Zoom App क्या है, ज़ूम ऐप से पैसे कैसे कमाए, 10 आसान तरीके,2024

| | 14 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Zoom App Kya Hai और Zoom App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Zoom App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि:Zoom App Se Kya Hota Hai, जूम एप डाउनलोड कैसे करें, Zoom App Kaise Use Karte Hai, Zoom App Sign up Kaise Kare, Zoom App Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Zoom App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Zoom App Kya Hai

Zoom App एक Online वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल कर कई सारे लोग एक ग्रुप बनाकर Online Meeting कर सकते हैं, Online Classes कर सकते हैं, किसी तरह का Online Seminar Attend कर सकते हैं, कई सारे लोगों के साथ Video Calling करके बातें कर सकते हैं इत्यादि.

इसमें आपको Meeting Chatting से जुड़ी कई सारी सुविधाएँ मिल जाती हैं. जैसे कि: White Board, Personal/ Group Messages, Screen Sharing, Admin Permissions इत्यादि. इस App का इस्तेमाल करके आप आपसे दूर रहने वाले दोस्तों के साथ Informal Meet रख सकते हैं.

आप यहाँ पर ढेरों Emoji, Stickers Reactions इत्यादि भेज सकते हैं. इसके साथ अप यहाँ पर Group Study कर सकते हैं, लोगों को Stories सुना सकते हैं, Consultations Classes ले सकते हैं इत्यादि.

Zoom App Se Paise Kaise Kamaye

1.Zoom App Par Online Tution Se Paise Kamaye
2.Zoom App Par Counselling Se Paise Kamaye
3.Virtual Events Organize Karke Paise Kamaye
4.Webinar Classes Se Paise Kamaye
5.Online Yoga Sikha Kar Paise Kamaye
6.Online Skills Sikhakar Paise Kamaye
7.Paid Workshop Se Paise Kamaye
8.Zoom App Par Network Marketing Se Paise Kamaye
9.Zoom App Se Leads Generate Karke Paise Kamaye
10.Expert Advise Dekar Paise Kamaye
1. Zoom App Par Online Tution Se Paise Kamaye 

Zoom App पर पैसा कमाने के लिए Online Tution सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है. आप किसी भी विशेष के छात्रों को One-To-One या ग्रुप ट्यूशन से पैसे कमा सकते हैं.

2. Zoom App Par Counselling Se Paise Kamaye

आप Zoom  App पर Counselling Services प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि: Business Strategy, मार्केटिंग, Human Resource, Depression इत्यादि. आप अपने घर पर आराम से ग्राहकों को व्यक्तिगत सलाह और सिफारिशें देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

3. Virtual Events Organize Karke Paise Kamaye

Zoom App पर आप Conferences, Workshops, Seminars इत्यादि के Virtual Events Host करके पैसे कमा सकते हैं.

4. Webinar Classes Se Paise Kamaye

Zoom पर आप पैसा कमाने के लिए Webinar करना एक लोकप्रिय तरीका है. आप आपके विशेष क्षेत्र के ज्ञान से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

5. Online Yoga Sikha Kar Paise Kamaye

आप लोगों को Fitness Classes देकर पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको दुनिया में कहीं से भी ग्राहकों के साथ जुड़कर Exercise Program का नेतृत्व करना उन लोगों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है.

6. Online Skills Sikhakar Paise Kamaye

आप Zoom App पर आप किसी भी Skills को Online माध्यम से सिखाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि: खाना बनाना, पेंटिंग, यंत्र बजाना इत्यादि.

7. Paid Workshop Se Paise Kamaye

Zoom App पर आप 1- 2 घंटे के Paid Workshops करके पैसे कमा सकते हैं. आप यहाँ पर किसी एक विषय के बारे में पढ़ा सकते हैं, अपने छात्रों के साथ बातचीत कर सकते हैं, Event Brite, Facebook Events, LinkedIn इत्यादि सिखा सकते हैं.

8. Zoom App Par Network Marketing Se Paise Kamaye

Zoom App पर आप Network Marketing करके पैसे कमा सकते हैं. आप Zoom का उपयोग अपने Business को बढ़ाने के लिए और मांसिक कमीशन को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.

