Google Chat App क्या है, Google Chat इस्तेमाल कैसे करें,APK,2024
क्या आप भी आपके दोस्तों से Chat करने के लिए कोई Light Weight Application ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं, आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएंगे Google Chat App क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Google Chat से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Google Chat Download कैसे करे, Google Chat को Browser में कैसे चलाए, Google Chat पर Hangouts से Data कैसे भेजे, Google Chat के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Chat Kya Hai और Google Chat App Kaise Use Kare
Google Chat Kya Hai
Google Chat एक Rich Communication Service (RCS) Platform है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, घरवालों, ऑफिस के Employees इत्यादि जैसे लोगों से बातें कर सकते हैं. शुरू में इसे Business से जुड़े कामों के लिए बनाया गया था पर अब यह सभी के लिए Free में उपलब्ध है.
इस App में आपको Meetings, Screen Share, White Board जैसी ढेरों सुविधाएँ भी मिल जाती हैं. इसे आप आपकी जरुरत अनुसार आपके डेली लाइफ में Video Calling जैसी सुविधाओं के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Google Chat App Kaise Use Kare
Google Chats पे आपका सारा डाटा Google Hangouts से Already भेज दिया गया है. साथ ही जो भी पुराने Users Hangouts से Message करेंगे उनका Message Google Chats पर आपको Directly देखने को मिल जाता है.
Google Chats App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसके लिए आपके पास Smartphone, एक Gmail ID तथा आपके फ़ोन में Internet की सुविधा होना अनिवार्य है. इस App को Open करते ही आपको आपके Google ID से Login करना होता है. इसके बाद यहाँ आपका अकाउंट बन जाता है.
इसके अतिरिक्त आपको यहाँ 2 सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Chats: इस सेक्शन में आपको, आपके Handouts के पुराने Chats मिल जाते हैं. (अगर आप पहली बार G-Chats का इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपको यहाँ आपके दोस्तों के नाम की लिस्ट एवं उनके Messages दिखते हैं.)
- Rooms: इस सेक्शन में आप जितने भी ग्रुप्स से जुड़े हैं, आपको उनके Messages की जानकारी यहाँ पर देखने को मिल जाती है.
- Google Apps क्या है, Google App का नाम क्या है, Download
- YoYo App क्या है, योयो App कैसे चलाते हैं, Download
Hangouts Se Google Chats Pe Data Kaise Bheje
आपके फ़ोन का डाटा G-Chats पे भेजने के लिए आपको इन स्टेप्स को Follow करना पड़ेगा:
- पहले आपके फोन में Gmail App पे जाएँ.
- टॉप में 3 लाइन वाली मेनू बटन पे Click करें.
- इस बाद आपको Settings का Option दिख रहा होगा उसपे Click करें.
- इसके बाद Google Chats इस्तेमाल करने के लिए आपका अकाउंट सेलेक्ट करें.
- इसके बाद General में जाएँ Chats के बगल में और वहां Show the Chat and Spaces Tab की सुविधा को चालू कर लें.
अगर आपके फ़ोन में अभी भी ये Logo है तो इसका मतलब आप Handouts का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- Computer/ Laptop में WhatsApp कैसे चलाए, 2 आसान तरीके
- Armaan App क्या है, अरमान आर्मी ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
Google Chat Ke Kya Features Hai
G-Chats को इस्तेमाल करने के ढेरों फायदे हैं:
- इस App का इस्तेमाल कर आपक ग्रुप में काम कर सकते हैं. (बिना किसी Permission के).
- इस App में आप आपके (डॉक्स, शीट्स, Slides) को आपके Colleauges के साथ एक बार में शेयर कर सकते हैं.
- आप यहाँ सभी कामों के लाइव Updates ले सकते हैं.
- इस App का सर्च Option इस्तेमाल कर आप, Contacts तथा किसी भी फाइल को उसजे नाम से सर्चकर सकतें हैं.
इस App को अगर आप Corporate में इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ये सुविधाएँ भी मिलती हैं:
- Holds
- Export
- Compliance
- Content Search
- Admin Settings
- Vault Retention
- Data Leak Prevention
- Security And Access Control
- Google Family Link क्या है, Family Link इस्तेमाल कैसे करें
- Gmail कैसे करते हैं, Mobile से किसी को Email कैसे भेजे
Google Chat App Reviews
इस App के Launch को लेकर गूगल काफी खुश है साथ ही उन्होंने Hangouts को हटाते हुए इस App में कई सारे नए Features लाने की बातें की है. इस App को अभी काफी कम लोगों ने इस्तेमाल किया है तो हम इसके बारे में ज्यादा कह नही सकते, पर यह काफी शानदार Application है जिसे आप कम Network में भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस App के अभी तक 45,000+ Downloads हुए हैं, साथ ही इस App को मिलने वाली Rating अभी 2-5 के बिच है. समय में इसमें बहुत सारे नए Features आने बाकी हैं. उन Features को जानने के लिए आपको इस App का इस्तेमाल करना होगा.
- Google Lens क्या है, Google Lens इस्तेमाल कैसे करें, APK
- Google Search Console क्या है, सर्च कंसोल इस्तेमाल कैसे करें
- Gmail का Password कैसे Change करे, Mobile से Password बदलें
Google Chat Download Kaise Kare
आप Google Chat App को यहाँ निचे दिए बटन पे Click करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा आप निचे दी गई विधि से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- पहले Playstore App खोल लें.
- फिर टॉप पे सर्च करें Google Chats.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Google Chats नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- इसके बाद Install Button पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है और कुछ ही देर में App Install भी हो जाता है.
- Google Assistant क्या है, Google Assistant इस्तेमाल कैसे करें
- Gmail से Group Mail कैसे भेजें, Gmail में Group कैसे बनाए
- Gaga Lite App क्या है, Gaga Lite Use कैसे करें, Download
App Name: | Google Chat |
App Size: | 15 MB |
Developer: | Google LLC |
Release Date: | 28-Feb-2018 |
- Face Chat App क्या है, Face Chat ID कैसे बनाए, Download
- Google Forms क्या होता है, Google Form कैसे बनाएं, Create Link
- Google Meet क्या है, मीट ऐप कैसे इस्तेमाल करें, Screen Share
इस App को आप Normal जैसे Whatsapp इस्तेमाल करते हैं उसी तरह आपके Google से जुड़े दोस्तों से बात कर सकतें हैं.
यह App एक तरह का Online Communication App है तो आप इसे आपके दोस्तों से Online Chats करने के लिए, Meetings करने के लिए, तथा ग्रुप बनके बातें व कुछ Discuss करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकतें हैं.
ब्राउज़र में चलाने के लिए आपको Gmail की सेटिंग्स में, All Settings पे जाना होगा इसके बाद वहां पे Chats And Meet में Google Chats सेलेक्ट करना होगा.
ये App हर तरह के Smartphone,Laptop, Pc, Macbook Devices के लिए उपलब्ध है.
इस सुविधा को जान ने के लिए उपर निर्देश दिए हुए हैं [Hangouts से Google Chats पे डाटा कैसे भेजें]
आशा करते हैं आपको Google Chat Kya Hai और Google Chat App Kaise Use Kare, पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (2)
Hii
Nice 👍