WordPress Emoji Disable कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi

आज हम सीखेंगे की कैसे आप Word Press Emoji Disable Kaise Kare में Smileys / Emojis को अपनी Blog Posts में Use कर सकते हो और अगर आप Emoji को Use नही करते हो तो कैसे आप इसे अपने Word Press Blog में Disable करके अपने Blog की Loading Speed को Fast कर सकते है. Word Press Tutorial in Hindi
आपको ये सुनकर अजीब लगेगा की जब मैं ये Post लिखना शुरू कर रहा था तो इस Post का Title था “Word Press में Smileys / Emojis कैसे Disable करते है?”, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ की मैंने बहुत ही कम Blogs पर Emoji का Use होते हुए देखा है.
कहीं ऐसा तो नही है की बहुत से Bloggers Brothers Word Press के इस Built-In Feature के बारे में जानते ही न हो और इसलिए वो Emoji को अपनी Blog Posts में Use नही करते हैं और फिर इसलिए मैंने इस Post का Title Change करके ये कर दिया Word Press में Smileys / Emojis कैसे Use या Disable करते है?
यानी हम पहले सीखेंगे की कैसे आप अपने Word Press Blog में Emojis को Use करके अपनी Posts को More Interesting और User Friendly बना सकते हो और फिर उसके बाद सीखेंगे की क्यों और कैसे आप Word Press में Emoji को Disable कर सकते हो.
Table of Contents
Emoji Ka Matlab Kya Hota Hai
Emojis का Use सबसे पहले Japan में शुरू हुआ इसलिए शायद आपने देखा हो की ज्यादातर Emojis Japanese Culture के अनुसार Designed होते है. Emoji एक Japanese Word है जिसका मतलब होता है E – Picture और Moji – Character यानी ऐसी Picture जो किसी Word को Describe करे.
हम अपने Emotions या किसी भी बात को बड़े-बड़े Sentence और Words में लिखने की जगह हम एक या दो Emoji Symbols की Help बहुत आसानी से Express कर कर सकते है और इसी वजह से आज सभी Sites और Apps पर Emojis का Use बहुत Popular है.
Emojis को हम Smileys, Smilies या Emoticons भी कहते है और आज Emojis एक बहुत ही Popular और Cool तरीका है अपनी Feelings और Emotions को Express करने का.
- Read: WordPress Ping List Se Blog New Post Fast Index Kaise Kare [Updated]
- Read: First Time Commenters Ko Thank You Page Par Redirect Kaise Kare?
- Read: phpMyAdmin Se WordPress Admin Password Reset Kaise Kare?
Emoji Ka Use Kaise Kare
जैसा की मैंने आपको बताया की अब लगभग सभी Sites और Apps में Emoji Support होता है ऐसे ही Word Press में भी Emoji का Built-In Support है यानी आप बिना किसी Plugin और Custom Code के Word Press में Emoji Use कर सकते हो.
Word Press by Default More than Twenty Emoticons (emoji) आपको Offer करता है जिन्हें आप अपनी Posts, Pages और Comments में Use कर सकते हो, लेकिन उन्हें Use करने के लिए आपको उन Smilies का Text Code पता होना चाइये.
मैंने नीचें Emojis और उनके Code की List दी है. इस List में दिए Text Code को किसी भी Posts, Pages या Comments में Type करके आप Emoji को Word Press में Use कर सकते हो. Word Press Automatically Emojis Code को Smilies में Change कर देगा.

अगर आप ऊपर दिए गये Emojis के अलावा और भी Emojis को Use करना चाहते हो तो आप I Emoji.Com पर जाकर किसी भी Emoji पर Click करें और उसके Code को Copy करके अपने Word Press Posts, Pages या Comments में Paste कर दें.
- Iamo Bazaar App क्या है – Iamo App कैसे use करे
- Ms Word Shortcut Keys in Hindi, A to Z List, Undo, Save
WordPress Tutorial in Hindi

WordPress Emoji Disable Kaise Kare
Word Press 4.2 Update में Emoji Support Add कर दिया गया लेकिन इसके साथ ही एक Javascript File wp-emoji-release.min.js?ver=4.3.1 को भी Header में Include कर दिया गया और इसी File के वजह से Page Load होते वक्त एक Extra Http Request Send होती है जिसकी वजह से आपकी Site की Speed पर भी फर्क पड़ता है.

अगर आप कभी भी Emojis /smileys को Use नही करते हो तो इस Emojis Javascript File को Disable करके आप एक Http Request कम कर सकते हो और इससे आपकी Site की Loading Speed को Improve करने में हेल्प मिलेगी.
Word Press में Smileys / Emojis को Disable करने के लिए आपको बस नीचें दिए गये Code को Copy करके Functions.Php में Paste करना है और कुछ ही देर में आपकी Word Press Sites में से ये Extra Http Request Remove हो जायेगी.
remove_action( 'wp_head', 'print_emoji_detection_script', 7 );
remove_action( 'admin_print_scripts', 'print_emoji_detection_script' );
remove_action( 'wp_print_styles', 'print_emoji_styles' );
remove_action( 'admin_print_styles', 'print_emoji_styles' );

अगर आप Word Press में Emoji को Plugin की Help से Disable करना चाहते हो तो इसके लिए आप Disable Emoji Plugin को Install कर लीजिये. इसे Install करने के बाद कोई Settings नही करनी होती है.
- Read: Blog Posts Me Programming Code Snippets Ko Kaise Add Kare?
- Read: WordPress Posts Me Table of Contents Kaise Add Kare?
- Read: Robots.txt file kya hai Aur Ise Kaise Banate Hai?
आशा करता हूँ की आपको ये Emoji Ka Use Kaise Kare या WordPress Emoji Disable Kaise Kare का WordPress Tutorial in Hindi post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
Nice share brother maine ye code function.php me sabse niche paste kiya hai, q ki aapne bataya nhi tha ki kaha paste karna hai, sabse niche hi paste karna tha kya?
Website ki speed kaise badhaye, specially Newspaper theme ki?
Jab bhi aap kahin se bhi code copy karen fucntions.php file me sbse niche hi paste karen … bich me to kar nhi skte na…
WordPress Blog ki speed badane ke liye mere blog par speed search kijye … aur sabhi post ko follow kijiye …