9. Zoom App Se Leads Generate Karke Paise Kamaye

Zoom App का उपयोग करके आप Leads Generate कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमाए सकते हैं. इसके लिए आपको प्रतिदिन आपकी Meeting का Link लाखों लोगों के साथ Share करना होगा. इसके बाद आपके काम को करने के लिए लोगों को Conveince करना होता है.

जैसे जैसे आपके Business से लोग जुड़ते है, वैसे आपकी Team बढ़ती जाती है और आप पैसे कमा सकते हैं. 

10. Expert Advise Dekar Paise Kamaye

आप Zoom App पर लोगों को Expert Advises देकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले किसी एक Field मै Successfull होना होगा. इसके बाद जैसे जैसे आपका नाम होता है, तो आपसे लोग परामर्श लेने के लिए Pay करने तक को रेडी रहते हैं.

इन सब का फायदा उठाकर आप लोगों को Private Advices दे सकते हैं और अच्छे पैसे दे सकते हैं.  

Note: आप Zoom App में अपनी Audience को जितना ज़्यादा Engage रखते हैं, आप उतने ज़्यादा Users को आपकी Meeting Attend करने के लिए Attract कर सकते हैं. इसके बाद आप ज़्यादा Customers से ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

Zoom Me Account Kaise Banaye

इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको यहां पर तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं:

  • Sign up 
  • Sign In
  • Join Meeting

Sign Up: इस सेक्शन का इस्तेमाल करके आप यहां पर आपका नया अकाउंट बना सकते हैं. Zoom App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी, एक एक्टिव मोबाइल नंबर या फेसबुक अकाउंट होना अनिवार्य है. इनकी मदद से आप इस App में SignUp कर सकते हैं.

Sign In: इस सेक्शन का इस्तेमाल करके आप यहां पर Direct Login कर सकते हैं.

Join Meeting: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर बिना कोई ID बनाए Direct Meetings Join कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसमें उस मीटिंग की ID एवं Password डालना होता है. इसके बाद आप उस Meeting से Join कर सकते हैं.

Zoom App Istemal Kaise Kare

Zoom App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आप यह एप्लीकेशन आपके स्मार्ट फोन में तब ही इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 से ऊपर होगा. यहां पर मीटिंग Host करने के लिए लॉगिन करना अनिवार्य है. इस App में आपको कई सारे Setions देखने को मिल जाते हैं.

  • Meet & Chat
  • Meetings
  • Contacts
  • More
  • New Meeting
  • Join
  • Schedule
  • Screen Share

Meet & Chat: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का मेन होमस्क्रीन है. यहां पर आप मीटिंग Host कर सकते हैं, किसी अन्य मीटिंग में Join हो सकते हैं, अगर Future में कोई मीटिंग रखना है तो आप उसे Schedule कर सकते हैं इत्यादि.

Meetings: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके Scheduled मीटिंगस की जानकारी ले सकते हैं. अगर आपने कोई भी मीटिंग Schedule नहीं किया है तो आप यहां New मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं इसके अलावा आप यहाँ आपके दोस्तों को Add करके उनसे बातें कर सकते हैं.

Contacts: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर आपके Contacts में Zoom App Users की जानकारी ले सकते हैं.

आप यहां पर उनसे डायरेक्ट कॉल एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं, साथ ही इस कॉन्फ्रेंसिंग की लिंक बाकियों से शेयर करके उन्हें भी आपके साथ जोड़ सकते हैं.

More: यह सेक्शन का इस्तेमाल कर आप यहां पर आपका प्रोफाइल अपडेट एवं Modify कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन के बारे में जान सकते हैं, आपके द्वारा Host की गई मीटिंग, चैट, स्क्रीन शेयर की सेटिंग एवं प्राइवेसी देख एवं बदल सकते हैं.

Zoom App Download Kaise Kare

आप Zoom App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स को Follow करके आप Zoom App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप सर्च बार पर क्लिक करें और Zoom टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Zoom Cloud Meetings App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Zoom App Install हो जाता है.
App Name:Zoom – One Platform to Connect
App Size:111 MB
Developer:zoom.us
Release Date:24-Jan-2013

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Zoom App Kya Hai और Zoom App Se Paise Kaise Kamaye, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *