Vidmate क्या है, ओरिजिनल विडमेट कैसे डाउनलोड करें, APK

क्या आप भी कोई ऐसी Application ढूंढ रहे हैं जिससे आप आपके सभी Social Media Platforms की Videos, Stories, Reels इत्यादि की Download कर सकते हैं. अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Vidmate क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Vidmate से जुड़े और भी सवालों जवाब देंगे. जैसे की: Vidmate Download कैसे करें, Vidmate की ID कैसे बनाए, Vidmate Use करने का तरीका इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Vidmate App Kya Hai और Vidmate Download Kaise Kare के बारे में पढ़ने से…..
Vidmate Kya Hai
Vidmate एक Free YT Videos Download करने वाला Platform है, जिसका इस्तेमाल कर हम बड़ी आसानी से कोई भी Audio, Videos, Reels, Shorts, Stories इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन की मदद से हम प्राइवेट एवं ओपन अकाउंट के Videos High Quality में Download कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, यह सभी Android/ IOS स्मार्टफोन डिवाइस के लिए Free में उपलब्ध है. आप इसकी मदद से OTT Platform के Videos, Webseries इत्यादि भी Download कर सकते हैं.

Vidmate Kya Hota Hai
यह एक बहुत ही शानदार Video Downloading App है जिसे कुछ निजी प्राइवेसी नियमों के कारण Play Store से हटा दिया गया है. यह एप्लीकेशन पूरी तरह से Safe एवं सुरक्षित है. Vidmate की मदद से आप Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp, Youtube, Koo, Tick Tok, IMO इत्यादि जैसे ढेरों Platform से Videos आसानी से Download कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन की जांच का प्रमाण खासतौर से CM Security, Lookout, McAfee जैसे नामी Antivirus कंपनियों ने वेरीफाई किया है. इस एप्लीकेशन से किसी को भी कोई नुकसान नहीं है एवं इसका इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है.
Vidmate Ki ID Kaise Banti Hai
Vidmate पर ID बनाने के लिए आपको बस यहाँ पर आपके Google अकाउंट से लॉग इन करना होता है. आप यहाँ पर आपके Facebook ID से भी Direct लॉग इन कर सकते हैं. अगर आप यहाँ किसी अन्य Mail ID से Register होकर आपका अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो आपको उसका OTP Verification करना होता है.
इसके बाद आप उस Mail ID से यहाँ पर आसानी से लॉग इन कर सकते हैं.
Vidmate Use Karne Ka Tarika
Vidmate को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप यह एप्लीकेशन किसी भी एंड्राइड अथवा IOS डिवाइस में चला सकते हैं. यह एप्लीकेशन हर स्मार्टफोन डिवाइस के लिए फ्री में उपलब्ध है. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में बस इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना आवश्यक है.
इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. आप यहाँ से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर इसका लाभ उठा सकते हैं.
इस एप्लीकेशन को ज्यादातर लोग दूसरों की स्टोरी वीडियो, स्टेटस वीडियो, इंस्टाग्राम Reel, व्हाट्सएप वीडियो, फेसबुक वीडियो इत्यादि जैसे ढेरों अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिश किए गए Videos को डाउनलोड करने में इस्तेमाल करते हैं.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसमें आपको बस दो सेक्शन देखने को मिल जाते हैं:
- Home
- Me
Home: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का Main Home Screen है. यहां पर आपको ढेरों ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिनसे आप बड़ी आसानी से किसी भी प्लेटफार्म पर पब्लिश किया हुआ प्राइवेट या पब्लिक वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे ऊपर यहां पर सर्च बार दिया गया जहां पर आप डायरेक्ट लिंक पेस्ट करके वह वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
उसके नीचे कई सारी कैटेगरी दी है, जहाँ आपको ढेरों ट्रेंडिंग एवं सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई वीडियो की जानकारी देखने को मिल जाती है.
आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर अन्य प्लेटफार्म के ट्रेंनिंग वीडियोस की जानकारी यही से ले सकते हैं एवं उन्हें डाउनलोड कर आपके पास ऑफलाइन मोड में रख सकते हैं.
आपके यहां पर कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाते हैं. आप यहाँ पर प्राइवेट ID की लिंक से कंटेंट तभी डाउनलोड कर पाएंगे, जब आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर आपके Real अकाउंट में लॉगिन करते हैं एवं साथ ही साथ आप उस प्राइवेट अकाउंट को फॉलो भी कर रहे हैं.
आपको यहां पर ढेरों अन्य फ्री वेब सीरीज एवं Movies भी देखने को मिल जाती है जिन्हें आप डाउनलोड कर ऑफलाइन मोड में बिना ऐड के देखने का लुफ्त उठा सकते हैं.
Me: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर आपके एप्लीकेशन की सेटिंग बदल सकते हैं, थीम बदल सकते हैं, किसी तरह का कोई परेशानी आने पर Help & Feedback सेक्शन से मदद ले सकते हैं.
Note–> Vidmate Update Kaise Kare: जैसा कि हमने देखा यह एप्लीकेशन कुछ प्राइवेसी नियमों के कारण प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है तो आप यहां पर उपलब्ध अपडेट बटन की मदद से इस एप्लीकेशन का अपडेट आमतौर पर ले सकते हैं.
इसके लिए आपको हर बार आपके फोन के किसी भी ब्राउज़र पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
इस सेक्शन में आपको आपके Downloaded फाइल्स के लिस्ट एक जगह देखने को मिल जाती है. जो भी फाइल आपने प्राइवेट अकाउंट से डाउनलोड की है उनकी जानकारी एक अलग जगह देखने को मिल जाती है.
आपने जितने भी लिंक अब तक इस एप्लीकेशन में खोजे हैं और वहां से वीडियो डाउनलोड किया है उन सभी की हिस्ट्री भी आपको देखने को मिल जाती है.
अगर आपको कोई वीडियो यहां पर बहुत पसंद आता है और आपने उसे इस प्लेटफार्म की मदद से ही लाइक या फिर उसे Add To Favorite कर रखा है तो वह Video आपको यहां पर देखने को मिल जाता है.
आप यहां पर किसी भी अन्य वेबसाइट की डाउनलोड लिंक कॉपी कर एवं यहां पर Paste करके बड़ी आसानी से वह Video डाउनलोड कर सकते हैं.
- HTML क्या है, HTML कैसे सीखें, File Run कैसे करें, Tags
- HTML से Website कैसे बनाए, Notepad में HTML कैसे बनाए, Tags
App Name: | Vidmate App |
App Size: | 5 MB |
Developer: | Balram Kumawat |
Release Date: | Jan 23, 2018 |
Original Vidmate Download Kaise Karen
आप Vidmate App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click करके ओरिजिनल विडमेट डाउनलोड कर सकते है.
- OYO में क्या होता है, OYO में क्या किया जाता है, Rooms Hotels
- IMO क्या है, IMO कैसे चलाते हैं, इस्तेमाल करने के फायदे, APK
Purana Wala Vidmate Download Karna Hai
- WhatsApp Hack करने वाला Apps, 4+ वाट्सऐप हैक करने का तरीका
- Laptop में Antivirus कैसे डालें, Install कैसे करें, Win10,11
- YouTube से पैसे कैसे कमाए, Youtube से कमाने के 6 Best तरीके
Vidmate Exe Download
Vidmate को PC में Install करने के लिए आपको सबसे पहले Bluestacks या कोई भी अन्य सिस्टम Emulator Download करना होगा. इसके बाद ही Vidmate App आपके PC या Laptop में इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह Application अभी Windows के लिए Officially Launch नही हुआ है.
- Voot App क्या है, वूट ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Login, APK
- Soloop App क्या है, Soloop App इस्तेमाल कैसे करें, Download
आपको यहाँ से Song Download करने के लिए बस उस Song का लिंक यहाँ पेस्ट करना होता है, उसके बाद वह Song आपके फ़ोन में अपने आप ही Save हो जाता है.
आपके द्वारा Download किए गए Song को आपके फ़ोन का Ringtone बनाने के लिए, आपको आपके फ़ोन के सेटिंग में जाना होता है. वहां से आप आपके Sound सेटिंग्स में जाकर आपका Ringtone बदल सकते हैं तथा आप इस App से Download किया हुआ Song आपके फ़ोन का Ringtone बना सकते हैं.
आशा करते हैं आपको Vidmate Kya Hai और Original Vidmate Download Kaise Karen, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.