Google Chat क्या है – कैसे Use करें | Google Chat Download
![Google Chat Kya Hai और Google Chat App Kaise Use Karen](/wp-content/uploads/2022/05/google-chat-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे Google Chat Kya Hai और Google Chat App Kaise Use Karen, इस app को download कैसे करें, इस app के features क्या हैं, साथ ही इस app को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं.
इस article की मदद से हम बस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Google Chats के बारे में जानकारी देना चाहते हैं. तो चलिए विस्तार में जानते हैं G-chats app क्या है.
Table of Contents
- Google Chat Kya Hai
- Google Chat Kaise Download Kare
- Google Chat App Kaise Use Kare
- Hangouts से Google Chats पे डाटा कैसे भेजें:
- Google Chat Ke Kya Features Hai
- Google Chat App Reviews
- Google Chat App – FAQs
- Google Chat Kaise Use Kare
- Google Chat Kaise Kaam Karta Hai
- Google Chat Ko Browser Me Kaise Chalaye
- Google Chat Kisme Chalta Hai
- Google Chat Se Chatting Kaise Kare
Google Chat Kya Hai
Google Chat एक Online सोशल मीडिया Communication Application है जिसकी मदद से हम अपने दोस्तों, घरवालों, ऑफिस के Employees से बातें कर सकते हैं.
शुरू में इसे Business के कामों के लिए बीएस बनाया गया था ताकि इस App में बस Meetings, Screen Share, White Board जैसी ही सिर्फ सुविधाएँ ही बस थी पर इसे अब बाकी के डेली लाइफ Users के लिए भी अब Customize किया जा रहा है.
बाकी के Common Users के लिए Hangouts पहले बनाया था गूगल ने पर हाल ही में आए Update में Google ने अब Hangouts Platform को हटके सभी को एक ही Platform पे एकत्रित कर रहा है.
- Google Assistant क्या है – Google Assistant कैसे चलाएँ
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
Google Chat Kaise Download Kare
आप Google Chats App को यहाँ निचे दिए बटन पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.
या इस विधि से भी डाउनलोड कर सकते है.
- पहले Playstore App खोल लें.
- फिर टॉप पे सर्च करें Google Chats.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Google Chats नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- इसे Install पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा
- Google App क्या है – Google App से क्या होता है | Google App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download
Google Chat App Kaise Use Kare
जो Users अभी भी Hangouts का इस्तेमाल कर रहे उन्हें अब Hangouts से सम्बंधित कोई Updates नही दिया जायगा साथ ही जब भी वो Hangouts App Open करेंगे उन्हें Chats पे शिफ्ट होने के लिए बोला जायगा.
Google Chats पे आपका सारा डाटा Hangouts से Already भेज दिया गया है. साथ ही अब भी जो पुराने Users Hangouts से Message करेंगे उसका Message जिन Users ने Google Chats पे Update कर लिया है उन्हें भी मिलेगा इस पप्रक्रिया में अभी कोई दिक्कत नहीं आयेगी.
Hangouts से Google Chats पे डाटा कैसे भेजें:
आपके फ़ोन का डाटा G-chats पे भेजने के लिए आपको इन स्टेप्स को Follow करना पड़ेगा:
- पहले आपके फोन में Gmail App पे जाएँ.
- टॉप में 3 लाइन वाली मेनू बटन पे Click करें.
- इस बाद आपको सेत्तिओंग्स का एक Option दिख रहा होगा उसपे Click करें.
- इसके बाद आप कोई भी अकाउंट सेलेक्ट कर सकते हैं Google Chats इस्तेमाल करने के लिए.
- इसके बाद General में जाएँ Chats के बगल में, और वहां “Show The Chat And Spaces Tab” की सुविधा को चालू कर लें.
अगर आपके फ़ोन में अभी भी ये Logo है तो इसका मतलब आप Handouts का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Google Chats App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. गूगल Chats App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Smartphone, एक Gmail Id तथा आपके फ़ोन में Internet की सुविधा होना अनिवार्य है. इस App को Open करते ही आपको आपके Google Id से Login करने को बोला जायगा.
- Face Chat App क्या है- Face Chat के बारे में | Face Chat App
- Google Duo क्या है – Google Duo कैसे Use करें | कैसे डाउनलोड करें
इसके अतिरिक्त आपके Dashboard में 2 सेक्शन दिखेंगे:
- Chats: इस सेक्शन में आपको आपके Handouts पे पुराने Chats मिल जायेंगे [अगर आप पहली बार G -chats का इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपको इस सेक्शन जितने भी Dost जिनसे आब रोज़ बातें कर रहे हैं उनके नाम की लिस्ट एवं उनके Messages दिखेंगे.]
- Rooms: इस सेक्शन में आप जितने भी ग्रुप्स से जुड़े हुए हैं उनके Message यह पे उपलभ्द कराए जायेंगे.
- Sandes App क्या है – Registration कैसे करे | Sandes App Download Apk
- Memechat App क्या है – Memechat App से पैसे कैसे कमाए
Google Chat Ke Kya Features Hai
G-chats को इस्तेमाल करने के ढेरो फायदे हैं.
इस App का इस्तेमाल कर आपक ग्रुप में काम कर सकते हैं एक साथ बिना किसी Permission की जरुरत के.
इस App में आप आपके (डॉक्स, शीट्स, Slides) को बाकि के साथ एक बार में शेयर कर सकते हैं और Updates लेने के लिए उनसे पूछने की भू जरुरत नही App खुदी उन Sheets के Updates देख सकते हैं.
इस App का सर्च Option इस्तेमाल कर आप, Contacts तथा किसी भी फाइल को आपके Chats में से सर्चकर सकतें हैं.
इस App को अगर आप Corporate की तरह से अगर इस्तेमाल कर रहे तोह आपको ये सुविधाएँ भी मिलती हैं:
- Holds
- Export
- Compliance
- Content Search
- Admin Settings
- Vault Retention
- Data Leak Prevention
- Security And Access Control
Google Chat App Reviews
इस App के Launch को लेके गूगल काफी खुश है साथ ही उन्होंने Hangouts को हटाते हुए इस App में अभी भट नए Features ललाने की बातें करी है.
इस App के रेविएस में अभी काफी कम लोगों ने इस्तेमाल करा है तो हम इसके बारे में ज्यादा कह नही सकते पर इसके Interface और काम करने के तरीके पे अभी भी काम चल रहा है एवं Developers रोज़ कुछ N कुछ Updates ला रहे हैं.
इस App के अभी तक 45,000 + Downloads हुए हैं साथ ही इस App को मिलने वाली Rating अभी 2-5 के बिच है तो इसे लेके बहोत सारे नए Features आने बाकी है. उन Features को जान ने के लिए आपको इस App का इस्तेमाल करना होगा.
Google Chat App – FAQs
Google Chat Kaise Use Kare
इस App को आप Normal जैसे Whatsapp इस्तेमाल करते हैं उसी तरह आपके Google से जुड़े दोस्तों से बात कर सकतें हैं.
Google Chat Kaise Kaam Karta Hai
यह App एक तरह का Online Communication App है तो आप इसे आपके दोस्तों से Online Chats करने के लिए, Meetings करने के लिए, तथा ग्रुप बनके बातें व कुछ Discuss करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकतें हैं.
Google Chat Ko Browser Me Kaise Chalaye
ब्राउज़र में चलाने के लिए आपको Gmail की सेटिंग्स में, All Settings पे जाना होगा इसके बाद वहां पे Chats And Meet में Google Chats सेलेक्ट करना होगा.
Google Chat Kisme Chalta Hai
ये App हर तरह के Smartphone,Laptop, Pc, Macbook Devices के लिए उपलब्ध है.
Google Chat Se Chatting Kaise Kare
इस सुविधा को जान ने के लिए उपर निर्देश दिए हुए हैं [Hangouts से Google Chats पे डाटा कैसे भेजें]
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Google Chat Kya Hai और Google Chat App Kaise Use Kare, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download