WordPress Current Year Shortcode कैसे बनाए, Year Add करें,2024

| | 5 Minutes Read

एक Research के अनुसार जब भी हम Search Results देखते हैं, तो हमारा Focus उन Titles पर ज़्यादा जाता है, जिनमें Numbers Include होते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि Human Brain को Numbers ज्यादा Attract करते हैं. अगर आप भी आपके Blog Titles में Dynamic Current Year Add करने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं, तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Title Me Dynamic Current Year Add Kaise Kare और WordPress Current Year Shortcode Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी.

WordPress Current Year Shortcode Kaise Banaye

Word Press Post Title में Dynamic Current Year Add करने लिए आपको नीचे दिए Code को Copy करके अपने Blog Theme के Functions.php File में सबसे नीचे Paste करना है. फिर Update File पर Click करके New Changes को Save करना है.

//Shortcode to display the current year in WordPress Post titles
add_filter( 'the_title', 'do_shortcode' );
add_shortcode( 'year' , 'current_year' );
function current_year() 
{
    $year = date("Y");
    return "$year";
}

इस code की first line से आप से आपकी WordPress theme में filter हो जायेगा जिसकी वजह से अब आप WordPress post title में shortcodes को use कर सकते हो और बाकी की code से एक [year] shortcode create होगा जिसे आप अपने blog में कहीं भी use कर सकते हो.

add shortcode in post titles

अब आप Word Press Post Editor में Post Titles लिखते समय जिस Place पर Current Year Add चाहते हैं, उस जगह पर [year] Shortcode Add कर दें और Post Publish कर दें. इसके बाद यह Year Automatically Change होता रहता है.

WordPress Post Titles Me Current Year Auto Add Kaise Kare

Title Me Dynamic Year Add Kaise Kare

अगर आप फालतू की मेहनत से बचना चाहते हैं और अपनी Posts को Year के According Update रखना चाहते हैं, तो Post Titles में Dynamic Year Add करना का Best Method यही है. इसके लिए आपको कोई Extra Plugin भी Install करने की जरूरत नही है.

आशा करते हैं आपको Title Me Dynamic Current Year Add Kaise Kare और WordPress Current Year Shortcode Kaise Banaye पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (15)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *