YONO SBI क्या है, YONO SBI में Password कैसे बनाएं, Statement
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे YONO SBI Kya Hai और YONO SBI Me Password Kaise Banaye की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको YONO से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: YONO App Download कैसे करें, SBI Yono App Kaise Use Kare, YONO Ka Password Kaise Banaye, YONO Registration with ATM Card इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article YONO क्या है के बारे में पढ़ने से…
YONO Kya Hai
YONO App, SBI Bank द्वारा जारी किया Online Banking Platform है जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे Bank से जुड़े काम कर सकते हैं. जैसे कि: Loan की जानकारी, Account Management, Money Transfer, Credit/ Debit Cart, 15H Form, RD Account में Investment इत्यादि. इसके साथ आप आपके Other Bills का भुगतान भी कर सकते हैं.
इन्ही सब सुविधाओं को देखते हुए इसका नाम You Only Need One रखा गया है. इसके मतलब आप एक Single App से सपके सभी Banking Related Tasks कर सकते हैं. यह एक भारतीय App है. इसे नवंबर 2017 में एंड्राइड अथवा आईओएस डिवाइस के लिए लॉन्च किया गया था.
अब तक इस ऐप के 15+ लाख से ज्यादा Downloads हो चुके हैं.
YONO SBI Me Password Kaise Banaye
YONO App Password बना ने के लिए आपको Alpha- Numeric शब्दों का मेल ढूंडना जो की आपको आसानी से याद हो और क्रैक करना भी कठिन हो, साथ ही आपको इसमें Special Characters का भी इस्तेमाल करना पड़ता है. यह Password 8 अंकों से ज्यादा का होना चाहिए.
Eg: अगर आपका नाम Sanjeev Yadav है तो आप इसमें:
- S को 5 लिख सकते हैं
- E को 3 और
- A को @
–> 5@nj33vy@d@v, इसके अतरिक्त एक कैपिटल Letter हम Y को रख सकते हैं जो हमे आम तौर पे याद रहेगा की पिछले नाम का पहले शब्द कैपिटल है. –> 5@nj33vY@d@v.
आप इस तरह का कठिन Password बना कर आपके अकाउंट को सुरक्षित बना सकते हैं. बाकी आपको बता दें कभी भी Password एसा नही रखना चाहिए जिसे Guess करना आसान हो, या किसी आपके प्रिय चाहने वाले का नाम हो.
- SBI Quick App क्या है, SBI Quick इस्तेमाल कैसे करें, फायदे
- Jar App क्या है, जार ऐप से पैसे कैसे कमाए, इस्तेमाल कैसे करें
- Solve No Accounts Mapped for This Username, सबसे आसान तरीका
YONO SBI Ke Fayde
1. | Yono App में आपको Easy एवं Secure बैंकिंग सेवाएं मिल जाती हैं. |
2. | इस App की मदद से आप Instant Money Transfer कर सकते हैं. |
3. | Yono SBI से बिल भुगतान करना बेहद आसान है. |
4. | आप Yono SBI App का इस्तेमाल Online Shopping के लिए भी कर सकते हैं. |
5. | Yono App से आपके आपके SBI खाते की स्थिति को Track कर सकते हैं. |
6. | इस App की मदद से आप क्रेडिट कार्ड, Loan इत्यादि जैसी सुविधाओं के लिए Apply कर सकते हैं. |
Yono SBI Me Statement Kaise Nikale
Yono से Statement निकालने के लिए आपको इस ऐप के होम स्क्रीन पर अकाउंट सेक्शन में जाना होगा वहां से आपको आपका अकाउंट सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आप आपका मिनी स्टेटमेंट अथवा स्टेटमेंट देख सकते हैं.
Yono SBI Istemal Kaise Kare
Yono SBI इस्तेमाल करने से पहले आपको बता दे कि आप यह सिर्फ और सिर्फ प्ले स्टोर से डाउनलोड करें अथवा आपका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है या किसी प्रकार का Keylogger आपके बैंकिंग सर्विसेस की Sensitive जानकारियां चुरा कर आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
SBI योनो एप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए कम से कम आपके फोन में एंड्रॉयड वर्जन 6.0 या उसके ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध होना चाहिए, आपकी उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए.
Yono App Open करते से आपको 3 Section देखने को जाते हैं:
- Login
- View Balance
- Quick Pay
Login: इस सेक्शन में आप आपके Mpin या नेट Banking की Id का इस्तेमाल कर App में लॉग इन कर सकते हैं और इस App में मिलने वाली सुविधाओं का पूरा फायदा उठा सकते हैं.
View Balance: इस सेक्शन में आप आपका Mpin डाल कर Quick Balance देख सकते हैं.
यह Feature तब फायदेमंद है जब आपको सिर्फ आपका बैंक बैलेंस Check करना है की आपके खाते में कितने पैसे हैं. तो बिना पूरा App खोले आप बस आपका बैंक बैलेंस यहाँ से देख सकते ह
Quick Pay: इस सेक्शन से आप किसी को भी बड़ी आसानी से उसका QR Code स्कैन कर Pay कर सकते हैं. आप इस सुविधा का इस्तेमाल Beneficiary के Contact, QR Code, उसके UPI ID अथवा उसके बैंक अकाउंट में भी भेज सकते हैं.
इन सभी के अतरिक्त इस App में आप लॉग इन करने के बाद ढेरों Online Banking की सुविधा उठा सकते हैं.
- Kissht App क्या है, किश्त ऐप से लोन कैसे लें, 2 Min में Loan
- CRED App क्या है, CRED से Credit Card का Payment कैसे करें
- SBI YONO Lite क्या है, YONO Lite App में Registration कैसे करें
YONO App Download Kaise Kare
आप YONO App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके आप YONO App डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और YONO टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Yono SBI: Banking & Lifestyle App आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Yono App Install भी हो जाता है.
- PayTm पर Account कैसे बनाए, PayTm से UPI Payment कैसे करें
- UPI क्या है, यूपीआई कैसे काम करता है, ID कैसे बनाएं, MPIN
App Name: | YONO SBI: Banking & Lifestyle |
App Size: | 67 MB |
Developer: | State Bank of India |
Release Date: | 04-Dec-2017 |
- ATM से Mobile Number कैसे Change करें, SBI ATM में नo. बदलें
- Payu क्या है, PayU Money पर Account कैसे बनाएं, पैसे निकाले
- BillDesk क्या है, BillDesk इस्तेमाल कैसे करें, Account कैसे बनाए
YONO Par Account Kaise Banaye
Yono Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले SBI बैंक में अकाउंट खोलना होगा इसके बाद ही आप आपका Yono अकाउंट एक्टिवेट कर पाएंगे.
- SBI Net Banking कैसे चालू करें, SBI Online Account Activate करें
- CIF Number क्या होता है, SBI CIF Number कैसे पता करें, 5ways
- ATM Card का PIN Change कैसे करें, SBI ATM PIN Change कैसे करें
YONO Transaction Limit Per Day
Yono App से आप किस तरह का पेमेंट करते हैं ये लिमिट उसपर निर्भर करता है. अगर आप UPI Payment करते हैं तो आपको Daily Limit मात्र ₹25,000 की मिलती है और अगर आप NEFT या RTGS करते हैं तो यह लिमिट ₹2,00,000 से ज्यादा की हो जाती है.
SBI Account का Toll Free Helpline Number है: 1800 11 1101.
इसके आलावा अधिक जानकारी के लिए आप Yono App के Get in Touch सेक्शन में जा कर अन्य Banking सुविधाओं के लिए अन्य Toll Free नंबर पा सकते हैं.
Yono App की Quick ट्रान्सफर लिमिट 10,000 से 25,000 तक की है.
Yono से Cash निकलने के, कोई ऐसे एक्स्ट्रा Charges नही हैं, पर इसकी मिनिमम लिमिट 500/- है.
Yono से Password Reset करने के लिए आपको Forgot Password Option का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक Reset लिंक भेजी जाती है जिसका इस्तेमाल कर आप आपका Password बदल सकते हैं.
आप आपका Yono Account Delete करना चाहते हैं तो आपको S Bi बैंक से आपका अकाउंट बंद करवाना होगा अथवा Yono Access De -Register करवाना होगा.
Yono SBI एक Online प्लेटफार्म है SBI बैंक की Banking सुविधाओं को घर बैठे लुफ्त उठाने का.
आशा करते हैं आपको YONO SBI Kya Hai और YONO SBI Me Password Kaise Banaye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (1)
Yono ko usearname kaise banaiya