Navi App क्या है – Navi App पर Loan कैसे ले | Navi App Download Apk

आज हम जानेंगे की Navi App Kya Hai और Navi App Par Loan Kaise Le | Navi App Download Apk इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
Navi App एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल कर हम ऑनलाइन पर्सनल लोन एवं हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं. इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आपको इसमें ज्यादा कोई इंफॉर्मेशन आपके बारे में नहीं देनी पड़ती है बस कुछ एक लिखित में आपको कम से कम ₹300000 तक का लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है.
इस एप्लीकेशन को खासतौर से उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनके पास एक अच्छी जॉब है एवं उनके सपने बहुत बड़े हैं पर उनके पास उन्हें पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप सिर्फ कुछ Clicks में 10 करोड़ तक का Home लोन ले सकते हैं, 20 लाख तक का Personal Loan ले सकते हैं साथ ही ₹250 प्रति महीने के दर पर आप आपका कोविड-19 एवं हर तरह का हॉस्पिटल हेल्थ चेकअप फ्री में ले सकते हैं.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप आपके पैसे म्युचुअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं और एक अच्छा रिटर्न लोंग टर्म Equity में इकट्ठा कर सकते हैं. या एक रियल एप्लीकेशन जिसका इस्तेमाल अब तक लाखों यूजर कर चुके हैं एवं करोड़ यूजर इस का लुफ्त आज भी उठा रहे हैं.
आप Navi App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी Navi App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Navi.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Navi: Loans & Health Insurance App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Navi App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Navi App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में कभी इंस्टॉल कर पाएंगे आप जब आपके स्मार्टफोन के एंड्रॉयड वर्जन 5.0 है उसके ऊपर का होगा.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 24 साल से ऊपर क्यों नहीं चाहिए साथ ही आपके पास एक जॉब होनी चाहिए जिसकी सैलरी ₹15000 से ₹20,000 तक की होनी चाहिए.
इसके बाद आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, कंपनी की आईडी, एक बैंक अकाउंट एवं इस बैंक से Linked एक एक्टिव मोबाइल नंबर.
इस एप्लीकेशन को ओपन करते हुए आपको यहां पर कुछ s.m.s. एवं कॉल के परमिशन देने पड़ते हैं इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होता है.
मोबाइल नंबर डालते ही आपको OTP वेरिफिकेशन कराना होता है जिसके बाद आपकी लाइफ में लॉगिन कर सकते हैं.
इसके बाद आपको आपके बारे में सारी डिटेल डालनी होती है जैसे कि:
- Name
- Email ID
- Date Of Birth
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Address
- Business/ Job Information
यहां ऊपर दी गई सभी इंफॉर्मेशन वेरीफाई होते ही आपको एक वीडियो वेरीफिकेशन की प्रोसेस से गुजरना होता है जहां पर आपको एक वाइट पेपर पर आपका सिग्नेचर एवं आपका पैन कार्ड लेकर वीडियो के सामने कुछ मिनट के लिए लाइव होना होता है.
इसके बाद वह बैंक अधिकारी आपकी केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट कर देता है और आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर जाते हैं एवं आप यहां से लोन लेने में सक्षम हो जाते हैं.
यह एप्लीकेशन पूरी तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है जहां पर आपको कोई भी पेपर वर्क नहीं करना पड़ता सारी चीजें ऑनलाइन अपलोड कर आप बड़ी आसानी से आप का लोन पास करा सकते हैं.
यह ऐप भारत के Insurance Regulatory and Development Authority of India द्वारा जारी किया गया जोकि पूरी तरह से RBI द्वारा कंट्रोल किया जाता है.
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Dhani App क्या है – Dhani App कैसे चलते हैं | Dhani App Download
Navi App पर लोन लेने के लिए आपको आपके सरकारी डाक्यूमेंट्स पहले Verify कराने होंगे इसके बाद यह App खुद से ही आपकी CBIL Credit Score देखने की जानकारी आपको Allow करने को कहेगा.
यह App आपको आपके क्रेडिट स्कोर के बेसिस पर खुद से ही एक Basic लोन Allow कर देता है इस से ज्यादा लोन लेने के लिए आपको इस Application के Customer Care अधिकारी से बात करना होगा.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको बहुत कम लोन मिलने के Chances हैं अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको आपकी इच्छा अनुसार लोन दिया जा सकता है.
आप आपका क्रेडिट स्कोर जल्दी On Time बिल पेमेंट्स कर एवं ज्यादा से ज्यादा Active रह कर बढ़ा सकते हैं. अपना जितना लोन लेते है उसको जितनी जल्दी Pay कर ज्यादा से ज्यादा Discount पाते हैं उनसभी बातों पर आपका क्रेडिट स्कोर निर्भर करता है.
Navi App Loan Customer Care Number: +91 81475 44555 है.
Navi App एक सेफ Application है अथवा यह App RBI द्वारा संचालित किया जाता है तो आप इस App पर बिना किसी डर के Enroll कर सकते हैं एवं बड़ी आसानी से बस कुछ Clicks में एक अच्छा खासा लोन Amount ले सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Navi App Kya Hai और Navi App Par Loan Kaise Le | Navi App Download Apk, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download