पर नजर आने लग जाएगा.
Category Sticky Posts Kaise Create Kare
आपको बता दें की by Default, Sticky Posts सिर्फ Front-Page पर ही Show होती है. अगर आप अपने Blog के Category Page पर Category के According Sticky Posts Show करना चाहते हैं, तो आपको यह तरीका इस्तेमाल करना होगा.
Word Press में किसी भी प्रकार का Category Sticky Post का Feature उपलब्ध नही है, लेकिन ये काम आप “Category Sticky Post Plugin” की Help से बहुत आसानी से कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आप अपने Word Press Dashboard में Plugins>> Add New में जाकर ये Plugin Install और Activate करना होता है.
इस Plugin को Activated करने के बाद आपको कोई Settings नही करनी होती है. Category Sticky Post Plugin के Install होते से ही आपको Post Editor में एक New Category Sticky Meta Box का Option नजर आने लग जाता है.
आप उस Post को Open करके अब किसी Specific Category में Sticky Post बना सकते हैं.
आपको अब Category Sticky Meta Box की Drop-Down Menu में से उसकी Category को Select करना है, जिसपर आप इस Post को Top में Stick करना चाहते हैं.
एक बात और मैं आपको बता दूँ की By Default ये Plugin आपकी Stick Post में Black Border Add कर देती है, जिससे आपकी Sticky Post थोड़ी अलग नज़र आने लगती है.
अगर आप Border हटाना चाहते हो तो “Hide Sticky Post Border” के Checkbox पर Tick लगा सकते हैं.
WordPress Sticky Posts Par CSS Style Kaise Kare
Word Press के Built-In Sticky Posts Feature आपकी Sticky Post में किसी भी तरह का Style Change नही करता है, लेकिन मैं आपको Suggest करूँगा की Sticky Posts को थोड़ा अलग Style जरुर दें.
ऐसा इसलिए की Users पुरानीं Date की Post को Top में देखकर Confuse न हो जाए. अगर आप उसकी Style अलग से दिखाएंगे तो वो समझ जाएगा, की यह एक Special Post है.
जब आप Word Press के Built-In Sticky Posts Feature से किसी Post को Sticky Post बनाते हो तो उसमे Automatically .sticky class Add हो जाती है.
इसी तरह जब आप Category Sticky Post Plugin से किसी Post को Sticky Post बनाते हैं, तो उसमे Automatically .category-Sticky class Add हो जाती है.
आप इन Class का Use करके Appearance>>Custom Css में अपनी कोई भी Custom Css Style लगा सकते हैं.
For Example:-
.sticky {
background-color:#FF7F50;
border:1 px solid #f5f5f5;
padding:5px;
}
.category-sticky {
background-color:#FF7F50;
border:1 px solid #f5f5f5;
padding:5px;
}
- Read: Programming Code Snippets Ko Blog Post Me Kaise Add Karte Hai?
- Read: Free WordPress Testing Environment कैसे create करते है?
- How To Change Color Of Address Bar, Mobile Browser हिंदी में
How To Create Sticky Post In WordPress
Sticky Posts एक बहुत ही Useful Feature है. अगर आप अपनी Best Posts को सबसे Top में और अलग दिखाना चाहते हैं तो इस तरह आप अपनी किसी भी Post को एक Week या एक Month के लिए Sticky Posts बना सकते हैं.
इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा. ये Post सिर्फ Word Press के लिए थी अगर आप Blogger पर Sticky Posts बनाना चाहते है तो इस “Blogger में Sticky Posts कैसे लगाते हैं?” Post को जरुर पढ़ें.
आशा करते है की आपको यह Word Press Posts Ko Sticky Kaise Banaye का Tutorial in Hindi post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (10)
very nice post bro
thank u brother ~
bahut badiya post likhe aapne , kafi blogger apki is post kopadh kar sticky post ka use karna shuru kar denge. or aisa karne se unke visitor bhi increase honge..
aapke ek dm sahi kaha neeraj ji…. thank u & keep visiting ~
Hello sir jo ye commenting box ke saath me name email or website ka option hai usko keise lagate hain mere blog me sirf comment box hi show ho rha hai
sabhi field ho rhai hai .. lagta hai aapne update kar liya hai..~
बहुत अच्छा लिखा आपने ।।। सर एक post readability पर दीजिए। धन्यवाद
thanks brohter.. main jaldi aapke liye post likhunga…
Nice post bro
thank you brother .. keep visiting ~